Padma Awards 2023 Winners: राष्ट्रपति भवन में बुधवार (22 मार्च) को आयोजित एक समारोह में पद्म पुरस्कार प्रदान किए गए. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ये पुरस्कार प्रदान किए. राष्ट्रपति मुर्मू की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री एसएम कृष्णा को पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया. कृष्णा कांग्रेस नीत यूपीए सरकार में विदेश मंत्री थे और बाद में बीजेपी में शामिल हो गए थे. वास्तुकार बालकृष्ण दोशी को मरणोपरांत पद्म विभूषण प्रदान किया गया. वहीं, शेयर बाजार निवेशक राकेश झुनझुनवाला को मरणोपरांत पद्म श्री दिया गया. उनका निधन पिछले वर्ष हो गया था. 


इन हस्तियों को मिला पद्म भूषण पुरस्कार


उद्योगपति कुमार मंगलम बिरला, प्रोफेसर कपिल कपूर, आध्यात्मिक नेता कमलेश पटेल और प्रसिद्ध भारतीय पार्श्व गायिका सुमन कल्याणपुर को पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया. प्रोफेसर कपिल कपूर JNU में अंग्रेजी के प्रोफेसर रहे हैं. उन्हें हायर एजुकेशन के भारतीयकरण और उसे भारत की ज्ञान प्रणाली से जोड़ने की दिशा में प्रयासों के लिए जाना जाता है. पटेल ने दुनिया के सबसे बड़े ध्यान केंद्रों में से एक कान्हा शांति वनम विकसित किया है. वहीं, सुमन कल्याणपुर ने अपने चार दशक के करियर के दौरान हिंदी, मराठी और 11 अन्य भाषाओं में अनगिनत हिट गानों को अपनी आवाज दी है.


इन लोगों को किया गया पद्म श्री से सम्मानित


सरकार ने 2014 में समाज में अहम योगदान देने वाली गुमनाम हस्तियों को सम्मानित करने की पहल शुरू की थी. इसी पहल को आगे बढ़ाते हुए बैगा चित्रकारी की जानी मानी कलाकार जोधया बाई बैगा, छत्तीसगढ़ की पंदवाली और पंथी कलाकार उषा बारले, केरल के जनजातीय किसान रमण चेरूवयाल को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया. गुजरात की माता नी पेचडी कला को बढ़ावा देने के लिए भानूभाई चुन्नी लाल चैतरा और संकुराथरी फाउंडेशन के प्रबंध न्यासी संकुराथरी चंद्रशेखर को पद्म श्री प्रदान किया गया. 


50 लोगों को प्रदान किए गए पुरस्कार


राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के अलावा गृह मंत्री अमित शाह और कई अन्य केंद्रीय मंत्री मौजूद थे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस वर्ष गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 106 पद्म पुरस्कार प्रदान करने को मंजूरी दी थी. इनमें से 50 लोगों को बुधवार को पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री प्रदान किए गए.


क्यों दिए जाते हैं पद्म पुरस्कार?


बता दें कि पद्म पुरस्कर तीन श्रेणियों में प्रदान किए जाते हैं, जिसमें पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री शामिल हैं. वर्ष 2019 के बाद सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न किसी को प्रदान नहीं किया गया है. पद्म पुरस्कार सामाजिक कार्यों, कला, सार्वजनिक मामलों, विज्ञान और इंजीनियरिंग, कारोबार और उद्योग, औषधि, साहित्य और शिक्षा, खेल, लोक सेवा आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को दिया जाता है.


यह भी पढ़ें- Raj Thackeray Speech: 'जहां उद्धव ठाकरे रैली करते हैं, वहां...', राज ठाकरे की एकनाथ शिंदे को नसीहत, जावेद अख्तर का भी किया जिक्र