Bengaluru Opposition Meeting LIVE: विपक्षी नेताओं की बेंगलुरु में डिनर पर मुलाकात, मल्लिकार्जुन खरगे बोले- 'अच्छी शुरूआत तो आधी मंजिल तय!'
Bengaluru Opposition Parties Meeting Live: बेंगलुरु में विपक्षी दलों की दूसरी बैठक बुलाई गई है. 2024 में बीजेपी को घेरने के लिए दो दिनों तक मंथन होगा. यहां पढ़ें लाइव अपडेट.
ABP LiveLast Updated: 17 Jul 2023 11:20 PM
बैकग्राउंड
Opposition Parties Meeting in Bengaluru: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्ष एकजुट होने की कोशिश कर रहा है. पटना के बाद आज विपक्ष की दूसरी महाबैठक बेंगलुरु में होनी है. लोकसभा...More
Opposition Parties Meeting in Bengaluru: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्ष एकजुट होने की कोशिश कर रहा है. पटना के बाद आज विपक्ष की दूसरी महाबैठक बेंगलुरु में होनी है. लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष की दूसरी बैठक बेंगलुरु में शाम 6 बजे शुरू होगी. इसके लिए एजेंडा और मिनट टु मिनट कार्यक्रम भी तय किया गया है, ताकि इस बार विपक्षी एकता की दशा में कोई ठोस निर्णय लिया जा सके. बेंगलुरु के फाइव स्टार होटल में दो दिनों तक बैठक चलेगी, जहां 26 पार्टियां महामंथन में शामिल होंगी. विपक्ष की बैठक में कई मुद्दों पर मंथन होगा. गठबंधन का नया नाम या फिर UPA ही रखने, सीट बंटवारे और संयोजक जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी. कौन-कौन नेता शामिल होंगेमीटिंग में JDU से नीतीश कुमार, ललन सिंह और संजय झा शामिल होंगे तो RJD से लालू यादव और तेजस्वी हिस्सा लेंगे. एनसीपी से शरद पवार मीटिंग में नहीं जाएंगे बल्कि उनकी जगह पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले बेंगलुरु जाएंगी. इसके अलावा उद्धव ठाकरे बैठक में जाएंगे.TMC नेताओं के शामिल होने पर सस्पेंस खत्म हो गया है. ममता बनर्जी दोपहर 1 बजे कोलकाता से बेंगलुरु के लिए रवाना होंगी और भतीजे अभिषेक बनर्जी भी साथ होंगे. आम आदमी पार्टी ने भी बैठक में हिस्सा लेने का एलान किया है. अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, संजय सिंह और राघव चड्ढा मीटिंग में शामिल होंगे.
Opposition Meeting Live: आज अनौपचारिक बातचीत हुई- पवन खेड़ा
विपक्षी नेताओं की डिनर मीटिंग पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि आज कोई मुलाकात नहीं हुई, सिर्फ अनौपचारिक बातचीत हुई. रात का खाना भी था. हम कल फिर मिलेंगे और फिर सारी बातें बता देंगे. ए
Opposition Meeting Live: अनौपचारिक बातचीत हुई- कांग्रेस नेता
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि आज कोई बैठक नहीं थी, सिर्फ़ अनौपचारिक बातचीत हुई. रात का खाना भी था जो अभी भी चल रहा है. हम कल (मंगलवार, 18 जुलाई) फिर मिलेंगे और फिर सारी बातें बता देंगे.
Opposition Meeting Live: जयराम रमेश का बीजेपी पर निशाना
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट किया कि जो NDA पिछले कई वर्षों से सिर्फ दिखावा बनकर रह गया था, अब उसे पुनर्जीवित करने की कोशिश की जा रही है. यह 26 विपक्षी दलों के एक साथ आने का सीधा असर है. 23 जून को पटना में सफल बैठक हुई थी. बेंगलुरु में बैठक में और अधिक दल भाग ले रहे हैं. इससे घबराकर भाजपा NDA को मजबूत करने का प्रयास कर रही है.
