नई दिल्ली/लखनऊ: उत्तर प्रदेश और राजस्थान में कल रात आए आंधी-तूफान से से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. वहीं, सैकड़ों लोग घायल हो गए हैं. यूपी के आसपास के क्षेत्रों में जबर्दस्त आंधी-तूफान से कई मकान ढह गए, पेड़ गिर गए और बिजली के खम्बे तक उखड़ गए. यूपी की योगी सरकार ने केन्द्र से 153 करोड 43 लाख रूपए की आर्थिक मदद मांगी है.


यूपी में कुदरत का कहर


कुदरत की तबाही से यूपी में अब तक 70 लोगों की जान जा चुकी हैं. योगी सरकार ने केन्द्र से 153 करोड 43 लाख रूपये की आर्थिक मदद मांगी है. इस मामले में केन्द्रीय कृषि मंत्रालय को चिट्ठी भेज दी गई है. हर मृतक के घरवालों को चार लाख रूपये का मुआवज़ा देने का एलान किया गया है. प्रभावित इलाक़ों में राहत का सामान बांटने के आदेश दिए गए हैं. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में राज्य के कई इलाक़ों में आंधी तूफ़ान के साथ बिजली कड़कने का अलर्ट जारी किया है.



ताज नगरी में सबसे ज्यादा 43 लोगों की मौत


आंधी तूफ़ान से आगरा में जान माल का सबसे ज्यादा नुक़सान हुआ है. ताज नगरी में 43 लोगों की मौत हो गई है जबकि 35 घायल हुए हैं. बिजनौर और कानपुर देहात जिलों में तीन तीन लोगों की जान गई है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने फ़ोन पर ही सीनियर अफ़सरों से हालात के बारे में जानकारी ली. आगरा में कमिश्नर और डीएम ने मौक़े पर जा कर राहत और बचाव काम का जायज़ा लिया. राहत आयुक्त संजय कुमार ने सभी जिलों के डीएम को चिट्ठी लिख कर जान माल के नुक़सान का ब्यौरा मांगा.


योगी सरकार ने आंधी तूफ़ान से बेहाल हुए लोगों को हर तरह की मदद का भरोसा दिया है. गेहूं और दलहन की फ़सल कट चुकी है. इसीलिए किसानों को बहुत नुक़सान नहीं हुआ है. आगरा के अलावा, बिजनौर, बरेली, सहारनपुर, पीलीभीत, फिरोजाबाद, चित्रकूट, मुजफ्फरनगर, रायबरेली और उन्नाव भी प्रभावित हुए हैं.


क्या है राजस्थान का हाल?


आंधी-तूफान से राजस्थान में 38 लोगों की मौत हुई और 100 अन्य घायल हुए. उत्तरप्रदेश और राजस्थान में आंधी-तूफान के कारण जनहानि पर दुख प्रकट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अधिकारियों को राज्यों के साथ समन्वय बनाने और प्रभावितों को तुरंत राहत सुनिश्चित करने को कहा है.


जयपुर के भारतीय मौसम विभाग के वैज्ञानिक ने बताया कि राजस्थान में अगले 48 घंटों के दौरान तेज हवाओं के चलने से धूल भरा अंधड़ आने की आशंका है. इससे उत्तर प्रदेश और राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्र विशेषकर करौली , धौलपुर जिले प्रभावित हो सकते हैं.


राजस्थान के भरतपुर जिले में सबसे ज्यादा 19 मौतें


अधिकारियों ने बताया कि राजस्थान में सबसे ज्यादा भरतपुर जिला प्रभावित हुआ, जहां 19 लोगों की मौत हो गई. अलवर और धौलपुर में 9-9 लोगों की मौत हुई. धौलपुर में जिन दो लोगों की मौत हुयी उसमें दो लोग उत्तरप्रदेश के आगरा के थे.



राजस्थान में मृतकों के परिजनों को मिलेगा 4-4 लाख का मुआवजा


राजस्थान सरकार ने बताया कि आंधी प्रभावित जिला प्रशासन को आकस्मिक निधि कोष से राशि जारी की गई है. मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता मिलेगी और घायलों को 60 हजार से दो लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जायेगी.


राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्राकृतिक आपदा पर दुख व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को निर्देश दिया है कि वह पीड़ितों को हर संभव राहत पहुंचाए.


आंधी-तूफान के बाद सीएम योगी के कर्नाटक दौरे को लेकर राजनीति शुरू


क़ुदरत की तबाही के बीच योगी आदित्यनाथ के कर्नाटक दौरे को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. वहां के सीएम सिद्धरमैया ने ट्वीट किया है “ मैं दुखी हूँ लेकिन आपके सीएम की यहाँ ज़रूरत है. मुझे उम्मीद है वे जल्द ही लौट कर यूपी में अपना काम शुरू करेंगे”. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर लोगों की मौत पर दुख जताया है. उन्होंने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से लोगों की मदद करने की अपील भी की है.


यह भी पढ़ें-


ट्विटर पर मोदी के प्रशंसक ने मांगी उनकी माला, पीएम ने गिफ्ट कर दिखाई दरियादिली


राहुल ने फिल्म गब्बर को याद कर शाह पर बोला हमला, कहा- चुनाव में सांभा और कालिया भी है


AMU में जिन्ना की तस्वीर पर बवाल, CM योगी ने कहा- बंटवारा करने वालों का सम्मान नहीं


दलितों के घर खाना खाने पर RSS ने जताई नाराजगी, कहा- इस तरह के दिखावे से बचना चाहिए