Vice President Election 2022: उपराष्ट्रपति के चुनाव (Vice President Election) को लेकर विपक्ष के नेताओं ने एनसीपी के राष्ट्रीय अक्षध्य शरद पवार (NCP Chief Sharad Pawar) के दिल्ली आवास पर सोमवार की शाम को एक बैठक की. इस बैठक में विपक्ष की ओर से उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा (Margrate Alva) ने भी हिस्सा लिया. इस बैठक में विपक्ष ने उपराष्ट्रपति पद के लिए 6 अगस्त को होने वाले चुनाव के लिए अपनी रणनीतियों को लेकर चर्चा की. इस बैठक में शरद पवार, मार्गरेट अल्वा के साथ-साथ विपक्ष (Opposition) के करीब 15 पार्टियों को आमंत्रित किया गया था.  


इसके पहले रविवार को विपक्ष की ओर से उपराष्ट्रपति पद के लिए मार्गरेट अल्वा के नाम का ऐलान किया गया था. जिसके बाद सोमवार को विपक्ष ने गैर एनडीए के गठबंधन के 15 विपक्षी दलों को दिल्ली में बैठक के लिए बुलाया. इस बैठक में कांग्रेस से की ओर से जयराम रमेश, समाजवादी पार्टी की ओर से राम गोपाल यादव, राष्ट्रीय जनता दल से एडी सिंह और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया की ओर से डी राजा मुख्य रूप से शामिल होने वाले चर्चित चेहरों में थे. आपको बता दें कि इस बैठक में तृणमूल कांग्रेस की ओर से कोई भी प्रतिनिधि नहीं आया था.


विपक्ष ने की उपराष्ट्रपति चुनाव पर रणनीतिक चर्चा
वहीं इस बैठक में विपक्ष ने उपराष्ट्रपति पद के लिए 6 अगस्त को होने वाले चुनाव के लिए रणीनीतियों पर चर्चा की. इस बैठक के समाप्त होने के बाद उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने इस चुनाव के बारे में तैयारियों की बात बताई. मार्गरेट अल्वा ने बताया कि इस बैठक में मुझे आमंत्रित किया गया था. यहां पर शरद पवार सहित विपक्ष के सारे नेता मौजूद रहे टीएमसी की ओर से कोई प्रतिनिधि नहीं आया था जब इस अल्वा से पूछा गया तो उन्होंने जवाब देने से मना कर दिया.


मुझे पता है लड़ाई कठिन है- अल्वा
मार्गरेट अल्वा (Margaret Alva) ने कहा, 'मुझे उन सभी नेताओं से मिलने के लिए आमंत्रित किया गया, जिन्होंने उप-राष्ट्रपति (Vice President) का चुनाव (Election) लड़ने के लिए मेरा समर्थन किया है. बैठक खत्म (Meeting Over) हो चुकी है हम सब ने मुलाकात कर ली है और मैं उन सभी राजनीतिक दलों (Politics Parties) और नेताओं (Leaders) का शुक्रिया अदा करती हूं जिन्होंने मुझ पर इस चुनाव (Election) के लिए भरोसा जताया है. मुझे पता है कि ये कठिन लड़ाई है... लेकिन राजनीति में हार-जीत की बात नहीं होती है.'  जब अल्वा से उनके खिलाफ एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया, 'मैं कल नामांकन दाखिल करने के बाद उनके अभियान का सामना करूंगी, मुझे किसी से डर नहीं लगता है.'


ये भी पढ़ें:


Vice President Election 2022: धनखड़ उपराष्ट्रपति पद का चुनाव जीते तो रच देंगे इतिहास, जानिए राजस्थान से और कौन रहा है वाइस प्रेसिडेंट


Vice President Election 2022: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल को NDA ने बनाया अपना उम्मीदवार, जानिए अब तक कितने राज्यपाल बने उप राष्ट्रपति