Pakistan Border Violation: पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर नियंत्रण रेखा (LoC) का उल्लंघन किया है. 1 अप्रैल (बुधवार) को पाकिस्तान की सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में घुसपैठ की और भारतीय क्षेत्र में बारूदी सुरंग (माइन) विस्फोट किया. इसके बाद दोनों देशों के सैनिकों के बीच भारी गोलीबारी हुई, जिससे सीमा पर तनाव बढ़ गया. अधिकारियों ने इलाके में कड़ी चौकसी बरती है और स्थिति पर कड़ी नजर रखी है.

भारतीय सेना की कड़ी जवाबी कार्रवाई

भारतीय सेना के प्रवक्ता ने बताया कि 1 अप्रैल को पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पार करके घुसपैठ की, जिससे बारूदी सुरंग विस्फोट हुआ. इसके बाद पाकिस्तान की ओर से बिना किसी उकसावे के गोलीबारी शुरू कर दी गई और संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया. भारतीय सेना ने संयम के साथ लेकिन प्रभावी तरीके से जवाब दिया, जिससे स्थिति नियंत्रण में आ गई.

सीमा पर हालात पर नजर

भारतीय सेना के उच्च अधिकारी स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए हैं और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है. प्रवक्ता ने कहा, "भारतीय सेना नियंत्रण रेखा पर शांति बनाए रखने के लिए 2021 में हुए डीजीएसएमओ (Director General of Military Operations) समझौते के सिद्धांतों का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है."

मंगलवार को सेना ने शुरू किया तलाश अभियान

अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को शुरु किए गए तलाश अभियान सीमावर्ती जिले में सतर्कता बनाए रखने के उद्देश्य से मजबूत किए गए सुरक्षा उपायों का हिस्सा हैं. पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की इकाइयों की संयुक्त टीम ने इस अभियान को अंजाम दिया. जिन इलाकों में ये अभियान चलाए गए उनमें बेहरामगला-चत्रान सेलन, काला झूला, गुरसाई मस्तांद्रा जाबरी में नका नार जंगल और मनकोट के छजला-सीगी जैसे अंदरूनी और सीमावर्ती इलाके शामिल हैं.

तनावपूर्ण माहौल, सेना अलर्ट पर

इस गोलीबारी के बाद से LoC पर माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. सेना हर संभावित खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह सतर्क है और इलाके में कड़ी निगरानी रखी जा रही है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान को साफ संदेश दिया है कि किसी भी घुसपैठ या संघर्ष विराम उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

हथियार, ट्रेनिंग और लॉरेंस बिश्नोई कनेक्शन… वरिष्ठ पत्रकार ने बताई अतीक की हत्या की 54 दिनों की पूरी प्लानिंग