Pahalgam Terror Attack Highlights: 'उम्मीद है पीएम भी सर्वदलीय बैठक में शामिल होंगे', मीटिंग से पहले पवन का बयान
Jammu Kashmir Pahalgam Terror Attack Highlights: पहलगाम में हुए आतंकि हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान का आधिकारिक एक्स हैंडल बैन कर दिया है. आप यहां लाइव अपडेट पढ़ सकते हैं.
बैकग्राउंड
Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाया है. प्रधानमंत्री...More
दिल्ली में चल रही कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की बैठक में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के श्रद्धांजलि दी गई. कांग्रेस नेताओं ने एक मिनट का मौन रखा.
पाकिस्तान उच्चायोग के पास तीन मूर्ति चौराहे पर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. इस प्रदर्शन में भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भी शामिल हैं. इस दौरान पूर्व मंत्री हर्षवर्धन ने कहा, पाकिस्तान से ऐसा बदला लिया जाएगा कि वो कभी नहीं भूलेगा.
दिल्ली में कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की बैठक चल रही है. बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सीपीपी अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और पार्टी सांसद राहुल गांधी, पार्टी सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा और अन्य कांग्रेस नेता मौजूद हैं.
पहलगाम हमले को लेकर रॉ और आईबी चीफ की गृह सचिव के साथ हाई-लेवल मीटिंग हुई है. इस मीटिंग में हमले और आंतरिक सुरक्षा को लेकर अहम चर्चा हुई है.
जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में सेना का सर्च ऑपरेशन चल रहा है. इस दौरान सेना और संदिग्ध आंतकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. एनकाउंटर में भारत का एक जवान शहीद हो गया है.
पहलगाम हमले को लेकर एनआईए ने जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर जांच शुरू कर दी है. अगर डॉक्टरों की अनुमति मिली तो एनआईए घायलों का बयान दर्ज करेगी. पिछले कुछ दिनों में इंटरसेप्ट की गई चैट का विश्लेषण भी किया जा रहा है. NIA और अन्य एजेंसियां कुछ स्थानीय कश्मीरी लोगों के विदेशी आतंकवादियों की मदद करने की भी जांच कर रही है.
जम्मू कश्मीर में सेना का सर्च ऑपरेशन तेजी से चल रहा है. दक्षिण कश्मीर के त्राल और बिजभेरा में 2 आतंकवादियों की तलाश चल रहा है. पुलिस को शक है कि आतंकी आदिल और आसिफ की पहलगाम हमले में अहम भूमिका रही है. ये दोनों लश्कर से जुड़े हैं.
भारत के उच्चायोग बंद करने, इंडस वाटर ट्रीटी रोकने समेत कई कदम उठने पर लश्कर ए तैयबा का डिप्टी कमांडर सैफुल्लाह कसूरी बौखलाते नजर आया. उसने वीडियो के जरिए कहा है कि उसका पहलगाम के आतंकी हमले से कुछ लेना देना नहीं है. इतना ही नहीं उसने बयान की शुरुआत पहलगाम हमले की "निंदा" करते हुए की.
भारत के एक्शन के बाद पाकिस्तान में खौफ का माहौल है. पाकिस्तान में एक हाई-लेवल मीटिंग बुलाई गई है. राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई गई है. इसमें पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीर मुनीर भी शामिल होंगे.
भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को आईएसआईएस कश्मीर से जान से मारने की धमकी मिली है. उन्होंने दिल्ली पुलिस में एफआईआर दर्ज करवा दी है.
भारत के एक्शन के बाद पाकिस्तान डिप्टी पीएम इशाक डार की प्रतिक्रिया आयी है. उन्होंने कहा, हम न्यूक्लियर पॉवर हैं. हम झुकेंगे नहीं.
पहलगाम आतंकी हमले पर AIUDF अध्यक्ष बदरुद्दीन अजमल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे भयावह बताया. बदरुद्दी ने कहा, हमारी आंखें नम हैं. हम सरकार से अपील करते हैं कि इस हमले का बदला लिया जाए. हम हर कदम पर साथ हैं.
केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर के लोगों से अपील से खास अपील की है. मंत्रालय ने लोगों से अपील की है कि इस दुख की इस घड़ी में पर्यटकों की हर संभव मदद करें. टूरिज्म सेक्टर से जुड़े लोग और होटल कारोबारी कैंसिलेशन फीस न लें.
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को अंतिम विदाई दी जाएगी. शुभम द्विवेदी का आज कानपुर में अंतिम संस्कार होगा. वहीं नीरज उधवानी को जयपुर और सुशील नथानियल को इंदौर अंतिम विदाई दी जाएगी.
भारत पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद एक्शन में है. पाकिस्तान को अब सर्जिकल स्ट्राइक का खौफ सता रहा है. सेना ने पीओके में आतंकियों के 42 कैंप की पहचान कर ली है.
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए पीड़ितों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
भारत ने पाकिस्तान के सैन्य राजनयिकों के लिए औपचारिक पर्सोना नॉन ग्राटा नोट सौंपा. यह कदम दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों के बीच उठाया गया है.
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए संतोष जगदाले और कौस्तुभ गणबोटे के पार्थिव शरीर को पुणे लाया गया. नागरिक उड्डयन और सहकारिता राज्य मंत्री (MoS) मुरलीधर मोहोल ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए बेंगलुरु के भारत भूषण और शिवमोग्गा के मंजूनाथ राव के पार्थिव शरीर श्रीनगर से बेंगलुरु लाए गए.
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए संतोष जगदाले और कौस्तुभ गणबोटे के पार्थिव शरीर को पुणे लाया गया. नागरिक उड्डयन और सहकारिता राज्य मंत्री (MoS) मुरलीधर मोहोल ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा, "पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कर्नाटक के तीन लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई. केंद्रीय गृह मंत्रालय, स्थानीय प्रशासन और राज्य सरकार के साथ समन्वय में - हमने सुनिश्चित किया है कि शव और जीवित बचे परिवार के सदस्य सुरक्षित रूप से बेंगलुरु पहुंचें. मैं खुद श्रीनगर से बेंगलुरु तक परिवार के सभी सदस्यों के साथ गया था. हाल ही में, यह सबसे जघन्य और बर्बर हमलों में से एक है जिसे हमने देखा है. भारत भूषण का एक 3 साल का बेटा है, जो यह भी नहीं समझता कि मौत का क्या मतलब है. मंजूनाथ के बेटे ने अभी-अभी अपनी 12वीं की परीक्षा पूरी की है और परीक्षा में 96% अंक प्राप्त किए हैं. उसने मुझे बताया कि यह उसके पिता की परिवार के साथ पहली और आखिरी उड़ान थी. उनकी असाधारण रूप से मजबूत मां ने जो जैकेट पहनी हुई है उस पर खून के धब्बे हैं और उन्होंने कहा कि वह इसे साफ नहीं करेंगी क्योंकि यह उनके पति की आखिरी याद है."
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकवादी हमले में मारे गए कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी का पार्थिव शरीर उनके आवास पर लाया गया.
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अमेरिका से लौटते ही दिल्ली पहुंचे. कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने ट्वीट किया, "राहुल गांधी ने अपनी अमेरिका यात्रा बीच में ही छोड़ दी है और कल सुबह 10:30 बजे नई दिल्ली में होने वाली कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में व्यक्तिगत रूप से शामिल होंगे."
नेपाल के रूपनदेही में सुदीप के दादा खेमानंद ने कहा, "मेरा पोता परिवार के अन्य सदस्यों के साथ छुट्टी मनाने गया था. आतंकवादियों ने उसका धर्म पूछा और उसके बाद उसे मार डाला." सुदीप की दादी सेवकाली ने कहा, "आज सुबह ही मेरे बेटे और बहू को मेरे पोते की हत्या के बारे में पता चला और फिर उन्होंने हमें इसकी सूचना दी. मैं पूरी तरह सदमे में हूं. वे कभी-कभार यहां आते थे, क्योंकि अब वे कालिका नगर में रहते हैं. वह करीब चार महीने पहले जनवरी (माघ) में मुझसे मिलने आया था. वापस जाते समय उसने कहा, 'दादी, अगर आप बीमार पड़ें तो मुझे बता देना, मैं आपको देखने आऊंगा.'
