Jammu Kashmir Terror Attack: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत की आशंका है, जिनमें 16 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. मरने वालों में 2 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह घायलों से मिलने जाएंगे.
पहलगाम के बैसरन में हुए आतंकी हमले में मरने वालों में यूपी निवासी शुभम द्विवेदी, अनंतनाग निवासी सैयद हुसैन शाह, महाराष्ट्र के दिलीप डसले, अतुल श्रीकांत मोने, कर्नाटक निवासी मंजूनाथ और शिवम शामिल हैं. इसके अलावा गुजरात निवासी हिम्मत भाई का नाम शामिल है. आतंकी हमले में प्रशांत कुमार, मनीष रंजन, रामचंद्रम, शालिंदर कल्पिया और संजय लाखन की मौत हुई है.
नेवी ऑफिसर विनय नरवाल की भी मौतआतंकी हमले में हरियाणा निवासी नेवी ऑफिसर लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की भी मौत हो गई है. इसके अलावा रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरनिया की भी जान गई है. मरने वालों में 1 नेपाल निवासी सुंदीप नेवपाने और 1 संयुक्त अरब अमीरात निवासी ऊधवानी प्रदीप कुमार शामिल हैं.
मोने के रिश्तेदार उनका शव लेने के लिए कश्मीर रवानाआतंकी हमले में जान गंवाने वाले अतुल मोने महाराष्ट्र के डोंबिवली के पश्चिम में ठाकुरवाड़ी इलाके की श्रीराम अचल बिल्डिंग में रहते थे. अतुल मोने अपने परिवार के साथ घूमने के लिए कश्मीर गए थे. जानकारी के मुताबिक उनकी बेटी और पत्नी सहित उनके तीन रिश्तेदारों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि अतुल मोने रेलवे में परेल वर्कशॉप सेक्शन में इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे. मोने के रिश्तेदार उनका शव लेने के लिए कश्मीर रवाना हुए हैं.
कई चश्मदीदों का दावा है कि हमलावरों ने पहले नाम पूछा और हिंदू नाम सुनते ही ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. आतंकी हमले के मद्देनजर पहलगाम की बैसरन घाटी और आस-पास के इलाकों के ट्रैक पर स्थानीय प्रशासन ने रोक लगा दी है.
ये भी पढ़ें:
सऊदी अरब से आज रात ही भारत लौटेंगे PM मोदी, पहलगाम आतंकी हमले के बाद छोटा किया दौरा