Pahalgam Terror Attack Live: कुछ बड़ा होने वाला है! PM आवास पर हाई लेवल मीटिंग, विदेश मंत्री एस जयशंकर और NSA अजीत डोभाल मौजूद
Pahalgam Terror Attack Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में बैक टू बैक हाई-लेवल मीटिंग की हैं. इस मीटिंग में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री भी शामिल रहे. यहां लाइव अपडेट पढ़ें.
बैकग्राउंड
Pahalgam Terror Attack Live: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पूरा देश आतंकवाद के आका पाकिस्तान पर कार्रवाई करने की मांग कर रहा है. भारत ने पाकिस्तान पर कार्रवाई करते हुए...More
भारत के जवाबी हमले से लगातार पाकिस्तान डरा हुआ है. वहां के डिप्टी पीएम इशाक डार की गीदड़भभकी ने कहा, "पाकिस्तान युद्ध की पहल नहीं करेगा, लेकिन अगर हमला हुआ तो वो दोगुनी ताकत से जवाब देगा. हम पहलगाम हमले की निंदा करते हैं और पाकिस्तान युद्ध की पहल नहीं करेगा." उन्होंने कहा, घटना (पहलगाम आतंकी हमला) के बाद पिछले कुछ दिनों में विश्व के नेता बोलते रहे हैं, जो संयम बरतने का अनुरोध कर रहे हैं. हम किसी भी आक्रामक कदम का सहारा लेने वाले पहले व्यक्ति नहीं होंगे. हालांकि भारत की ओर से किसी भी आक्रामक कदम का हम बहुत मजबूती से जवाब देंगे.”
केंद्रीय मंत्री अमित शाह और जल शक्ति मंत्री सीआर पाटील के बीच करीब एक घंटे तक बैठक हुई. सूत्रों के मुताबिक, बैठक में सिंधु जल समझौता को लेकर जो भारत सरकार ने फैसला किया है उस पर कैसे अमल किया जा रहा है और क्या कदम अब तक उठाए गए हैं. इस बारे में चर्चा हुई.
पीएम आवास पर हाई लेवल मीटिंग हो रही है. इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी मौजूद हैं.
22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीमें जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बैसरन घाटी से रवाना हुईं.
सिंधु जल संधि को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज रात 8 बजे अपने आवास पर बैठक बुलाई है. भारत के एक्शन ने इस समय पाकिस्तान में खौफ का माहौल है.
सूत्रों के मुताबिक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अगले महीने रूस की विक्टरी डे परेड में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. इससे पहले क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 मई को मास्को में विजय दिवस परेड में शामिल नहीं होंगे.
तनाव के बीच पाकिस्तान का शेयर बाजार धड़ाम से गिरा. आज पाकिस्तान का शेयर बाजार में 3,790 पॉइंट्स की गिरावट दर्ज की गई.
भारत और पाकिस्तान के बीच रोज तनाव बढ़ता ही जा रहा है. भारत के एक्शन से पाकिस्तान पूरी तरह से डरा हुआ है. इस बीच पाकिस्तान ने एक नया नोटम जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि लाहौर और इस्लामाबाद के बीच एयर ट्रैफिक रूट पहले की तरह प्रतिबंधित रहने की संभावना है. क्योंकि पाकिस्तानी एयरफोर्स यहां सैन्य अभ्यास कर रहा है.
रूसी समाचार एजेंसी TASS के अनुसार, क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 मई को मास्को में विजय दिवस परेड में शामिल नहीं होंगे.
इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के 22 सदस्य भारत लौट आए हैं. इसमें तीन राजनयिक शामिल हैं. बुधवार को वे सभी वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत आए हैं. पहले चरण में, एक भारतीय राजनयिक और आठ कर्मचारी, साथ ही दो परिवार के सदस्य, मंगलवार को वाघा के रास्ते भारत में प्रवेश कर गए.
पाकिस्तानी एडवाइजर ने अपने सपोर्ट स्टाफ के साथ देश छोड़ दिया है. उन्हें भारत छोड़ने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया था. सूत्रों ने पुष्टि की है कि वे भारत छोड़कर चले गए हैं.
कैबिनेट की मीटिंग के बाद राजनाथ सिंह और अमित शाह पीएम आवास से निकले. वरिष्ठ नेताओं ने प्रधानमंत्री के साथ की करीब 45 मिनट तक बैठक की है. इस बैठक में जेपी नड्डा और एस जयशंकर भी शामिल थे. पार्टी के चार वरिष्ठ नेताओं के बीच कैबिनेट के बाद भी हुई एक बड़ी बैठक हुई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक पूरी हो गई है. केंद्रीय कैबिनेट की दोपहर 3 बजे ब्रीफिंग होगी. पीएम मोदी ने बैठक के बाद सभी से अलग-अलग भी बात की. पीएम मोदी ने इससे पहले सीसीएस, सीसीपीए और सीसीईए की मीटिंग में भी हिस्सा लिया था.
सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड में बदलाव किया है. पूर्व रॉ प्रमुख आलोक जोशी को इसका अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. पूर्व पश्चिमी वायु कमांडर एयर मार्शल पीएम सिन्हा, पूर्व दक्षिणी सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एके सिंह और रियर एडमिरल मॉन्टी खन्ना सैन्य सेवाओं से सेवानिवृत्त अधिकारी हैं. राजीव रंजन वर्मा और मनमोहन सिंह भारतीय पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त दो सदस्य हैं. बी वेंकटेश वर्मा सात सदस्यीय बोर्ड में सेवानिवृत्त विदेश सेवा अधिकारी हैं.
भारत की तैयारियों से पाकिस्तान दहशत में है. पाकिस्तानी मीडिया में खबर चल रही है कि जम्मू कश्मीर में एलओसी के पास चार राफेल विमानों ने पेट्रोलिंग की है.
विमानों की पेट्रोलिंग से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है.
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, ''जो पाकिस्तान से पीड़ित है और पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हैं अगर वे हमारे यहां हैं तो उनकी स्थिति को समझा जाएगा. केंद्र से हमने इस पर मार्गदर्शन मांगा था और केंद्र का इस संबंध में निर्देश भी आ गया है. उन लोगों की चिंता करके आगे बढ़ा जाएगा.''
जम्मू कश्मीर सरकार ने होटल के मालिकों और ट्रेवल कंपनियों को बुकिंग कैंसिल करने के लिए चार्ज न लेने का आदेश दिया है. अगर कोई पर्यटक जम्मू कश्मीर के किसी होटल की बुकिंग कैंसिल करता है तो उससे कैंसिलेशन चार्ज नहीं लिया जाएगा.
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बड़ी जानकारी सामने आयी है. एनआईए की टीम आज फिर से एक बार हमले वाली जगह पहुंचेगी और इसकी थ्रीडी मैपिंग भी होगी. हमले के वक्त बैसरन घाटी में करीब 400 लोग मौजूद थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना को खुली छूट दे दी है. उन्होंने रक्षा मंत्री, एनएसए, सीडीएस और तीनों सेना प्रमुखों के साथ हाई-लेवल मीटिंग में कहा है कि टारगेट, टाइम और कार्रवाई का तरीका सेना तय करे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में तीन बैठकें खत्म हो चुकी हैं. पीएम मोदी ने सीसीएस, सीसीपीए और सीसीईए की बैठक में हिस्सा लिया. अब कैबिनेट की चल रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कुल चार मीटिंग करेंगे. अभी सीसीएस की बैठक चल रही है. इसके बाद सीसीपीए की मीटिंग होगी. इसमें पीएम मोदी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा शामिल होंगी. दिन की तीसरी मीटिंग सीसीईए की होगी. इसके बाद फुल कैबिनेट मीटिंग होगी.
प्रधानमंत्री आवास पर सीसीएस की बैठक शुरू हो गई है. इसमें पीएम मोदी के साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और एस जयशंकर हिस्सा ले रहे हैं.
प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आज चार बड़ी बैठकें होंगी. प्रधानमंत्री मोदी के आवास पर थोड़ी ही देर में सीसीएस की बैठक शुरू होगा. इसके बाद आर्थिक, राजनीतिक मामलों की बैठक होगी. इस बैठक में कई अहम फैसले किए जा सकते हैं.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर विपक्ष द्वारा संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग के मामले पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, "हमें पत्र मिला है, अब इस पर विचार किया जाएगा."
भारतीय मूल के ब्रिटिश पॉलिटिशियन लॉर्ड मेघनाद देसाई ने कहा कि कश्मीर मुद्दे को हल करने का एकमात्र तरीका पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) पर कब्जा करना है. ANI से बात करते हुए उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि कश्मीर समस्या को हल करने का एकमात्र तरीका यह है कि भारत जाए और इसे (पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर) पर कब्जा कर ले. हमारे पास राजा का विलय पत्र है. इसलिए यह हमारा है."
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि पहलगाम की घटना बहुत चौंकाने वाली थी. यह अब तक की सबसे चौंकाने वाली घटनाओं में से एक है. वास्तव में, यह कश्मीर विवाद की अंतिम सीमा है. मुझे उम्मीद है कि भारत सरकार वास्तव में इस पर बहुत सख्त प्रतिक्रिया देगी और यह स्पष्ट कर देगी कि अगर ऐसा ही चलता रहा, तो भारत को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर कब्जा करना होगा."