कनाडा की सत्तारूढ़ लिबरल और विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टियों के नेताओं ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की है. लिबरल पार्टी के प्रमुख और प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने इस हमले को हिंसा का एक मूर्खतापूर्ण और चौंकाने वाला कृत्य बताया और पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. वहीं, टोरी नेता पियरे पोलीवरे ने भी कहा कि हमारी संवेदनाएं पीड़ितों, उनके प्रियजनों और प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं.
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा, "पहलगाम में हुए बर्बर हमले ने नवविवाहितों, बच्चों और खुशियां चाहने वाले परिवारों की जिंदगी छीन ली. उनके लिए हमारा दिल टूट गया है. शोक मना रहे लोगों को पता है कि ब्रिटेन उनके दुख और एकजुटता में उनके साथ खड़ा है. आतंकवाद कभी नहीं जीतेगा. हम भारत के साथ शोक मनाते हैं."
एनसीपी (एससीपी) सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, "हम केंद्र सरकार से अनुरोध करते हैं कि वह आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस दिखाए. हम सभी भारतीय एक साथ हैं और अगर कोई भारत के खिलाफ ऐसा करने की हिम्मत करता है तो हम भारत की सुरक्षा के लिए मिलकर लड़ेंगे."
मृतक शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी ने कहा, "आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने (आतंकवादियों ने) मेरी बहू से कहा कि हम तुम्हें इसलिए नहीं मार रहे हैं कि तुम मोदी को बता सको. ऐसी कार्रवाई होनी चाहिए कि उनकी सात पीढ़ियां किसी को मारने की हिम्मत न कर सकें."
भारत की ओर से इंडस वाटर ट्रीटी को रोकने पर पाकिस्तानी मंत्री के जान अचकजई ने कहा, "भारत ने दुश्मनी को ज्यादा बढ़ा दिया है. इंडस वाटर ट्रीटी को प्रभावी रूप से रद्द करना पाकिस्तान की जीवन रेखा पर हमला है. यह पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा की रेडलाइन है. इस्लामाबाद अपने पानी की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है."
बारामूला के बाद, अनंतनाग में कश्मीरी पंडित कर्मचारियों को अगली सूचना तक घर से काम करने (वर्क फ्रॉम होम) को कहा गया.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर सख्ती दिखाते हुए बड़ी कार्रवाई की है. भारत की कार्रवाई से डरकर पाकिस्तान ने कल सुबह राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई है. प्रधानमंत्री मोहम्मद शहबाज शरीफ ने एक्स पर पोस्ट कर ये जानकारी दी.
विदेश मंत्रालय ने कहा, "भारत इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग से अपने रक्षा, नौसेना और वायु सेना के अफसरों को वापस बुलाएगा. संबंधित उच्चायोगों में ये पद निरस्त माने जाएंगे.
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "आज शाम प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक हुई. CCS को पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकवादी हमले के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक मारे गए थे. कई अन्य लोग घायल हुए थे."
विदेश मंत्रालय ने कहा, "नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग में रक्षा, सैन्य, नौसेना और वायु सेना के अधिकारियों को अवांछित व्यक्ति घोषित किया जाता है. उनके पास भारत छोड़ने के लिए एक सप्ताह का समय है."
पहलगाम हमले को लेकर केंद्र सरकार ने कल सर्वेदलीय बैठक बुलाई है. सूत्रों के मुताबिक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे.
पाकिस्तानी नागरिकों को SAARC वीजा छूट योजना के तहत भारत की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. पाकिस्तानी नागरिकों को अतीत में जारी किए गए किसी भी SPES वीजा को रद्द माना जाएगा. SPES वीजा के तहत वर्तमान में भारत में मौजूद किसी भी पाकिस्तानी नागरिक के पास भारत छोड़ने के लिए 48 घंटे हैं.
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "1960 की सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से स्थगित रखा जाएगा जब तक कि पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद के लिए अपने समर्थन को त्याग नहीं देता. जो लोग नियम के तहत सीमा पर गए हैं, वे 1 मई 2025 से पहले उस मार्ग से वापस आ सकते हैं."
पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार एक्शन में आ गई है. भारत ने पाकिस्तान को अलटीमेटम दिया है कि आर्मी, नेवी और एयरफोर्स से जुड़े पाक अधिकारियों को उच्चायोग छोड़ना होगा. इसके लिए उन्हें आठ दिनों की मोहलत दी गई है.
पीएम मोदी की अध्यक्षता में सीसीएस की बैठक हुई. विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने कहा, "पहलगाम आतंकी हमले में 25 भारतीय औऱ 1 नेपाली नागरिक की मौत हुई.पाकिस्तानी नागरीकों को वीजा नहीं मिलेगा. सिंधु जल समझौता पर लगाई रोक. अटारी-वाघा बॉर्डर बंद."
अनंतनाग पुलिस ने पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकवादियों के बारे में कोई भी सूचना देने पर 20 लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है.
पहलगाम में आतंकवादी हमले के मद्देनजर 7, लोक कल्याण मार्ग पर सीसीएस की बैठक की अध्यक्षता की.
पहलगाम हमले पर पीएम आवास पर हो रही सीसीएस की बैठक खत्म हो गई. यह बैठक करीब ढ़ाई घंटे तक चली. इस बैठक के दौरान पीएम मोदी ने गृह मंत्री से कई सवाल पूछे.
पहलगाम के होटल मालिकों और दुकानदारों ने पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए कैंडल मार्च निकाला.
जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के प्रमुख सज्जाद लोन ने पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ विरोध मार्च निकाला.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "हम इस कृत्य की निंदा करते हैं. आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता और इसे माफ नहीं किया जा सकता. मुझे समझ में नहीं आता कि इसमें इतना समय क्यों लगा? हम दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई चाहते हैं. कैबिनेट की बैठक में हमने इस हमले की निंदा की और एक प्रस्ताव पारित किया."
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के पीड़ितों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. इस हमले में कर्नाटक के तीन पर्यटकों की मौत हो गई थी.
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के अंतिम संस्कार में मौजूद रहे. हरियाणा CM नायब सिंह सैनी ने कहा, "विनय नरवाल को श्रद्धांजलि देने और उनके परिवार से मिलने मैं यहां आया हूं. जिन लोगों ने कायरतापूर्ण हमला किया है वे बचेंगे नहीं...उनके खिलाफ सख़्त कार्रवाई होगी. विनय नरवाल एक बहादुर जवान है. परमात्मा से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में जगह दें. हरियाणा सरकार विनय नरवाल के परिवार के साथ खड़ी है."
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का अंतिम संस्कार उनके पैतृक निवास करनाल में किया गया. उन्हें पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई.
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज रात (23 अप्रैल) अमेरिका से लौट रहे हैं. वे कल सुबह पहलगाम हमले पर CWC की बैठक में मौजूद रहेंगे.
कैबिनेट मीटिंग के बाद जम्मू-कश्मीर के मंत्री जावेद अहमद राणा ने कहा, "कैबिनेट ने इस घटना की निंदा की है. हम पीड़ितों के साथ अपनी संवेदनाएं साझा करते हैं. जैसे ही कानून-व्यवस्था एलजी के अधीन आती है, हम यहां की स्थिति को सुधारने में सहायता करेंगे."
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना हुए. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद वहां फंसे यात्रियों को वापस लाने के लिए शिवसेना की राहत टीम कल श्रीनगर के लिए रवाना हुई थी.
पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए दिलीप देसले का अंतिम संस्कार उनके पैतृक निवास पनवेल में किया जा रहा है. परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है.
मुस्लिम वर्ल्ड लीग (MWL) ने जम्मू और कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की है. MWL ने इस तरह की कार्रवाइयों को किसी भी धर्म या संस्कृति से जोड़ने के किसी भी प्रयास को अस्वीकार किया.
PM मोदी की अध्यक्षता वाली CCS की बैठक की तस्वीरें सामने आई है.
सऊदी अरब ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की. घटना में कई लोग मारे गए और कई घायल हुए हैं.
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का पार्थिव शरीर करनाल स्थित उनके आवास पर लाया गया.
