जम्मू: जम्मू के मेयर पर मनमानी का आरोप लगाते हुए जम्मू नगर निगम के बाहर विपक्षी कॉरपोरेटर्स ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया. जम्मू नगर निगम के बाहर प्रदर्शन कर रहे इन कॉरपोरेटर्स ने मेयर हटाओ और जम्मू बचाओ के नारे भी लगाए. मंगलवार को जम्मू नगर निगम परिसर में स्थित समय तनावपूर्ण हो गई जब शहर के निर्दलीय और कांग्रेसी कॉरपोरेटर्स ने मेयर कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा किया.
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जम्मू नगर निगम कोरोना महामारी में आम लोगों की सुविधाएं और सुरक्षा देने में नाकाम रहा है. कांग्रेसी और निर्दलीय कॉरपोरेटर्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. कांग्रेस के कॉरपोरेटर दिवाकर चौधरी ने आरोप लगाया कि जम्मू के मेयर को सभी 75 कॉरपोरेटर्स को साथ लेकर शहर का विकास नहीं कर रहे हैं.
उन्होंने कहा की कोरोना महामारी के दौरान ना तो मेयर और ना ही कमेटियों के चेयरमैन लोगों के बीच दिखे. साथ ही प्रदर्शनकारी कॉरपोरेटर ने यह भी आरोप लगाया कि अधिकतर गरीब लोगों को राशन भी नहीं मिल रहा है. इन कॉरपोरेटर ने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने स्थानीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव इसलिए करवाए थे कि उनकी राय लेकर काम होंगे लेकिन जम्मू नगर निगम में मेयर अपनी मनमानी कर रहे हैं और विपक्ष कॉरपोरेटर्स से कोई राय नहीं लेते.
ये भी पढ़ें-
केंद्र और महाराष्ट्र सरकार के विवाद के बीच पिस रहे हैं प्रवासी श्रमिक: मायावती
जाने माने हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक कोरोना इस साल नहीं जा रहा है, जानिए- कब जाएगा