Opposition Meeting Live: मल्लिकार्जुन खरगे ने किया ट्वीट
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट किया कि अच्छी शुरुआत का मतलब है आधा काम हो गया. समान विचारधारा वाले विपक्षी दल सामाजिक न्याय, समावेशी विकास और राष्ट्रीय कल्याण के एजेंडे को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करेंगे. हम भारत के लोगों को नफरत, विभाजन, आर्थिक असमानता और लूट की निरंकुश और जनविरोधी राजनीति से मुक्त करना चाहते हैं. हम ऐसा भारत चाहते हैं जो न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के संवैधानिक सिद्धांतों द्वारा शासित हो. हम ऐसा भारत चाहते हैं जो सबसे कमजोर व्यक्ति को आशा और विश्वास दे. इस भारत के लिए हम एकजुट हैं.
बेंगलुरु में विपक्ष की रात्रिभोज बैठक शुरू हो गई है. मल्लिकार्जुन खरगे, नीतीश कुमार, अरविंद केजरीवाल, लालू यादव समेत कई दिग्गज इस बैठक में शामिल हैं. वहीं शरद पवार कल (18 जुलाई) बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक में शामिल होंगे.
Opposition Meeting Live: डिनर के लिए पहुंचे लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव
राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव एवं बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बेंगलुरु में विपक्ष की रात्रिभोज बैठक स्थल पर पहुंचे. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने उनका स्वागत किया.
Opposition Meeting Live: अरविंद केजरीवाल आप नेताओं के साथ बेंगलुरु पहुंचे
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और AAP सांसद संजय सिंह बेंगलुरु में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने के लिए बेंगलुरु पहुंचे.
#WATCH | Delhi CM Arvind Kejriwal along with Punjab CM Bhagwant Mann and AAP MP Sanjay Singh arrive in Bengaluru for the joint Opposition meeting. pic.twitter.com/5ONrWltN9Y
Opposition Meeting Live: बैठक के लिए पहुंचे ये प्रमुख नेता
विपक्षी बैठक के लिए जो प्रमुख नेता अभी तक पहुंचे हैं उनमें मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, ममता बनर्जी, एमके स्टालिन, अखिलेश यादव, उद्धव ठाकरे, हेमंत सोरेन, सीताराम येचुरी शामिल हैं. थोड़ी देर में नीतीश कुमार, लालू यादव और अरविंद केजरीवाल पहुंचने वाले हैं.
Opposition Meeting Live: जेपी नड्डा ने विपक्षी दलों पर कसा तंज
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि एनडीए गठबंधन देश की सेवा और मजबूती के लिए बनाया गया एक आदर्श गठबंधन है. जबकि यूपीए के पास न तो कोई नेता है और न ही उसके पास निर्णय लेने की शक्ति है. ये स्वार्थ पर आधारित गठबंधन है और केवल फोटो खिंचवाने के लिए साथ आते हैं.
Opposition Meeting Live: ये बेमेल गठबंधन चुनाव से पहले टूट जाएगा- नरेंद्र सिंह तोमर
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि विपक्ष जनता को गुमराह करने का असफल प्रयास कर रहा है. विपक्ष की एकता के पीछे ना कोई मुद्दा है, ना कोई विषय है. मोदी जी की लोकप्रियता से भयभीत होकर, एक साथ खड़े होकर फोटो खींचवाकर जनता को गुमराह करने का विपक्ष असफल प्रयास कर रहे हैं. जब बिना किसी विषय के कोई गठबंधन होता है, उसे बेमेल गठबंधन कहते हैं और ये बेमेल गठबंधन चुनाव से पहले टूट जाएगा.
Opposition Meeting Live: क्या महागठबंधन को दिया जाएगा नया नाम?
कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि ये सभी विषय चर्चा के विषय हैं. हम जल्द ही इस पर निर्णय लेंगे कि कोई नया नाम आना चाहिए या नहीं. यूपीए के बाहर के अन्य दल भी इस बैठक में शामिल हुए हैं. हम इस पर काम कर रहे हैं.