पहलगाम आतंकवादी हमले पर अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा, "इस भयानक आतंकवादी हमले से प्रभावित लोगों के प्रति हमारी संवेदनाएं. राष्ट्रपति ट्रंप ने पहले ही प्रधानमंत्री मोदी से बात की है. हम सरकार और भारत के लोगों को जो भी सहायता और मदद दे सकते हैं, वह दे रहे हैं."
CCS की बैठक में गृह मंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी को पहलगाम आतंकी हमले की जानकारी दी.
PM मोदी की अध्यक्षता वाली CCS की बैठक शुरू हो गई. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मौजूद हैं.
पहलगाम हमले के बाद भारत कड़े कदम उठा सकता है. PM मोदी की अध्यक्षता वाली CCS की मीटिंग में पाकिस्तान से राजनयिक रिश्ते खत्म करने पर फैसला हो सकता है. सिंधु जल समझौते पर भी बड़ा फैसला हो सकता है. भारत P-5 में पाकिस्तान को बेनकाब कर सकता है.
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने कार्रवाई शुरू कर दी है. सुरक्षाबलों ने घाटी से 1500 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है. इनमें वो लोग शामिल हैं जो ओवर ग्राउंड वर्कर (OGW) हैं या फिर आतंकी गतिविधियों में शामिल रहे हैं.
जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार (24 अप्रैल 2025) को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. उन्होंने कहा, मैंने सभी प्रमुख राजनीतिक दलों, जम्मू-कश्मीर के सभी माननीय सांसदों और जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विपक्ष के नेता को निमंत्रण पत्र भेजा है."
पहलगाम हमले को लेकर रक्षा राजनाथ सिंह ने कहा, "हम हर जरूरी कदम उठाएंगे. इस हमले का करारा जवाब दिया जाएगा. भारत को डराया नहीं जा सकता. आतंकवाद के खिलाफ हमारी जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी है. इस हमले में हमारे देश ने कई निर्दोष नागरीकों को खोया है. धर्म को निशाना बनाकर आतंकी हमला किया गया."
पहलगाम हमले को लेकर दिल्ली में पीएम मोदी की अध्यक्षता में शाम 6 बजे CCS की बैठक होगी. इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई टॉप अधिकारी मौजूद रहेंगे.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक आतंकवादी हमले के बाद , केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने पुष्टि की कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सभी एयरलाइन ऑपरेटरों को हवाई किराए में बढ़ोतरी न करने के सख्त निर्देश जारी किए हैं. बुधवार को सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक श्रीनगर से 20 उड़ानें भरी गईं, जिनमें कुल 3,337 यात्री थे.
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "यह कायराना हमला है...दोषियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा. कठोरतम दंड मिलेगा. यह विकसित भारत के निर्माण की प्रगति यात्रा से परेशान होकर, बौखलाकर उठाया गया कदम है, लेकिन भारत बढ़ता रहेगा. हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं और अपनी संवेदना प्रकट करते हैं..."
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, "मैं इस घटना की निंदा करता हूं. ऐसी घटनाओं से कोई मुद्दा नहीं उठता. नागरिकों पर हमला करके मुद्दों को उठाना कायरतापूर्ण तरीका है. धर्म और राजनीति को अलग-अलग रखना चाहिए. उन्होंने (आतंकवादियों ने) लोगों की पहचान पत्र जांचने के बाद उन्हें मारा, क्योंकि उन्हें लगता है कि मुसलमानों को दबाया जा रहा है. मैं इसके पूरी तरह खिलाफ हूं, लेकिन, जब तक हम एकजुट और धर्मनिरपेक्ष नहीं होंगे, हमारी कमजोरियां और मुद्दे हमारे सीमावर्ती देशों को ज्यादा दिखाई देंगे...अब वहां के लोग बेरोजगार हो जाएंगे. केंद्र सरकार को ऐसे लोगों की सहायता करनी चाहिए..."
रक्षा मंत्रालय में तीन घंटे तक मीटिंग चली है. इसमें तीनों सेना के प्रमुख शामिल रहे. मीटिंग इस पर चर्चा हुई कि कैसे बदला लिया जा सकता है. इन विकल्पों को सीसीएस मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने रखा जाएगा.
एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बेंगलुरु में कहा, कांग्रेस पार्टी पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की स्पष्ट रूप से, कड़े शब्दों में निंदा करती है. यह एक कायरतापूर्ण कृत्य है, जो भारत की एकता और अखंडता पर सीधा हमला है.
पहलगाम हमले पर PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, '...इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए, वह कम है. पूरे देश के लोगों के सामने कश्मीर के लोग शर्मिंदा हैं... यह हम सभी पर हमला है. यह पूरे जम्मू-कश्मीर के लोगों पर हमला है... इस समय मैं कोई बयानबाजी नहीं करना चाहती हूं क्योंकि इस समय हमारे देश के लोगों का दिल रो रहा है..."
असम के मुख्यमंत्री कार्यालय ने पहलगाम में असम के एक व्यक्ति से बात की है और कल हुई घटना की पूरी जानकारी ली है. पूरे परिवार की राज्य में वापसी को प्राथमिकता के आधार पर व्यवस्थित किया जा रहा है और असम सरकार जल्द से जल्द परिवार को असम वापस लाने के लिए भारत सरकार के संपर्क में है.
पहलगाम में हुए हमले पर जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कैबिनेट मीटिंग बुलाई है. शाम को 6:00 बजे श्रीनगर में ये बैठक होनी है.
पहलगाम आतंकी हमले में करनाल के विनय की भी मौत हुई है, उसकी 19 अप्रैल को शादी हुई थी. 22 अप्रैल को घूमने के लिए वो श्रीनगर गए थे. नेवी में लेफ्टिनेंट के पद पर तैनात थे.
पहलगाम के हुए आतंकी हमले के समय का एक और वीडियो आया सामने. आतंकियों की गोलियों से बचने की कोशिश करते पर्यटकों ने कहा- बुजुर्गों, ईश्वर का आशीर्वाद, जरूर बचेंगे हम.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी. वे पहले हमले वाली जगह पर गए थे. इसके बाद वे सीसीएस की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचेंगे.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद सेना की सभी फॉर्मेंशन्स को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. एलओसी और जम्मू कश्मीर के अंदरूनी इलाकों में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है.
जम्मू कश्मीर पुलिस ने पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों के स्केच जारी कर दि गए हैं. ये स्केच पीड़ितों से बातचीत करके बनाए गए हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहलगाम में हमले की जगह पहुंच गए हैं. उनके साथ जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद हैं. दूसरी ओर दिल्ली में हाई-लेवल मीटिंग चल रही है. इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हैं.
रक्षा मंत्रालय की एक हाई-लेवल मीटिंग चल रही है. इस मीटिंग में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) अनिल चौहान और एनएसए अजीत डोवाल हिस्सा ले रहे हैं.
एनआईए की टीम पहलगाम पहुंच गई है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी अभी जम्मू कश्मीर में ही हैं. उनकी वापसी के बाद दिल्ली में सीसीएस बैठक होगी. इसमें प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल होंगे.
पहलगाम के हमले पर शिवसेना UBT के नेता संजय राऊत ने कहा है कि अमित शाह का देश के सभी बड़े फेलियर गृह मंत्री हैं, उन्हें गृह मंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिए. पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदार मोदी सरकार है..
पहलगाम की घटना पर सुप्रीम कोर्ट में PIL दाखिल हुई है. पर्यटकों की सुरक्षा के लिए कदम उठाए जाने की मांग की गई है. अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा की भी मांग.
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पड़ोसी मुल्क चीन का बयान भी सामने आया है. चीन ने आतंक का विरोध करने का आह्वान किया है.
सूत्रों के मुताबिक आतंकी कहां से दाखिल हुए, इसके रूट मैप की शुरुआती जानकारी सामने आई है. आतंकी पीर पंजाल की पहाड़ियों से होते हुए राजौरी से चत्रु और वधावन होते हुए पहलगाम तक पहुंचे. यह वह इलाका है, जहां पर बड़ी संख्या में गुज्जर बकरवाल की आबादी है.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी है. इसके बाद वो आर्म्ड पुलिस अस्पताल भी पहुंचे हैं.
