Waqf Amendment Bill in Parliament : पूरे देश में चर्चा के विषय वक्फ (संशोधन) बिल को आज यानी बुधवार (2 अप्रैल) को संसद में लोकसभा के पटल पर चर्चा और पारित करने के लिए लाया जाएगा, जिसके लेकर पूरा विपक्ष एकजुट हो गया है. सभी विपक्षी पार्टियों ने वक्फ (संशोधन) बिल को लेकर मंगलवार (1 अप्रैल) की शाम में एक बैठक की. इस बैठक के बाद पूरे विपक्ष ने सर्वसम्मति से लोकसभा में इस बिल पर चर्चा करने और संसद में इसके विरुद्ध वोट करने का फैसला लिया.

RSP के एनके प्रेमचंद्रन ने एनडीटीवी से कहा, “विपक्षी की सभी पार्टी के सदस्यों ने यह फैसला किया है कि वह संसद में इस बिल को लेकर होने वाली चर्चा में सक्रिय रूप से भाग लेंगे और इस बिल के संसद में इस बिल के खिलाफ एक मजबूत विपक्ष के तौर पर मौजूद रहेंगे.”

उन्होंने कहा कि पूरा विपक्ष हर स्तर पर इस बिल के खिलाफ खड़ा रहा है. आज संसद से कोई वॉकआउट, प्रदर्शन और चर्चा के दौरान किसी तरह का व्यवधान नहीं होगा. हम इस बिल के सभी कमियों को संसद में उजागर करेंगे और यह एक बेहद अकादमिक चर्चा होगी.”

कांग्रेस के सीनियर नेता ने दिया बयान

कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा, “इंडिया गठबंधन के साथ-साथ हम सभी समान विचारधारा वाली पार्टिंयों से अनुरोध कर रहे हैं, क्योंकि बिल संविधान का स्पष्ट तौर पर उल्लंघन है.”

संसद में बहस के लिए दिया गया समय

पूरे भारत में वक्फ बोर्ड की संपत्तियों के मैनेजमेंट और एडमिनिस्ट्रेशन में सुधार को लेकर तैयार किया गया यह बिल आज लोकसभा में चर्चा और पारित करने के लिए लाया जाने वाला है. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में इस बिल पर बहस के लिए 8 घंटे का समय आवंटित किया है. हालांकि, विपक्ष इस बिल पर बहस के लिए 10 घंटे के समय की मांग की है. पूरे विपक्षी दल ने इस बिल को असंवैधानिक कहते हुए इसकी निंदा की है.