PM Modi CCS Meeting: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बीते दिन मंगलवार (22 अप्रैल, 2025) को हुए आतंकी हमले को लेकर मोदी सरकार लगातार एक्शन में है. ताजा घटनाक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक शुरू हो गई है और इसमें पाकिस्तान को लेकर कोई बड़ा फैसला किए जाने की उम्मीद है.
इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मौजूद हैं. इसके अलावा, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, पीएम मोदी के प्रधान सचिव, कैबिनेट सचिव और विदेश सचिव भी मौजूद हैं. अमित शाह ने पीएम मोदी को पहलगाम आतंकी घटना की जानकारी दी है. बीती रात को ही पीएम मोदी के कहने पर गृह मंत्री जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना हो गए थे और आज बुधवार (23 अप्रैल, 2025) दोपहर को पहलगाम में घटनास्थल का दौरा करके दिल्ली लौटे हैं. इस दौरान उन्होंने पीड़ितों से भी मुलाकात की थी. साथ ही उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ मीटिंग भी की.
पाकिस्तान को लेकर क्या फैसला हो सकता है?
पहलगाम हमले के बाद भारत कड़े कदम उठा सकता है. PM मोदी की अध्यक्षता वाली CCS की मीटिंग में पाकिस्तान से राजनयिक रिश्ते खत्म करने पर फैसला हो सकता है. सिंधु जल समझौते पर भी बड़ा फैसला हो सकता है. भारत P-5 में पाकिस्तान को बेनकाब कर सकता है.
क्या होती है सीसीएस?
प्रधानमंत्री सीसीएस के अध्यक्ष हैं. समिति के अन्य प्रमुख सदस्यों में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शामिल हैं. सीसीएस रक्षा नीति से लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद विरोधी रणनीतियों तक के मुद्दों के साथ ही भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा पर तत्काल चिंताओं पर चर्चा करती है और निर्णय लेती है.