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूनाइटेड नेशन के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से फोन पर बात की. जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि भारत इस बात के लिए संकल्पबद्ध है कि इस हमले के अपराधियों, योजनाकारों और समर्थकों को न्याय के कटघरे में लाया जाए.
फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि हमने हमेशा कहा है कि आतंकवाद हमें कबूल नहीं है. आतंकवाद हम सबको खत्म कर रहा है. उन्होंने कहा, "पाकिस्तान ने कहा कि उन्होंने मुंबई पर हमला नहीं था, लेकिन यह साबित हुआ कि उन्होंने ही किया था. उरी पर हमला उन्होंने ही किया था... कारगिल में उन्होंने युद्ध शुरू किया था तो वे राष्ट्रपति क्लिंटन के पास भागे... कुछ लोगों ने स्वीकार किया कि उन्होंने ही युद्ध को भड़काया था इसलिए, अब समय आ गया है. अगर आप (पाकिस्तान) दोस्ती करना चाहते हैं तो इसे (आतंकवाद) खत्म करना होगा."
पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान का नाम आने के बाद देश में हलचल तेज है. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने आज प्रधानमंत्री आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर पीएम मोदी से मुलाकात की. वो अभी-अभी वहां से निकले हैं.
बांदीपुरा पुलिस और सुरक्षा बलों ने हाजिन में लश्कर के तीन ओजीडब्ल्यू को गिरफ्तार किया, उनके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया.
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अपना विवादित ट्वीट डिलीट कर दिया. पीएम मोदी पर किए गए ट्वीट को लेकर बीजेपी आज सुबह से ही कांग्रेस पर हमलावर थी.
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, "अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने घोषणा की है कि उसकी कार्यकारी बोर्ड की बैठक 9 मई 2025 को आयोजित होगी, जिसमें Resilience and Sustainability Facility के तहत पाकिस्तान को 13,000 लाख डॉलर के नये कर्ज के अनुरोध पर विचार किया जाएगा. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अपेक्षा करती है कि भारत, IMF की ओर से पाकिस्तान के लिए प्रस्तावित इस सहायता का दृढ़ता से विरोध करेगा."
रक्षा मंत्री और तीनों के साथ पीएम मोदी की बैठक खत्म हो गई है. इस हाई लेवल मीटिंग के बाद गृह मंत्री अमित शाह पीएम मोदी से मिलने पहुंचे हैं.
पीएम मोदी के आवास पर हाई लेवल मीटिंग खत्म हो चुकी है. सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी ने सेना को खुली छूट दे दी है. पीएम मोदी ने कहा, आतंकवाद का करारा जवाब देंगे. अटैक का टारगेट और समय सेना तय करे."
पहलगाम आतंकवादी हमले पर AAP सांसद और पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कहा, "यह हमला बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और हम सभी को आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा कि कोई हमारे देश में घुसकर हमारे लोगों को मार डाले और हम चुप रहें."
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह प्रधानमंत्री आवास 7 लोक कल्याण मार्ग से रवाना हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शाम यहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजीत डोभाल, सीडीएस और सभी सशस्त्र बलों के प्रमुखों के साथ बैठक की अध्यक्षता की.
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर विपक्ष द्वारा संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "जब देश पर इतना बड़ा आतंकी हमला हुआ है तो सरकार और विपक्ष एक साथ है. हम पूरी तरह से सरकार का समर्थन कर रहे हैं, सरकार जो भी कार्रवाई करती है हम उनके साथ हैं. ऐसे में हम चाहते हैं और हमारे नेताओं ने जो पत्र लिखा है वो बिल्कुल ठीक लिखा है कि संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए. जिससे संदेश जाए कि आतंकवाद के खिलाफ सरकार और विपक्ष एक साथ खड़ी है. हम अपने दुश्मानों को नाकों चने चबवाएंगे."
पहलगाम आतंकी हमले पर सीपीआई (एमपी) विधायक एमवाई तारिगामी ने कहा, "जिम्मेदार लोगों की पहचान कर कानून के तहत कार्रवाई करना सही है. अगर उनके रिश्तेदारों के खिलाफ भी कानून के तहत कार्रवाई की जाती है, तब भी ठीक है, लेकिन जिस तरह से कई गिरफ्तारियां हो रही हैं, उससे ऐसा लगता है कि कार्रवाई गुस्से में की जा रही है, जबकि कोई भी कार्रवाई अनुभव के आधार पर की जानी चाहिए."
केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा, "पूरी दुनिया और देश जाति, धर्म और क्षेत्र से ऊपर उठकर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद की निंदा कर रहा है. भारत सरकार इस मामले में गंभीर है और राज्य सरकारें भी इसका समर्थन कर रही हैं."
पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री मोहम्मद इशाक डार ने कुवैत के विदेश मंत्री अब्दुल्ला अली अल-याह्या से फोन पर बात की. उन्होंने अपने समकक्ष को उभरते क्षेत्रीय हालात के बारे में जानकारी दी, जिसमें भारत का पाकिस्तान के खिलाफ निराधार प्रचार और अवैध एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया.
दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर बैठक हुई, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत तीनों सेनाओं के अध्यक्ष मौजूद थे. इस मीटिंग में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और सीडीएस भी शामिल हुए. इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई, जिसमें केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, सीमा सुरक्षा बल, असम राइफल्स और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के महानिदेशक, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और एसएसबीके वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.
जेकेएनसी सांसद आगा सैयद रूहुल्लाह मेहदी ने कहा, "भारत सरकार को मारे गए निर्दोष लोगों को न्याय सुनिश्चित करना चाहिए. अपराधियों, आतंकवादियों की तलाश की जानी चाहिए और उन्हें दंडित किया जाना चाहिए, लेकिन हमें किसी भी निर्दोष को प्रभावित नहीं होने देना चाहिए. अगर कोई निर्दोष प्रभावित होता है, तो यह न्याय के पूरे विचार को पराजित करता है."
जम्मू कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद्य ने कहा, "PoK को क्लेम करने का इससे बढ़िया समय नहीं हो सकता है. अभी पाकिस्तान के अंदर के जो हालात हैं ऐसे में उसका टूटना तय है. पाकिस्तान आर्मी की इतनी बुरी हालत है कि वो बलूचिस्तान में निकल ही नहीं सकते."
जम्मू कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद्य ने कहा, "PoK को क्लेम करने का इससे बढ़िया समय नहीं हो सकता है. अभी पाकिस्तान के अंदर के जो हालात हैं ऐसे में उसका टूटना तय है. पाकिस्तान आर्मी की इतनी बुरी हालत है कि वो बलूचिस्तान में निकल ही नहीं सकते."
जम्मू कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद्य ने कहा, "PoK को क्लेम करने का इससे बढ़िया समय नहीं हो सकता है. अभी पाकिस्तान के अंदर के जो हालात हैं ऐसे में उसका टूटना तय है. पाकिस्तान आर्मी की इतनी बुरी हालत है कि वो बलूचिस्तान में निकल ही नहीं सकते."
भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा, "ग्रीस के विदेश मंत्री जॉर्ज गेरापेट्राइटिस के साथ अच्छी बातचीत हुई. पहलगाम आतंकवादी हमले पर चर्चा हुई. सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ ग्रीस के दृढ़ विरोध का स्वागत है. हमारी रणनीतिक साझेदारी हमारे संबंधों की गहराई को दर्शाती है.
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ क्या कार्रवाई करनी है यह देश के प्रधानमंत्री तय करेंगे हम सब उनके साथ हैं. उन्होंने कहा, "इस घटना के बाद देशभर में अगर कहीं सबसे ज्यादा विरोध हुआ है तो वह कश्मीर में है, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ."
भारत के वाटर-स्ट्राइक का असर अब पाकिस्तान पर दिखाई पड़ने लगा है. सिंधु जल समझौते के टूटने के बाद पाकिस्तान ने मंगला डैम में पानी का स्टोरेज करना शुरु कर दिया है. मंगला डैम पीओके के मीरपुर में है और इसी से पाकिस्तान के एक बड़े हिस्से को पानी जाता है.
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, "ध्यान रखा जाए कि आम लोगों के घर न गिराए जाए. कुछ लोग यहां जो पाकिस्तान से आए हुए हैं उसमें से कुछ लोग ऐसे हैं ऐसी महिलाएं जिनकी शादी 30-40 साल पहले हुई हैं या जिनके पोता-पोती हैं उनका घर तो हिंदुस्तान है वो अपने आपको हिंदुस्तानी समझते हैं वे इस उम्र में कहां जाएंगे. मैं उम्मीद करती हूं कि गृह मंत्री इस पर सहानुभूति निर्णय लेंगे. वे सभी अपने आपको हिंदुस्तानी मानते हैं पाकिस्तानी नहीं मानते."
भारतीय सेना के जुड़े संस्थानो पर पाकिस्तानी हैकरों ने साइबर हमले की कोशिश की थी, जिसे नाकाम कर दिया गया. सेना के स्कूल और संस्थानों पर साइबर अटैक किया गया था, लेकिन भारतीय साइबर योद्धाओं ने कोशिश को नाकाम कर दिया.
- हिंदी न्यूज़
- न्यूज़
- इंडिया
- Pahalgam Terror Attack Live: कुछ बड़ा होने वाला है! PM आवास पर हाई लेवल मीटिंग, विदेश मंत्री एस जयशंकर और NSA अजीत डोभाल मौजूद