Opposition Meeting Live: कर्नाटक के सीएम का केंद्र पर निशाना
विपक्ष की बैठक पर कर्नाटक के सीएम और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था विपक्षी पार्टियों ने नहीं, बल्कि नरेंद्र मोदी ने खराब की है. सभी विपक्षी पार्टियां एक साथ आ रही हैं.
Opposition Meeting Live: बीजेपी का विपक्षी बैठक पर तंज
बीजेपी ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए दिल्ली में रहने के बजाय विपक्ष की बैठक में भाग लेने के लिए बेंगलुरु जा रहे हैं. बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अवसरवादियों का ऐसा गठबंधन भारत के वर्तमान और भविष्य के लिए अच्छा नहीं है. अवसरवादियों और सत्ता के भूखे नेताओं की बैठक है.
Opposition Meeting Live: अखिलेश यादव बेंगलुरु पहुंचे
विपक्ष की बैठक के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव बेंगलुरु पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा कि दो-तिहाई आबादी बीजेपी को हराने जा रही है. मुझे उम्मीद है कि देश की जनता बीजेपी को करारी शिकस्त देगी. मुझे हर तरफ से इनपुट मिल रहे हैं, देश से बीजेपी का सफाया हो जाएगा.
Opposition Meeting Live: लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव भी निकले
राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव एवं बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बेंगलुरु में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने के लिए पटना हवाईअड्डे पर पहुंचे.
Opposition Meeting Live: बेंगलुरु के लिए रवाना हुए विपक्षी नेता
उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और संजय राउत विपक्ष की बैठक में शामिल होने के लिए मुंबई से बेंगलुरु के लिए निकल गए हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी दिल्ली से रवाना हुए. इनके अलावा नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला भी बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली से रवाना हुए.
Opposition Meeting Live: मल्लिकार्जुन खरगे और सोनिया गांधी बेंगलुरु पहुंचे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी विपक्ष की बैठक के लिए बेंगलुरु पहुंच गए हैं. इस बैठक में 26 समान विचारधारा वाले दल हिस्सा ले सकते हैं.
'मोदी सरकार के चलते देश की धर्मनिरपेक्ष, जनतंत्र और गणराज्य चरित्र पर हो रहा है हमला'
विपक्षी दल की बैठक पर सीताराम येचुरी ने कहा, 'देश का धर्मनिरपेक्ष, जनतंत्र और गणराज्य चरित्र है तो इस चरित्र को बरकरार करना जरूरी है और आज इस चरित्र पर मोदी सरकार के चलते हमला हो रहा है तो इससे बचने के लिए मोदी सरकार या बीजेपी को हटाना होगा. ये मुद्दा बैठक में महत्वपूर्ण होगा.'
'विपक्ष की बैठक और दिल्ली अध्यादेश का कोई संबंध नहीं'
विपक्ष की बैठक और दिल्ली अध्यादेश का कोई संबंध नहीं है. कांग्रेस पार्टी हमेशा संघीय ढांचें की रक्षा में खड़ी रही है. कांग्रेस पार्टी हमेशा बीजेपी के राज्यपाल और उपराज्यपाल के दूरुपयोग का विरोध करती आई है.
Bengaluru Meeting Live: 'नरेंद्र मोदी कल्ट पॉलिटिक्स के आखिरी उदाहरण होंगे क्योंकि...'
बेंगलुरु में आज होने वाली विपक्ष की बैठक पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "हमारा संदेश स्पष्ट है. हमारा संदेश देश की जनता को है कि आप चिंतित न हो, आपके मुद्दे उठाने के लिए हम एकत्रित हो रहे हैं. सभी लोग अपने-अपने स्वार्थ को अलग कर आ रहे हैं ताकि लोगों की समस्याओं का निदान हो सके. 9 साल में लोग त्रस्त हो गए हैं. मुझे लगता है कि अब सवाल बदलना चाहिए क्योंकि पिछले 9 साल में देश चेहरे का शिकार हुआ है. अब सवाल होना चाहिए कि मुद्दे क्या होंगे?... मैं दावे के साथ ये कह सकता हूं कि नरेंद्र मोदी कल्ट पॉलिटिक्स के आखिरी उदाहरण होंगे क्योंकि उन्होंने लोगों को परेशान कर दिया है."