पहलगाम हमले पर एक बार फिर AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी का बयान आया है. उन्होंने कहा, 'कल पहलगाम में जो हुआ हम उसकी कड़ी निंदा करते हैं और हम उम्मीद करते हैं कि सरकार इन दहशतकरदों को सबक सिखाएगी. आतंकियों ने जिन्हें मारा है हम उन सभी परिवारों के साथ हैं और जो घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हो...."
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पहलगाम आतंकी हमले के बाद NIA की एक टीम श्रीनगर पहुंची है, कुछ देर बाद पहलगाम भी जा सकती है.
सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय रायफल्स, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस पहलगाम के जंगलों में बड़ा ऑपरेशन चला रही है. आतंकियों की नापाक हरकत के बाद सुरक्षाबल मुंहतोड़ जवाब देने के मूड में हैं.
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबल अलर्ट मोड में हैं. उरी में घुसपैठ की कोशिश करने वाले 2 आतंकियों को सेना ने ढेर कर दिया है.
थोड़ी देर में गृह मंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर आर्म्ड पुलिस हैडक्वाटर आएंगे, जहां पर वह मृतकों के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद गृह मंत्री श्रीनगर के उस अस्पताल जाएंगे, जहां पर घायलों का इलाज चल रहा है. इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह के पहलगाम के उस जगह जाने की जानकारी है, जहां आतंकी हमले को अंजाम दिया गया.
खुफिया जानकारी के मुताबिक लश्कर कमांडर सैफुल्लाह कसूरी उर्फ खालिद और रावलकोट स्थित लश्कर के दो कमांडर का नाम पहलगाम आतंकवादी हमले के मुख्य साजिशकर्ता के तौर पर सामने आ रहा है. स्थानीय स्लीपर सेल के सहयोग से कुल 6-8 आतंकवादी इस आतंकी हमले को अंजाम देने में शामिल थे. हमले से पहले सभी ने इलाके की रेकी की थी. पाकिस्तान के रावलकोट में बैठकर रची गई इस हमले की साजिश.
पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले पर भाजपा नेता कविंदर गुप्ता ने कहा, 'यह बहुत दुखद घटना है. हाल ही के 3 महीनों में 5 लाख से ज्यादा पर्यटक कश्मीर में आए थे... इन सभी विषयों को देखें तो कश्मीर में हालात को काफी साज़गार किया गया था, लेकिन पाकिस्तान की ओर से यह जो कायरतापूर्ण कृत्य किया गया है वह असहनीय है. गृह मंत्री और प्रधानमंत्री इस मुद्दे को काफी गंभीरता से ले रहे हैं. गृह मंत्री कल ही कश्मीर पहुंच गए थे और प्रधानमंत्री भी भारत वापस आ चुके हैं...जल्द ही हालात सामान्य किए जाएंगे और आगे भी इस प्रकार की घटना ना हो यह भी सुनिश्चित किया जाएगा.'
नागपुर से आए एक पर्यटक के परिवार की सदस्य ने कहा, "...हमें टेलीविजन से इस घटना की जानकारी मिली और उसके बाद हम चिंतित हो गए... आखिरी बार हमने 17 अप्रैल को एक-दूसरे से संपर्क किया था. हम बहुत चिंतित हैं, लेकिन यह देखकर राहत मिली कि वे जीवित हैं. हम लगातार उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं..."
पहलगाम में हमले के बाद क्षेत्र में ऑपरेशन तेजी से चलाया जा रहा है. पर्यटकों को कश्मीर से जल्द से जल्द निकालने की कोशिश की जा रही है.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद क्षेत्र में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी की गई और तलाशी अभियान जारी है. कल बैसारन वन क्षेत्र में हुए आंतकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई और कई घायल हुए हैं.
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद कर्नाटक के मंत्री संतोष लाड श्रीनगर के लिए रवाना हुए.
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी सऊदी दौरा छोड़कर भारत लौट आए हैं. ताजा हालात को लेकर पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर ही एक बैठक की, जिसमें NSA अजीत डोभाल मौजूद रहे.
पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले पर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कहा है कि मैं जम्मू-कश्मीर में देर रात निर्दोष नागरिकों पर हुए भयानक आतंकवादी हमले से स्तब्ध हूं. इस हिंसा का कोई औचित्य नहीं है और ऑस्ट्रेलिया इसकी निंदा करता है. हमारी संवेदनाएं घायलों, शोक मना रहे प्रियजनों और प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं."
पहलगाम आतंकी हमले में महाराष्ट्र के छह लोगों की मौत हुई है. इनमें से दो पुणे के भी हैं. इसके अलावा 3 डोंबीवली और एक पनवेल का रहने वाला था.
आईजीपी कश्मीर वी के बिरदी ने एबीपी न्यूज से पुष्टि की है कि पहलगाम हमले में मरने वालों की संख्या 26 है और 13 लोग घायल हैं जो अस्पतालों में भर्ती हैं. सूत्रों के मुताबिक इस आतंकी हमले में दो विदेशी नागरिकों की भी मौत हुई है.
श्रीलंका के विदेश मंत्रालय ने 'X' पर लिखा- 'श्रीलंका आज जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए जघन्य आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता है. हम पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं. श्रीलंका सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत सरकार और लोगों के साथ दृढ़ एकजुटता से खड़ा है. हम क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा के लिए अपनी अटूट प्रतिबद्धता दोहराते हैं."
इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने जम्मू कश्मीर आतंकी हमले पर लिखा, 'मेरे प्रिय मित्र नरेंद्र मोदी मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले से बहुत दुखी हूं, जिसमें दर्जनों निर्दोष लोग मारे गए और घायल हुए. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं. आतंकवाद के खिलाफ़ लड़ाई में इज़राइल भारत के साथ खड़ा है.'
ठाणे के सूचना अधिकारी ने कहा कि डोंबिवली इलाके के 3 लोग - हेमंत जोशी, संजय लेले और अतुल मोने ने पहलगाम आतंकी हमले में अपनी जान गंवा दी. जिला प्रशासन इन तीनों मृतक व्यक्तियों के परिवारों की मदद करने की कोशिश कर रहा है. जिला प्रशासन ने आतंकी हमले के बाद कश्मीर में फंसे ठाणे निवासियों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.
अभिनेता संजय दत्त ने कहा, "उन्होंने हमारे लोगों को बेरहमी से मारा. इसे माफ नहीं किया जा सकता, इन आतंकवादियों को पता होना चाहिए कि हम चुप नहीं बैठेंगे. हमें जवाबी कार्रवाई करने की जरूरत है, मैं हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से निवेदन करता हूं कि उन्हें वो दिया जाए, जिसके वो हकदार हैं."
विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को फोन किया और जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में निर्दोष लोगों की मौत पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की. राष्ट्रपति ट्रंप ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और इस जघन्य हमले के दोषियों को न्याय के दायरे में लाने के लिए भारत को पूरा समर्थन दिया. भारत और अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक साथ खड़े हैं."
यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा, "पहलगाम में हुए जघन्य आतंकी हमले ने कई मासूम लोगों की जान ले ली. नरेंद्र मोदी और आज शोक में डूबे हर भारतीय के प्रति मेरी गहरी संवेदना. फिर भी मैं जानती हूं कि भारत की भावना अटूट है. आप इस मुश्किल घड़ी में मजबूती से खड़े रहेंगे और यूरोप आपके साथ खड़ा रहेगा."
कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा, "यह एक दुखद और निंदनीय घटना है. पूरा देश इससे गुस्से में है. यह पाकिस्तान की ओर से प्रायोजित आतंकवाद है. हम सरकार से इस पर ठोस कदम उठाने और कश्मीर में आतंकवाद को खत्म करने का आग्रह करते हैं. यह दिल दहला देने वाली घटना है."
गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. इरफान अली ने कहा, "महामहिम, नरेंद्र मोदी, कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले के बारे में जानकर मुझे बहुत दुख हुआ है, जिसमें कई लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए. हिंसा का यह जघन्य कृत्य चरमपंथ के विनाशकारी प्रभाव की दुखद याद दिलाता है. मैं इस क्रूर हमले की स्पष्ट रूप से निंदा करता हूं, जिसका उद्देश्य भय और पीड़ा पैदा करना है. हिंसा कभी समाधान नहीं होती; यह केवल दर्द और हानि के चक्र को बढ़ाती है. हमें शांति और समझ के लिए प्रयास करना चाहिए, ऐसे अत्याचारों से मुक्त भविष्य का निर्माण करने के लिए मिलकर काम करना चाहिए. कृपया इस त्रासदी में अपनी जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों और प्रियजनों को मेरी हार्दिक संवेदनाएं पहुंचाएं. इस अविश्वसनीय रूप से कठिन समय में वे मेरे विचारों में हैं. आइए हम सभी हिंसा के ऐसे कृत्यों के खिलाफ एक साथ खड़े हों और शांति और करुणा की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए खुद को प्रतिबद्ध करें. मुझे विश्वास है कि इस भयानक हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा."
डीजीपी प्रशांत कुमार ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद यूपी पुलिस को हाई अलर्ट जारी किया है. नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे इलाकों और यूपी के सभी जिलों के बस-रेलवे स्टेशनों पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है.
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के ऑफिस ने कहा कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले में महाराष्ट्र के पांच पर्यटकों की मौत हो गई. उन्हें वापस राज्य में लाने के लिए व्यवस्थाओं के बारे में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से फोन पर बातचीत की. बातचीत के दौरान शिंदे ने नायडू से अनुरोध किया कि वे जम्मू-कश्मीर में फंसे महाराष्ट्र के पर्यटकों को वापस लाने के लिए विशेष विमान की व्यवस्था करें. अनुरोध स्वीकार करते हुए नायडू ने आश्वासन दिया कि फंसे हुए पर्यटकों की सूची मिलते ही उन्हें विशेष विमान से मुंबई लाने की व्यवस्था की जाएगी. डीसीएम के अनुरोध को स्वीकार कर लिया गया है.
श्रीलंका के विदेश मंत्रालय ने कहा, "श्रीलंका जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए जघन्य आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता है. हम पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं. श्रीलंका सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत सरकार और लोगों के साथ दृढ़ एकजुटता में खड़ा है. हम क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा के लिए अपनी अटूट प्रतिबद्धता दोहराते हैं."
ऑल पार्टीज हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक ने कहा, "जो कोई भी एक निर्दोष आत्मा को मारता है, ऐसा लगता है जैसे उसने पूरी मानवता को मार डाला है. कश्मीर के रक्त-रंजित इतिहास में नरसंहार का एक और दिन, जब आने वाले पर्यटकों को सबसे भयानक तरीके से निर्दयतापूर्वक मार दिया जाता है. कश्मीर के अभागे लोग उन लोगों के लिए ऐसी त्रासदियों का दर्द और दुख जानते हैं जिन्होंने आज अपने प्रियजनों को खो दिया है. इस तरह की वीभत्सता इस्लाम में घृणित है, जो अनिवार्य रूप से शांति और सद्भावना का धर्म है और सभी मानवीय नैतिकता के खिलाफ है. जम्मू और कश्मीर की इस्लामी बिरादरी, मुताहिदा मजलिस उलेमा (एमएमयू) के माध्यम से मारे गए लोगों के शोक संतप्त परिवारों के समर्थन और एकजुटता में, जम्मू और कश्मीर के लोगों से कल बंद करके इस जघन्य अपराध का शांतिपूर्ण विरोध करने की अपील करती है."
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा, "राष्ट्रपति को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की ओर से जानकारी दी गई है और जैसे-जैसे और तथ्य सामने आ रहे हैं, उन्हें जानकारी दी जा रही है. हम पहले से ही जानते हैं कि दक्षिण कश्मीर के एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल पर हुए क्रूर आतंकवादी हमले में दर्जनों लोग मारे गए और इससे भी ज़्यादा लोग घायल हुए. राष्ट्रपति ट्रंप जल्द से जल्द प्रधानमंत्री मोदी से बात करेंगे और मारे गए लोगों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करेंगे और हमारी प्रार्थनाएं घायलों के साथ हैं और हमारे देश का समर्थन हमारे मित्र भारत के साथ है. आतंकवादियों की ओर से की जाने वाली इस तरह की भयावह घटनाओं के कारण ही हममें से जो लोग दुनिया में शांति और स्थिरता के लिए काम करते हैं, वे अपना मिशन जारी रखते हैं."
आज जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों पर हुए विनाशकारी आतंकवादी हमले के पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है. पीड़ितों में से एक बितान अधिकारी, पश्चिम बंगाल से हैं. मैंने उनकी पत्नी से फोन पर बात की है. हालांकि इस दुख की घड़ी में उन्हें सांत्वना देने के लिए कोई भी शब्द पर्याप्त नहीं है, लेकिन मैंने उन्हें आश्वासन दिया है कि मेरी सरकार उनके पार्थिव शरीर को कोलकाता स्थित उनके घर वापस लाने के लिए सभी कदम उठा रही है. इस अमानवीय आतंकवादी हमले में अपने प्रियजनों को खोने वाले सभी परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.
चिनार कॉर्प्स भारतीय सेना ने कहा, "घटना के तत्काल बाद, संयुक्त बल स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से बैसरन, पहलगाम, अनंतनाग के सामान्य क्षेत्र में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया है. तलाशी अभियान वर्तमान में प्रगति पर है और सभी प्रयास हमलावरों को न्याय के कटघरे में लाने पर केंद्रित हैं."
भारत में ईरान के दूतावास ने कहा, "नई दिल्ली में इस्लामी गणराज्य ईरान का दूतावास जम्मू और कश्मीर के पहलगाम शहर में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता है, जिसमें बड़ी संख्या में निर्दोष लोग मारे गए और घायल हुए. हम भारत सरकार और भारत के लोगों, विशेष रूप से इस हमले के पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं."
कश्मीर ट्रेडर्स एंड मैन्युफैक्चरर्स फेडरेशन (केटीएमएफ) ने कश्मीर घाटी में निर्दोष पर्यटकों की भयानक और मूर्खतापूर्ण हत्या की कड़ी निंदा की है. एक बयान में कहा गया है कि केटीएमएफ ने कल कश्मीर बंद का आह्वान किया है, जो इस अमानवीय कृत्य के खिलाफ सामूहिक शोक और विरोध है. हम शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता में खड़े हैं और अपनी भूमि की पवित्रता और सुरक्षा को बनाए रखने की तत्काल जरूरत को दोहराते हैं. आइए इस बंद को शांति, न्याय और घाटी में आने और रहने वाले सभी लोगों की सुरक्षा के लिए एक एकीकृत आवाज बनाएं.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले पर कहा, "कश्मीर में जिस प्रकार से घटना घटी है, मैं उसकी कठोर शब्दों में निंदा करता हूं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस पूरे मामले पर गंभीरता से नजर रखे हुए हैं. इस घड़ी में हमें सब्र से काम लेना है लेकिन दुश्मनों को छोड़ा नहीं जाएगा. निश्चित रूप से उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी."
सऊदी के क्राउन प्रिंस और पीएम मोदी के बीच जो बैठक हुई थी उसकी शुरुआत में 22 अप्रैल, 2025 को हुई आतंकी घटना का जिक्र हुआ और क्राउन प्रिंस ने इस हमले की निंदा की है.
एथलीट नीरज चोपड़ा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हुए दुखद हमले से मन व्यथित है. पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं.
पवन कल्याण ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग क्षेत्र के बैसरन, पहलगाम में आज हुए आतंकवादी हमले की खबर से मैं बहुत दुखी हूं, जिसे अक्सर "मिनी स्विट्जरलैंड" के नाम से जाना जाता है. 27 निर्दोष पर्यटकों की मौत और 20 अन्य के घायल होने की घटना बेहद भयानक है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. आतंकवाद के सभी रूपों से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की ओर से निरंतर प्रयासों के बावजूद, ऐसी घटनाएं गंभीर चिंता का विषय बनी हुई हैं. मैं जम्मू-कश्मीर सरकार, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से आग्रह करता हूं कि वे केंद्रीय बलों के साथ पूर्ण समन्वय सुनिश्चित करें और पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों के जीवन की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाएं. हमारा देश और इसके सभी नागरिक आतंकवादी खतरों को खत्म करने और राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से की गई किसी भी निर्णायक कार्रवाई का पूरा समर्थन करेंगे.
इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने कहा, "भारत में आज हुए आतंकवादी हमले से बहुत दुःख हुआ, जिसमें अनेक लोग हताहत हुए. इटली प्रभावित परिवारों, घायलों, सरकार और सभी भारतीय लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता है."
यूएई ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों को निशाना बनाकर किए गए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है. विदेश मंत्रालय ने एक बयान में पुष्टि की है कि यूएई इन आपराधिक कृत्यों की कड़ी निंदा करता है और अंतर्राष्ट्रीय कानून के उल्लंघन में सुरक्षा और स्थिरता को कमजोर करने के उद्देश्य से हिंसा और आतंकवाद के सभी रूपों को स्थायी रूप से अस्वीकार करता है.
विदेश मंत्रालय ने बताया कि क्राउन प्रिंस ने पहलगाम हमले की निंदा की. पीएम मोदी दो दिन के सऊदी अरब दौरे पर गए हैं, लेकिन वे आज रात ही वहां से भारत लौटेंगे.
पहलगाम हमले की वजह से पीएम मोदी आज रात ही जेद्दा से भारत लौटेंगे. हमले की वजह से पीएम मोदी ने अपना दौरा छोटा किया. सूत्रों के मुताबकि पीएम डिनर में भी शामिल नहीं हुए.
ट्रंप ने कहा, "कश्मीर से बहुत ही परेशान करने वाली खबर आई है. आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ अमेरिका मजबूती से खड़ा है. हम मारे गए लोगों की आत्मा की शांति और घायलों के ठीक होने की प्रार्थना करते हैं. प्रधानमंत्री मोदी और भारत के अविश्वसनीय लोगों को हमारा पूरा समर्थन और गहरी सहानुभूति है. हमारी संवेदनाएं आप सभी के साथ हैं."
PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, "चैंबर एंड बार एसोसिएशन जम्मू ने पर्यटकों पर हुए भयानक आतंकवादी हमले के विरोध में कल पूर्ण बंद का आह्वान किया है. मैं सभी कश्मीरियों से अपील करती हूं कि वे पहलगाम में हुए क्रूर हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के सम्मान में इस बंद का समर्थन करें. यह सिर्फ कुछ चुनिंदा लोगों पर हमला नहीं है - यह हम सभी पर हमला है. हम दुख और आक्रोश में एक साथ खड़े हैं और निर्दोष लोगों के नरसंहार की निंदा करने के लिए इस बंद का पुरजोर समर्थन करते हैं."
पहलगाम आतंका हमले में अबतक 16 लोगों की मौत की पुष्टि हई है. ये है लिस्ट
पहलगाम हमले के बाद देश के कई हिस्सों में अलर्ट जारी किया गया है. आतंकी हमले के बाद उज्जैन में भी अलर्ट जारी किया गया है. उज्जैन पुलिस शहर में मार्च कर रही है और गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दिल्ली में अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली पुलिस को पर्यटन स्थलों और अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर भी कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं.
महाराष्ट्र पुलिस सूत्रो के मुताबिक पूरे महाराष्ट्र में हाई अलर्ट जारी किया गया है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद महाराष्ट्र सभी जिलों में SP और कमिश्नर्स को सुरक्षा की दृष्टि से उचित कदम उठाने को कहा गया है. राज्य में विजलेंस बढ़ा दिया गया है, हर छोटी चीजों पर गंभीरता से नजर रखी जा रही है.
कानपुर के श्याम नगर थाना क्षेत्र के चकेरी निवासी और सीमेंट कारोबारी संजय द्विवेदी के बेटे शुभम द्विवेदी की जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमले में मौत हो गई. शुभम 18 अप्रैल को परिवार के साथ घूमने के लिए जम्मू-कश्मीर गया था. शादी के बाद यह उनका पहला पारिवारिक टूर था.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी ने CCS की बैठक बुलाई है. इस समय पीएम सऊदी अरब के दौरे पर हैं.
पहलगाम जिला अस्पताल के बाहर का दृश्य, जहां आज के आतंकवादी हमले में घायल हुए लोग भर्ती हैं.
कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर ने पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले पर कहा, "यह बहुत दुखद है... किसी भी पर्यटक स्थल के अंदर ऐसा कभी नहीं हुआ... दावे किए गए थे कि सब कुछ ठीक है, लेकिन यह देखा जा रहा है कि यह उन इलाकों में हो रहा है जहां पहले ऐसा नहीं हुआ था, इन्हें सुरक्षित क्षेत्र माना जाता था... यह सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवालिया निशान है? गृह मंत्री को बताना होगा कि क्या हो रहा है. हम चाहेंगे कि इसकी गहन जांच हो."
पहलगाम आतंकी हमले में दो विदेशी नागरिकों की मौत हुई. ये लोग नेपाल आर यूएई के थे. दो से तीन आतंकियों ने 50 राउंड से ज्यादा फायरिंग की. सूत्रों के मुताबिक इस हमले में 28 लोगों के मारे जाने की आशंका है.
शिवमोग्गा लोकसभा सांसद बीवाई राघवेंद्र ने पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए शिवमोग्गा निवासी के घर पहुंचकर परिवार से मुलाकात की.
इजरायली दूतावास की ओर से कहा गया कि पहलगाम आतंकी हमले में किसी इजरायली की मौत नहीं हुई है.
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में स्थानीय लोगों ने पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ कैंडल मार्च करके विरोध जताया.
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, "भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस आज कश्मीर में पर्यटकों पर हुए कायराना और नृशंस आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करती है. हम शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं. यह एकजुट सामूहिक इच्छाशक्ति दिखाने का समय है. केंद्र सरकार को तुरंत सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए और सभी राजनीतिक दलों को विश्वास में लेना चाहिए. इस हमले को अनदेखा नहीं किया जा सकता और न ही किया जाना चाहिए."
पहलगाम हमले पर कांग्रेस ने सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "जम्मू कश्मीर में पर्यटकों पर हुए इस वीभत्स हमले पर पूरा देश स्तब्ध है. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस इस कायराना हमले की निंदा करती है और मृतकों के प्रियजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करती है. सरकार से हमारा आग्रह है कि आतंक से निपटने के लिए सामूहिक संकल्प को मूर्त रूप देने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाए.ठ
पहलगाम आतंकी हमले पर हिमाचल प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी नेता जयराम ठाकुर ने कहा, "बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. जिस प्रकार कश्मीर में बड़ी संख्या में पर्यटक आना शुरू हुए थे. आतंकवाद फैलाने वाले लोग इसे हजम नहीं कर पा रहे थे. इस घटना की जितनी निंदा की जाए वो कम है. इन आतंकवादियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा."
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने पहलगाम हमले की निंदा की. एक्स पर पोस्ट कर उन्होंने कहा, "उषा और मैं भारत के पहलगाम में हुए विनाशकारी आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं. पिछले कुछ दिनों में, हम इस देश और इसके लोगों की खूबसूरती से अभिभूत हैं. इस भयावह हमले पर शोक जताते हुए हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके साथ हैं."
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दिल्ली और मुंबई में अलर्ट जारी किया गया है. मुबई पुलिस के बड़े अधिकारी ने बताया कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद मुंबई पुलिस अलर्ट मोड़ पर है. महत्वपूर्ण जगहों की सुरक्षा का जायज़ा लिया गया और हर जगह सुरक्षा बढ़ाई गई है.
श्रीनगर में अमित शाह की जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला के साथ हाई लेवल बैठक जारी है. इस बैठक में एलजी मनोज सिन्हा समेत कई अधिकारी मौजूद हैं.
