Opposition Meeting in Patna: बिहार के पटना में शुक्रवार (23 जून) को सुबह 11 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक विपक्ष दलों की बैठक हुई. इस दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बेहद करीबी और राज्य के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने बताया कि बैठक में साझा उम्मीदवार को लेकर चर्चा हुई है. कोशिश रहेगी कि अधिकतर सीटों पर एक के सामने एक उम्मीदवार हो. उन्होंने कहा कि बैठक में ये तय हुआ है कि सब मिलकर लड़ेंगे, इसको लेकर सहमति हो गई है. 


राज्यमंत्री संजय झा ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने सबको साथ लाने में बेहद अहम भूमिका निभाई है. इसका मैसेज पूरे देश में गया है. नीतीश सबको साथ लाने के लिए पिछले छह सात महीनों में अधिकतर जगहों पर गए हैं. आगे भी वो विपक्ष को एकजुट करने की भूमिका को निभायेंगे. इसके साथ ही संजय झा ने कहा कि आधा युद्ध हमने जीत लिया है और आधा बाकी है. 


'तीन चीजों पर दिया गया जोर'- ममता बनर्जी


पटना में विपक्षी बैठक के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पटना में जो बैठक हई है वो अच्छी रही है. हमने तीन चीजों पर जोर दिया है- हम लोग एक है, हम लोग एक साथ लड़ेंगे, अगली बैठक शिमला में होगी. बीजेपी चाहती है कि इतिहास बदला जाए और हम चाहते हैं कि बिहार से इतिहास बचाया जाए.


वहीं इस मीटिंग के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तंज कसते हुए कहा कि आज पटना में एक फोटो सेशन चल रहा है. सारे विपक्ष के नेता एक मंच पर साथ आ रहे हैं और संदेश देना चाहते हैं कि हम एनडीए और नरेंद्र मोदी को चैलेंज करेंगे. मैं सभी को कहना चाहता हूं कि कितना भी हाथ मिला लो आपकी एकता संभव नहीं है और अगर हो भी गई तो भी जनता 2024 के चुनाव में 300 से ज्यादा सीटें जिताकर नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने जा रही है.  


यह भी पढ़ें:-


Election 2024: पटना की मीटिंग से पहले बीजेपी के खिलाफ कब-कब एकजुट हुआ विपक्ष, जानें क्या रहा नतीजा