Bengaluru Opposition Meeting: उद्धव ठाकरे के साथ उनके बेटे आदित्य ठाकरे भी जा रहे बेंगलुरु
बेंगलुरु में संयुक्त विपक्ष की बैठक पर शिवसेना-उद्धव ठाकरे गुट के नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, 'मैं उद्धव ठाकरे के साथ बेंगलुरु जाने वाला हूं जो पार्टी देश हित, जनतंत्र और लोकतंत्र के लिए काम करना चाहती है वो सारी पार्टियां वहां बैठक में शामिल होने के लिए आ रही है.'
Opposition Meeting: 'इस महागठबंधन न कोई बंधन है न ही महा है'
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने विपक्ष की बैठक पर कहा, "वे इसे महागठबंधन बोल रहे हैं लेकिन इस महागठबंधन न कोई बंधन है न ही महा है. वे मोदी को नीचा दिखाना चाहते हैं लेकिन ये असंभव है क्योंकि आम जनता, गरीब लोग, किसान, महिलाओं को योजनाएं याद हैं जो उन तक पहुंच रहे हैं जिसका लाभ उन्हें हर महीने मिल रहा है."
Opposition Parties Meeting: 'कल दाऊद इब्राहिम भी 'मोदी वॉशिंग पाउडर' में धुलकर बीजेपी में शामिल हो जाएगा'
आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कांग्रेस और विपक्षी मीटिंग पर कहा, "कांग्रेस ने मोदी सरकार के 'काले अध्यादेश' के खिलाफ जाने का फैसला लिया है, जो एक स्वागतयोग्य कदम है. BJP ने कल UP में एक पार्टी के साथ गठबंधन किया है तो मोदी जी अकेले कहां हैं? वो भी गठबंधन कर रहे हैं. देश की जनता को देखना है कि उसे कौन सा गठबंधन नौकरियां दे सकता है, महंगाई से राहत दे सकता है. मोदी जी ने जिन नेताओं पर 70,000 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया था. उन्हें 'Modi Washing Powder' में धोकर अपनी सरकार में शामिल कर लिया. कल दाऊद इब्राहिम भी मोदी वॉशिंग पाउडर में धुलकर बीजेपी में शामिल हो जाएगा."
Opposition Parties Meeting Live: तेज प्रताप यादव बोले- NDA की बैठक बुलाने से कुछ नहीं होता
बेंगलुरु में विपक्ष और NDA की बैठक पर बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा, '2024 की पूरी तैयारी है. बैठक की शुरुआत बिहार की मिट्टी से हुई है, इसका मतलब ये है कि महागठबंधन की बैठक सफल रहेगी. NDA की बैठक बुलाने से कुछ नहीं होता है. देश की जनता ने देख लिया है कि किस तरह से इन लोगों ने धोखधड़ी करने का काम किया है.'
NDA की कल होने वाली मीटिंग पर खरगे बोले- अपने साथ खड़ी 30 पार्टियों का नाम तो बताएं मोदी जी
NDA के गठबंधन पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, 'मुझे ताज्जुब है कि मोदी जी ने राज्यसभा में कहा था कि मैं सभी विपक्षियों पर अकेला भारी हूं. अगर वो सभी विपक्षियों पर अकेले भारी हैं तो वो 30 पार्टियों को क्यों एकत्रित कर रहे हैं. इसके साथ वो लोग उन 30 पार्टियों का नाम तो बताएं. हमारे साथ जो लोग हैं, वो हमेशा हमारे साथ रहे हैं. हमने संसद और संसद के बाहर भी मिलकर काम किया है. हम जो कर रहे हैं, उसे देखकर वो घबरा गए हैं.'