आरजेडी चीफ लालू यादव ने कहा, "पहलगाम में निर्दोष और निहत्थे पर्यटकों पर बर्बर आतंकी कारवाई से पूरा देश आहत है. ईश्वर से करबद्ध प्रार्थना है कि दुःख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिजनों को संबल दे. केंद्र सरकार से आग्रह करूंगा कि त्वरित कारवाई करते हुए एक सख्त संदेश दें ताकि भविष्य में किसी भी भारतीय नागरिक की जान बर्बर हिंसा की भेंट न चढ़े."
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर उच्च स्तरीय बैठक करने के लिए श्रीनगर पहुंचे. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले पर कहा, "हम इसका संज्ञान ले रहे हैं, यह बहुत कायराना हरकत है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमला कायरतापूर्ण, अक्षम्य और घोर निंदनीय है. जिन लोगों ने इस दुःखद घटना में अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी शोक संवेदनाएं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्माओं को सद्गति और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें."
बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, "पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ आतंकी हमला बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. यह पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों का काम है. इस हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा."
पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकवादी हमले के बाद जम्मू में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.
पहलगाम आतंकी हमले पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "हम इस हमले की निंदा करते हैं. यह हमला जम्मू-कश्मीर के विकास की यात्रा को रोकने का प्रयास था. हमारे प्रधानमंत्री ने इसका संज्ञान लिया है. गृह मंत्री अमित शाह वहां पहुंच रहे हैं और सख्त कार्रवाई की जाएगी. मैं वहां के प्रशासन के संपर्क में भी हूं. आतंकी हमले में महाराष्ट्र के दो लोगों की जान चली गई है."
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर उच्च स्तरीय बैठक करने के लिए जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर पहुंचे.
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, "मैंने महाराष्ट्र की पर्यटक प्रगति से बात की है. सभी आतंकवादी पुलिस के ड्रेस में आए थे. वे सबका नाम पूछ-पूछकर गोली मार रहे थे, ये निंदाजनक है. केंद्र सरकार देश हुए इस हमले का बदला जरूर लेगी, सबक सिखाएंगे, घुसकर मारेंगे."
बेंगलुरु दक्षिण से बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा, "मैंने आज आतंकवादी हमले में मारे गए मंजूनाथ की पत्नी पल्लवी से बात की है. वे कर्नाटक के शिमोगा से हैं. परिवार के अन्य सदस्यों से भी बात की है, जो घायल हुए हैं. स्थानीय प्रशासन उनके पास पहुंच गया है और उनके रहने और सुरक्षा के लिए सभी व्यवस्थाएं की हैं. मैंने कर्नाटक के मुख्य सचिव से भी बात की है. हम सभी की सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित करने के लिए समन्वय करेंगे."
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, "मैं जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के पहलगाम क्षेत्र में हुए क्रूर आतंकवादी हमले से बहुत दुखी हूं. अपनी जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं. हिंसा का यह कृत्य पूरी तरह से निंदनीय है और इसे दंडित किया जाना चाहिए."
पहलगाम आतंकी घटना को लेकर जम्मू-कश्मीर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इमरजेंसी कंट्रोल रूम श्रीनगर- 0194-2457543, 0194-2483651 आदिल फरीद, एडीसी श्रीनगर - 7006058623.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, "जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. इस कायराना हमले में निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया जाना अत्यंत निंदनीय है. मोदी सरकार आतंकवाद के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है. इस जघन्य कृत्य में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. केंद्रीय गृह मंत्री प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं और माननीय प्रधानमंत्री व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. हम सभी प्रभावित परिवारों की सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और सभी आवश्यक सहायता प्रदान करेंगे."
पहलगाम आतंकी हमले पर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विपक्ष के नेता और बीजेपी विधायक सुनील शर्मा ने कहा, "पिछले एक साल से पाकिस्तान भारत में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहा है. एक मीडिया रिपोर्ट में एक महिला कह रही है कि आतंकियों ने सबसे पहले उन लोगों के नाम पूछे जिन पर उन्होंने हमला किया. इस तरह उन्होंने एक समुदाय के लोगों को निशाना बनाया. हमें अपनी एजेंसियों पर पूरा भरोसा है कि आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा."
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला अपने आवास से पहलगाम के लिए रवाना हुए. आज पहलगाम के बैसरन में आतंकियों ने पर्यटकों पर फायरिंग की. कई पर्यटकों के मारे जाने की आशंका है.
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले पर कहा, "जम्मू-कश्मीर में लोगों का धर्म पूछकर उन्हें चुन-चुनकर गोली मारना न केवल आतंकी कृत्य है, बल्कि मानवता को शर्मसार करने वाला राक्षसी और जघन्य कृत्य है. मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं. प्रधानमंत्री की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत आतंकियों को उचित सजा दी जाएगी... भारत चुप बैठने वाला नहीं है."
पहलगाम में पर्यटक पुलिस कर्मी के रूप में काम करने वाले एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा, "मैंने तीन घायल लोगों को रेस्क्यू किया और अस्पताल पहुंचाया. स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को रेस्क्यू कर लिया. पहले ऐसी घटना यहां कभी नहीं हुई."
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा, "जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ कायराना आतंकी हमला झकझोर देने वाला है. मरांग बुरु दिवंगत लोगों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे. हमले में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं."
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "पहलगाम आतंकवादी हमला अत्यंत निंदनीय है और इसके दोषियों को कानून के तहत कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. हम हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ खड़े हैं. मृतकों के प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं और मैं घायलों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.
भारत में इजरायल के राजदूत रियुवेन अजार ने कहा, "जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले से हम दुखी और स्तब्ध हैं, जिसमें निर्दोष नागरिकों की जान चली गई. हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं और हम आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष में सुरक्षा बलों के साथ हैं."
सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा, "जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले की भयावह तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं. ये हमला हर दृष्टिकोण से निंदनीय है. घायलों के शीघ्रातिशीघ्र उपचार के लिए देश की सबसे अच्छी चिकित्सा सेवाएं और सुविधाएं तत्काल सुनिश्चित की जाएं. सबके स्वास्थ्य लाभ और जीवन के लिए हृदय से कामना. केंद्र की सरकार को सबसे पहले सुरक्षा के वातावरण को सुनिश्चित करने की जरूरत है, तभी स्थानीय निवासियों और पर्यटकों का जीवन सुरक्षित रह सकता है."
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, "जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पर्यटकों की मृत्यु की सूचना दुःखद. यह घटना निंदनीय है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना है. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना है. आतंक के खिलाफ पूरा देश एकजुट है."
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ आतंकवादी हमला चौंकाने वाला और दर्दनाक है. यह एक नृशंस और अमानवीय कृत्य है जिसकी स्पष्ट रूप से निंदा की जानी चाहिए. निर्दोष नागरिकों, इस मामले में पर्यटकों पर हमला करना बेहद भयावह और अक्षम्य है. जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, "जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ कायराना आतंकी हमला बेहद शर्मनाक और निंदनीय है. निहत्थे मासूमों को निशाना बनाना मानवता पर हमला है. इस दुःखद घड़ी में पूरा देश एकजुट है, पीड़ित परिवारों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं और हम आतंक के हर रूप की कठोर शब्दों में भर्त्सना करते हैं.
सूत्रों के मुताबिक पहलगाम आतंकी हमले में 28 से अधिक लोगों के मौत की आशंका है. 2 से 3 आतंकियों ने पर्यटकों पर 50 राउंड से ज्यादा फायरिंग की. एनआईए की टीम कल पहलगाम जा सकती है.
पहलगाम हमले पर सीपीआई(एम) नेता मोहम्मद यूसुफ तारिगामी ने कहा, "जो लोग इस शर्मनाक कृत्य में शामिल थे, वे हमारे मित्र नहीं हो सकते. पर्यटन पर निर्भर जम्मू-कश्मीर के लोग कहां जाएंगे? मेहमान के तौर पर यहां आने वालों पर हमला करना हमारी परंपरा का हिस्सा नहीं है. यह शर्मनाक है."
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, "पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की निंदा करता हूं. हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं."
पहलगाम आतंकी हमले पर कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "हम कड़े शब्दों में इस हमले की निंदा करते हैं. घायलों को अच्छा स्वास्थ्य लाभ मिलना चाहिए. ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि किसी को जान की क्षति ना हो... कश्मीर के अंदर पिछले कुछ सालों से जम्मू क्षेत्र के पास भी आतंकवाद की घटनाएं हो रही हैं. इसको लेकर सरकार को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमला करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. पीएम मोदी ने कहा, "प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है. इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा...उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा. आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा."
पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले पर जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने कहा, "हम इस हमले की निंदा करते हैं. जो लोग सोचते हैं कि वे इस तरह के हमलों से जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा सकते हैं, वे सफल नहीं होंगे. हम घायलों के प्रति सहानुभूति रखते हैं. हम भारत और दुनिया के पर्यटकों से कश्मीर आने की अपील करते हैं, क्योंकि जम्मू-कश्मीर एक शांतिप्रिय राज्य है."
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर के लिए रवाना हो चुके हैं. अधिकारियों के साथ बैठक के बाद वे श्रीनगर के लिए निकले हैं. श्रीनगर पहुंचकर गृह मंत्री अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में पर्यटकों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की खबर बेहद निंदनीय और दिल दहलाने वाली है. उन्होंने कहा, "मैं शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं. आतंक के खिलाफ पूरा देश एकजुट है. सरकार जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य होने के खोखले दावों के बजाय अब जवाबदेही लेते हुए ठोस कदम उठाए, ताकि आगे ऐसी बर्बर घटनाएं न होने पाएं और निर्दोष भारतीय यूं अपनी जान न गंवाएं."
सुरक्षा एजेंसियो ने पहलगाम हमले को लेकर बड़ा खुलासा किया है. सुरक्षा एजेंसी के मुताबिक ऐसी जानकारी पहले से थी कि आतंकी साउथ कश्मीर में किसी पर्यटक स्थल को निशाना बना सकते हैं. सुरक्षा एजेंसी के हवाले से इस इनपुट में यह भी कहा था कि आतंकी गैर कश्मीरी को मजहब के नाम पर निशाना बना सकते हैं. सुरक्षा एजेंसी में यह भी बताया है कि आतंकियों नहीं इस जगह की पहले रेकी की थी. ओवरग्राउंड सपोर्ट की मदद से आतंकी यहां हथियार पहुंचाने में सफल हुए हैं.
पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को लेकर पहलगाम के पूर्व विधायक और जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के महासचिव रफी अहमद मीर ने कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. हमें लगा था कि सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना ली है. हमें उम्मीद है कि सरकार इस घटना की तह तक जाएगी और पता लगाएगी कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है... मैं पर्यटकों से आग्रह करता हूं कि वे किसी भी बात से न डरें, हम उनकी मदद के लिए यहां हैं..."
पहलगाम आतंकी हमले पर कांग्रेस नेता बीरेंद्र सिंह ने कहा, “आतंकवादी मानसिकता के तहत आसान लक्ष्यों पर हमला किया जाता है. आतंकवादी खुद नहीं बनते, उन्हें बनाया जाता है.”
पहलगाम आतंकी हमला पर बीजेपी नेता अभिजीत जसरोटिया ने कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, जहां कुछ पर्यटकों पर हमला किया गया. हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं. पाकिस्तान से आए आतंकवादी कश्मीर को कभी खुश नहीं रहने देंगे. यह हमला केवल गरीब लोगों पर नहीं था, यह हर उस कश्मीरी पर हमला था जो पर्यटन से अपनी आजीविका कमाते हैं."
पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले पर बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता ने कहा, "यह बहुत दुखद घटना है. इस तरह की घटनाओं से पर्यटकों में डर का माहौल पैदा होता है. आतंकवादियों को मार गिराना चाहिए."
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "पीएम मोदी को इस घटना के बारे में जानकारी दी और संबंधित अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. सभी एजेंसियों के साथ तत्काल सुरक्षा समीक्षा बैठक करने के लिए जल्द ही श्रीनगर के लिए रवाना होऊंगा."
पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, "जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवार के सदस्यों के साथ हैं. इस जघन्य आतंकी हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. हम अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देंगे."
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. पूरा देश सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है. ये कायराना तरीके से किए गए हमले मानवता पर एक धब्बा हैं. समाचार रिपोर्टों से पता चलता है कि कई अनमोल जानें चली गई हैं. कांग्रेस पार्टी की ओर से पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं घायलों के साथ हैं. भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोपरि है और हम भारत सरकार से इसे सुनिश्चित करने के लिए सुधारात्मक उपाय करने का आग्रह करते हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह थोड़ी देर में पहलगाम रवाना होंगे. सूत्रों के मुताबिक कश्मीर में आतंकी हमले के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने अपने घर पर बुलाई बैठक, जहां आईबी चीफ, गृह सचिव बैठक में मौजूद हैं. गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा मुख्यमंत्री से बात की मीटिंग में सीआरपीएफ डीजी, जम्मू कश्मीर डीजी, सेना के अधिकारी भी वीडियो कांफ़्रिनसिंग के जरिये जुड़े हैं.
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, "मैं पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. मैं लोगों को आश्वस्त करता हूं कि इस घृणित हमले के पीछे जो लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. डीजीपी और सुरक्षा अधिकारियों से बात की है. सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीमें इलाके में पहुंच गई हैं और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है."
पहलगाम आतंकवादी हमले में घायल हुए पर्यटकों को यहां के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक महिला ने बताया कि उनके पति को सिर में गोली लगी है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहलगाम हमले को लेकर सेना प्रमुख से बात की. उन्होंने सेना के अभियानों की निगरानी की.
पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकवादियों के हमले पर जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के प्रमुख सज्जाद लोन ने कहा, "आतंकवादियों से बड़ा कश्मीरियों का कोई दुश्मन नहीं हो सकता... वे चाहते हैं कि पर्यटक कश्मीर से निकल जाएं और कश्मीरी आजीविका के किसी स्रोत के बिना गुलाम बनकर रहें. वे हमारे बच्चों और आने वाली पीढ़ियों के दुश्मन हैं. वे आतंकवादी हैं. निहत्थे पर्यटकों को निशाना बनाना सबसे बड़ा पाप है. उन्हें न यहां माफी होगी, न ही आगे माफी मिलेगी...ऐसे लोग जहन्नुम की आग में जलेंगे."
पहलगाम हमले के दौरान घायल हुए लोगों की लिस्ट-
1. विनो भट्ट निवासी- गुजरात
2. माणिक पाटिल
3. रिनो पांडे
3. एस बालचंद्रू निवासी- महाराष्ट्र
4. डॉ परमेश्वर
5. अभिजवन राव निवासी- कर्नाटक
6. अभिजावम राव निवासी- कर्नाटक
7. संतरू निवासी- तमिलनाडु
8. साहसी कुमारी निवासी- उड़ीसा
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला आज पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकवादी हमले के बाद रामबन से श्रीनगर लौट आए हैं.
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा, "जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर कायराना आतंकी हमला अत्यंत निंदनीय एवं शर्मनाक कृत्य है. निहत्थे-निर्दोष आम नागरिकों को निशाना बनाना मानवता के खिलाफ अपराध है. यह पूरी तरह अस्वीकार्य है. पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है और कड़े स्वर में इसकी निंदा करता है. खबरों के मुताबिक, इस हमले में कई पर्यटक हताहत हुए हैं. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दें. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.
प्रधानमंत्री मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बातचीत की और उनसे सभी उचित कदम उठाने को कहा. प्रधानमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री से घटनास्थल का दौरा करने को भी कहा.
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद गृह मंत्रालय ने बैठक बुलाई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की.
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, "मृतकों की संख्या का अभी भी पता लगाया जा रहा है, इसलिए मैं उन विवरणों में नहीं जाना चाहता. स्थिति स्पष्ट होने पर उन्हें आधिकारिक रूप से सूचित किया जाएगा. कहने की ज़रूरत नहीं है कि यह हमला हाल के वर्षों में नागरिकों पर किए गए किसी भी हमले से कहीं ज्यादा बड़ा है."
- हिंदी न्यूज़
- न्यूज़
- इंडिया
- Pahalgam Terror Attack Highlights: 'उम्मीद है पीएम भी सर्वदलीय बैठक में शामिल होंगे', मीटिंग से पहले पवन का बयान