Pahalgam Terror Attack: कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले के बाद जिससे 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई. अब नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने देशभर की एयरलाइनों को तुरंत एक्शन लेने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इस आदेश का मुख्य मकसद है श्रीनगर में फंसे हजारों पर्यटकों को सुरक्षित रूप से बाहर निकालना और उन्हें राहत देना है. इस कड़ी में DGCA ने एयरलाइंस ऐलान किया है कि cancellation और rescheduling चार्ज को माफ किया जाएगा. इसके अलावा फ्लाइट टिकटों के दाम को नहीं बढ़ाया जाएगा.

DGCA ने 23 अप्रैल को एक महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि पहलगाम में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद पर्यटकों की अपने घरों को लौटने की ओर भारी और अप्रत्याशित मांग देखी जा रही है. इस पर DGCA ने एयरलाइनों से आग्रह किया है कि वे तुरंत प्रभाव से श्रीनगर से देशभर के गंतव्यों के लिए उड़ानों की संख्या में बढ़ोतरी करें.

क्यों जरूरी था DGCA का यह निर्देश?कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हजारों पर्यटक और श्रद्धालु, जो अमरनाथ यात्रा या घूमने के मकसद से घाटी में आए थे, अब अपने घर लौटने के लिए बेताब हैं. ऐसे में फ्लाइट्स की संख्या बढ़ाना और यात्रियों को सस्ती एवं आसान टिकट सुविधा देना सुरक्षा और सुविधा दोनों की दृष्टि से जरूरी हो गया था. DGCA के फैसले के बाद फंसे हुए लोगों को राहत मिलेगी, बल्कि उन्हें एक्स्ट्रा पैसे का भी भुगतान नहीं करना पड़ेगा.

सऊदी अरब का दौरा बीच में किया रद्दपहलगाम में हुए आतंकी हमले में आतंकियों ने धर्म के आधार पर 26 लोगों की निर्मम हत्या कर दी. इस घटना के बाद देश ही नहीं विश्व भर में हड़कंप मच गया. दूसरी तरफ DGCA ने टिकट के दाम को कम करने के लिए इसलिए ऐलान किया क्योंकि यात्रियों को अपने घर में जाने में आसानी हो. कश्मीर में आतंकी हमला होने की वजह पीएम नरेंद्र मोदी को सऊदी अरब का दौरा बीच में ही छोड़कर वापस लौटना पड़ा. उन्होंने आते के साथ ही अधिकारियों और विदेश मंत्री से मुलाकात की.