Pahalgam Terror Attack Update: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल, 2025 को हुए आतंकी हमले को लेकर आज गुरुवार (24 अप्रैल, 2025) को सर्वदलीय बैठक हुई. इसमें शामिल हुए लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि सरकार कोई भी कार्रवाई करे, विपक्ष उसके साथ है.
बैठक से बाहर निकले हुए राहुल गांधी ने कहा, "जो भी हुआ है उसको लेकर सभी लोगों ने निंदा की है और विपक्ष ने सरकार को पूरा सपोर्ट किया है. कोई भी एक्शन लेने के लिए." केंद्र सरकार की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी बैठक में मौजूद थे. सभी दलों ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की. हमने कहा कि जम्मू-कश्मीर में शांति बनाए रखने के प्रयास किए जाने चाहिए."
टीएमसी सांसद ने क्या कहा?
टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा कि नेताओं ने सुरक्षा खामियों पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा, "सुरक्षा चूक पर चर्चा की गई. हमने सरकार को आश्वासन दिया कि देश के हित में सरकार जो भी निर्णय लेगी, सभी राजनीतिक दल उसके साथ खड़े रहेंगे."
आम आदमी पार्टी ने क्या कहा?
आप सांसद संजय सिंह ने कहा, "पूरा देश गुस्से में है, दुखी है और देश चाहता है कि केंद्र सरकार आतंकवादियों को उनकी भाषा में करारा जवाब दे. जिस तरह से उन्होंने निर्दोष लोगों की हत्या की है, उनके शिविरों को खत्म किया जाना चाहिए और पाकिस्तान के खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए. हमने मांग की है कि जवाबदेही तय की जानी चाहिए और कार्रवाई की जानी चाहिए कि सुरक्षा में चूक क्यों हुई?"
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान फिर करने लगा सबूत मांगने का ड्रामा! मंत्री इशाक डार बोले- 'पहलगाम आतंकी हमले के पीछे PAK है तो...'