Jammu Kashmir News: पाकिस्तान ने एक बार फिर नियंत्रण रेखा (LoC) पर संघर्षविराम के नियमों का उल्लंघन किया और बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की. बीती रात को पाकिस्तान की सेना ने जम्मू-कश्मीर के नौशेरा, सुंदरबनी और अख्नूर सेक्टरों में स्थित भारतीय चौकियों को निशाना बनाते हुए छोटे हथियारों और ऑटोमैटिक राइफलों से फायरिंग शुरू की. भारतीय सुना ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया. बता दें कि इस तरह की घटनाएं नियंत्रण रेखा पर तनाव बढ़ा रही है. पिछले छह दिनों से पूरी एलओसी पर फायरिंग जारी है.
इससे पहले 27-28 अप्रैल की रात भी पाकिस्तान की सेना ने एक बार फिर से नियंत्रण रेखा के पार से गोलीबारी की. बिना किसी उकसावे के पाकिस्तान की सेना ने अब नियंत्रण रेखा के उस पार से कुपवाड़ा और पुंछ के सीमावर्ती इलाकों में फायरिंग की. भारतीय सेना ने जवाबी फायरिंग करते हुए पाकिस्तान को इस गोलीबारी का करारा जवाब दिया.
आतंकवादियों के खिलाफ हो रही कार्रवाई से घबराए पाकिस्तान ने लगातार नियंत्रण रेखा पर फायरिंग कर रही है. इससे पहले 26-27 अप्रैल की रात को पाकिस्तान की सैन्य चौकियों से तुतमारी गली और रामपुर सेक्टर के सामने के इलाकों में गोलीबारी की गई थी, जिसका सेना ने माकूल जवाब दिया था.
लगातार फायरिंग कर रहा है पाकिस्तान
सेना के मुताबिक, 27-28 अप्रैल की रात को, पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने कुपवाड़ा और पुंछ जिलों के अपोजिट क्षेत्रों में नियंत्रण रेखा के पार से बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी. भारतीय सैनिकों ने तुरंत और प्रभावी ढंग से इसका जवाब दिया. पाकिस्तान द्वारा नियंत्रण रेखा के पार से बिना किसी उकसावे के यह फायरिंग की जा रही है. अब तक की गई फायरिंग में छोटे हथियारों से गोलीबारी की गई है. जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने भी उचित छोटे हथियारों से गोलीबारी का प्रभावी ढंग से जवाब दिया.
पाकिस्तान की सेना पिछले चार-पांच दिनों से नियंत्रण रेखा के उस ओर से गोलीबारी कर रही है. भारतीय सेना ने हर बार इसका त्वरित व कड़ा जवाब दिया. गोलीबारी का यह सिलसिला पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद शुरू हुआ है. इस माहौल में रविवार को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. रक्षा मंत्री व जनरल अनिल चौहान की यह मुलाकात करीब 40 मिनट तक चली.
ये भी पढ़ें-