Pahalgam Terror Attack Live: कुछ बड़ा होने वाला है! PM आवास पर हाई लेवल मीटिंग, विदेश मंत्री एस जयशंकर और NSA अजीत डोभाल मौजूद

Pahalgam Terror Attack Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में बैक टू बैक हाई-लेवल मीटिंग की हैं. इस मीटिंग में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री भी शामिल रहे. यहां लाइव अपडेट पढ़ें.

एबीपी लाइव Last Updated: 30 Apr 2025 10:07 PM

बैकग्राउंड

Pahalgam Terror Attack Live: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पूरा देश आतंकवाद के आका पाकिस्तान पर कार्रवाई करने की मांग कर रहा है. भारत ने पाकिस्तान पर कार्रवाई करते हुए...More

Pahalgam Terror Attack Live: पाकिस्तान के डिप्टी पीएम इशाक डार की गीदड़भभकी

भारत के जवाबी हमले से लगातार पाकिस्तान डरा हुआ है. वहां के डिप्टी पीएम इशाक डार की गीदड़भभकी ने कहा, "पाकिस्तान युद्ध की पहल नहीं करेगा, लेकिन अगर हमला हुआ तो वो दोगुनी ताकत से जवाब देगा. हम पहलगाम हमले की निंदा करते हैं और पाकिस्तान युद्ध की पहल नहीं करेगा." उन्होंने कहा, घटना (पहलगाम आतंकी हमला) के बाद पिछले कुछ दिनों में विश्व के नेता बोलते रहे हैं, जो संयम बरतने का अनुरोध कर रहे हैं. हम किसी भी आक्रामक कदम का सहारा लेने वाले पहले व्यक्ति नहीं होंगे. हालांकि भारत की ओर से किसी भी आक्रामक कदम का हम बहुत मजबूती से जवाब देंगे.”