Opposition Meeting LIVE: 'पटना वाली बैठक के बाद अचानक PM को NDA का ख्याल आया'
बेंगलुरु में होने जा रही विपक्ष की बैठक पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, "कुछ नेता आज नहीं आ रहे हैं कल आएंगे और यह बैठक कल सुबह होने वाली है. 11 बजे बैठक शुरू होगी और शाम 4 बजे सभी पार्टियों के नेता देश को संबोधित करेंगे लेकिन हमारी पटना के बैठक के बाद अचानक प्रधानमंत्री को NDA का ख्याल आया. NDA में एक नई जान फूंकने की कोशिश की जा रही है."
Bengaluru Opposition Meeting: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया बैठक की मेजबानी करेंगे
कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिव कुमार ने कहा, "देश की सभी विपक्षी पार्टी आज एक साथ एक नई शुरुआत के लिए एक मंच पर इकट्ठा हुई है. यह देश के कल को बनाने के क्रम में एक और कदम है. मैं और कर्नाटक के मुख्यमंत्री इस बैठक की मेजबानी करेंगे. आप सबका यहां आने के लिए बेहद शुक्रिया."
Opposition Meet in Bengaluru: ये जो कुनबा बना है उसे देख बीजेपी को नींद नहीं आ रही- राघव चड्ढा
बेंगलुरु में होने जा रही विपक्ष की बैठक पर AAP सांसद राघव चड्ढा ने कहा, "ये जो कुनबा (परिवार) बना है उसे देखकर आज बीजेपी को नींद नहीं आ रही है. बीजेपी डरी हुई और कल की जो गतिविधियां है वो साफ कर रही हैं कि मोदी जी 2024 में वापस नहीं रहे हैं क्योंकि देश के लोगों ने मन बना लिया है."
Opposition Meet: 'बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर होगी चर्चा'
विपक्ष की बैठक पर सांसद संजय राउत ने कहा, "यह बैठक विपक्ष की बैठक नहीं बल्कि इस देश में जो तानाशाही चल रही है उसके खिलाफ जो लोग देश को आगे लेकर जाना चाहते हैं. ऐसे प्रमुख राजनीतिक दलों की बैठक है. बैठक में सीट बंटवारे पर चर्चा, जो फ्रंट बनेगा उसका नाम क्या होगा उस पर चर्चा होगी. पवार साहब आज नहीं आएंगे लेकिन कल सुबह वे बैठक में शामिल होंगे."
Opposition Meet: 'बीजेपी और पीएम मोदी का जादू हो रहा कम'- प्रियांक खरगे
बेंगलुरु में संयुक्त विपक्ष की बैठक शुरू होने से पहले कर्नाटक के मंत्री और कांग्रेस नेता प्रियांक खरगे ने कहा, "हम सभी एक निश्चित विचारधारा के साथ एक साथ आए हैं और हम भारत और संविधान के विचार को संरक्षित करने के लिए एक साथ आए हैं. अगर बीजेपी को हमारी एकता से दिक्कत है तो इसका मतलब है कि उन्हें डर है कि वे सत्ता से बाहर हो जाएंगे. आप देख सकते हैं कि बीजेपी और पीएम मोदी का जादू कैसे कम हो रहा है. उनकी नीतियां भारत को नुकसान पहुंचा रही हैं.ठ
Opposition Meet Bengaluru Live: विपक्ष की बैठक में JDS शामिल नहीं होगा
बेंगलुरु में संयुक्त विपक्ष की बैठक पर JD(S) नेता एचडी कुमारस्वामी एचडी कुमारस्वामी ने कहा, 'विपक्ष ने कभी भी JD(S) को अपना हिस्सा नहीं माना इसलिए JD(S) के किसी भी महागठबंधन की पार्टी होने का कोई सवाल ही नहीं है. एनडीए ने हमारी पार्टी को किसी बैठक के लिए आमंत्रित नहीं किया है.'
Opposition Parties Meeting Live: मीटिंग के पहले दिन शरद पवार शामिल नहीं होंगे
बेंगलुरु में विपक्षी दलों की दो दिनों तक बैठक चलेगी. आज 17 जुलाई को होने वाली मीटिंग के पहले दिन शरद पवार शामिल नहीं होंगे. हालांकि दूसरे दिन मीटिंग में शरद शामिल हो सकते हैं.