पहलगाम आतंकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर के मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार (30 जुलाई, 2025) को राज्यसभा में भाषण दिया. हालांकि, इन मुद्दों पर राज्यसभा में जवाब देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के न आने को लेकर विपक्ष ने हंगामा कर दिया. वहीं, इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राज्यसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बीच जमकर बहस हुई.
वहीं, राज्यसभा में विपक्ष की ओर से लगातार हंगामा और नारेबाजी करने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन पर तंज कसते हुए टिप्पणी की. विपक्ष लगातार प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति को लेकर सवाल कर रही थी और ‘प्रधानमंत्री कहां हैं?’ (Where is PM?) चिल्लाते हुए नारेबाजी कर रही थी. इस पर जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा, “आपको पीएम मोदी को सुनने का ज्यादा शौक है क्या? जब मेरे से निपटा रहा है तो प्रधानमंत्री को क्यों बुला रहे हो. और ज्यादा तकलीफ होगी.”
पीएम मोदी को लेकर बोले राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे
इस दौरान राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “सदन के सदस्यों की पहले से ही यह मांग थी कि 16 घंटे चर्चा होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस सदन (राज्यसभा) में आकर, प्रकट होकर वे अपनी बातें रखेंगे और जो भी सवाल हमने उठाए हैं, वह उनसे संबंधित हैं.”वहीं, खरगे ने अमित शाह को लेकर कहा, “मैं यह नहीं कहता कि आप उन प्रश्नों के उत्तर देने में सक्षम नहीं है. आप हमें निपटाइए, हम आपको निपटाएं.. ये खेल हम जरूर खेलेंगे. लेकिन प्रधानमंत्री यहां रहते हुए अगर सदन में नहीं आते हैं, तो यह सदन का अपमान है.”
मल्लिकार्जुन खरगे की टिप्पणी पर अमित शाह ने किया पलटवार
वहीं, विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे की टिप्पणी का जवाब देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, “यह तो हैरानी की बात है कि यह मुद्दा खरगे साहब उठा रहे हैं, क्योंकि ज्यादातर महत्वपूर्ण मामलों पर कांग्रेस पार्टी खरगे साहब को बोलने तक नहीं देती है, पीछे से सारे सदस्यों को खड़ी करती है और वो ये मुद्दा उठा रहे हैं.”
उन्होंने कहा, “विपक्ष की मांग और विपक्ष का स्टैंड दोनों उचित नहीं है, क्योंकि बिजनेस एडवायजरी कमेटी (BAC) में यह निर्णय लिया गया था कि चर्चा आप जितनी चाहेंगे, हम उतनी करेंगे, लेकिन सरकार की तरफ से उसका जवाब कौन देगा यह सरकार तय करेगी, प्रधानमंत्री मोदी तय करेंगे.”