Bengaluru Opposition Meeting: बेंगलुर में होने वाली विपक्षी दलों की दूसरी बैठक में इस बार 24 दल हिस्सा लेने वाले हैं. कांग्रेस ने बैठक में शामिल होने के लिए 24 पार्टियों को आमंत्रित किया है, जिसमें इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग भी शामिल है. 18 जुलाई को सभी दल बेंगलुरु में एकजुट होंगे. विपक्षी दलों की पहली बैठक 23 जून को पटना में हुई थी, जिसमें 15 से ज्यादा दलों ने हिस्सा लिया था.


एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस ने सभी 24 पार्टियों को फोन करके मीटिंग के लिए आमंत्रित किया है. बैठक से एक दिन पहले कांग्रेस ने विपक्षी दलों के लिए डिनर भी रखा है. कांग्रेस ने दक्षिण भारत के कई विपक्षी दलों को भी बैठक में शामिल होने के लिए बुलाया है. सूत्रों ने दावा किया है कि पटना मीटिंग के मुकाबले कांग्रेस की विपक्षी दलों की बैठक में 8 और दल शामिल होंगे.


इन पार्टियों को भी भेजा न्यौता
कांग्रेस की तरफ से मरुमालारची द्रविड़ मुनेत्र काजगम (MDMK), कोंगू देसा मक्कल काटची (KDMK), विदुथलाई चिरुथैगल काटची (VCK), रेवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (RSP), ऑल इंडिया फॉर्वर्ड ब्लॉक, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, केरल कांग्रेस (जोसेफ) और केरल कांग्रेस (मनी) को भी बेंगलुरु मीटिंग में शामिल होने के लिए कॉल गया है.


सोनिया गांधी भी हो सकती हैं शामिल
इस बार बैठक में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल हो सकती हैं. कर्नाटक के डिप्टी सीएम डी के शिवकुमार भी इसका दावा कर चुके हैं कि सोनिया गांधी मीटिंग में हिस्सा लेंगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोनिया गांधी से 17 और 18 जुलाई को होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए अनुरोध किया है और हमें एक संदेश मिला है कि वह इस बैठक में हिस्सा लेंगी. उन्होंने कहा कि हम उन सभी नेताओं का स्वागत करेंगे जो इस देश में बदलाव के इस महान आंदोलन में शामिल होना चाहते हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए विपक्षी दलों की ऐसी पहली बैठक 23 जून को बिहार के पटना में हुई थी.


यह भी पढ़ें:


Opposition Meeting: सोनिया गांधी ने विपक्षी दलों को डिनर पर बुलाया, केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को भी गया कॉल