Kashmir Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर दुनिया के कई नेताओं ने इसकी कड़ी आलोचना की है. रूसी राष्ट्रपति से लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तक ने कहा कि वो आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ हैं. 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बुधवार (23 अप्रैल, 2025) को एक्स पर पोस्ट कर बताया कि अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है और उन्होंने मृतकों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.

'अमेरिका-भारत मिलकर आतंक के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे'उन्होंने बताया कि जेडी वेंस ने पहलाम आतंकी हमले को लेकर कहा है कि अमेरिका इस मुश्किल घड़ी में भारत के लोगों के साथ है. साथ ही कहा कि आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में अमेरिका भारत की हर संभव मदद के लिए तैयार है. अमेरिका-भारत मिलकर आतंक के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उप राष्ट्रपति जेडी वेंस का आतंक के खिलाफ लड़ाई में समर्थन करने के लिए आभार जताया है.

PM आवास पर हुई CCS की बैठकपहलगाम हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में CCS बैठक का आयोजन किया गया. लोक कल्याण मार्ग पर आयोजित इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और एनएसए अजित डोभाल भी शामिल हुए. इस बैठक में आगे की रणनीति को लेकर चर्चा की गई.

सेना का सर्च ऑपरेशन जारीपहलगाम आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत हुई है और दर्जन भर से ज्यादा घायल लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है. बुधवार सुबह गृह मंत्री अमित शाह ने पीड़ितों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया था. आतंकियों में पाकिस्तान के अलावा कश्मीर के भी आतंकी शामिल हैं, जिन्हें नेस्तनाबूद करने के लिए भारतीय सेना लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है.

ये भी पढ़ें:

पहलगाम आतंकी हमले में एक टट्टू चलाने वाले की मौत, CM उमर अब्दुल्ला ने कहा- ‘आतंकवादियों को रोकने में गई जान’