Margaret Alva: विपक्ष की उप-राष्ट्रपति (Vice President) उम्मीदवार (Candidate) मार्गेरेट अल्वा (Margaret Alava) ने चुनाव में समर्थन को लेकर कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने बात की है. इसके अलावा वो उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से भी बात करेंगी. तो वहीं वो सभी सांसदों को चिट्ठी लिखकर पहली महिला उप-राष्ट्रपति के लिए समर्थन करने की अपील करेंगी. पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) से बात कर समर्थन मांगने के सवाल से वो बचती नजर आईं और बस इतना कहा कि वो सबसे बात करेंगी.


दरअसल, 6 अगस्त को उप-राष्ट्रपति का चुनाव होना है लेकिन तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने साफ कहा है कि उनकी पार्टी इस चुनाव से दूर रहेगी. ममता के इस फैसले को मार्गेट अल्वा ने निराशाजनक बताया था. उन्होंने कहा कि ये समय अहंकार या क्रोध का नहीं है. ये समय साहस, नेतृत्व और एकता का है. ममता बनर्जी ने इस बात से नाराज बताई जा रही हैं कि मार्गेट अल्वा की उम्मीदवारी को लेकर उनसे परामर्श नहीं किया गया. मतलब साफ है कि इस चुनाव से ममता बनर्जी ने दूरी बना ली है और इसी सवाल के जवाब से मार्गेट आज बचती नजर आईं.


इन वजहों से ममता ने बनाई इलेक्शन से दूरी


जब विपक्ष ने उप-राष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में मार्गरेट अल्वा का नाम घोषित किया था तब भी ममता बनर्जी का रुख अलग था. जब मार्गरेट के नाम की घोषणा की गई थी तो उनकी तरफ से कोई बयान नहीं आया था और पार्टी ये कहकर पल्ला झाड़ लिया था कि वो शहीद दिवस की तैयारियों में व्यस्त थी. जबकि सूत्रों के हवाले से खबर सामने आई कि ममता बिना सहमति के अल्वा के चुने जाने से नाराज हैं. इसके अलावा ये बात भी सामने आई है कि अपने कार्यकाल के दौरान अल्वा के साथ ममता बनर्जी के बहुत सौहार्दपूर्ण समीकरण नहीं रहे थे.


अपनों की बेरुखी से कमजोर पड़ा विपक्ष


राष्ट्रपति चुनाव (President Election) में विपक्षी दरार साफ दिखी और उसका फायदा सत्ता पक्ष को मिला. क्रॉस वोटिंग (Cross Voting) ने एनडीए (NDA) की उम्मीदवार मुर्मू (Droupadi Murmu) की जीत को और बड़ा बना दिया तो अब वहीं उप-राष्ट्रपति चुनाव (Vice President Election) में भी विपक्षी एकता टूटती नजर आ रही है. टीएमसी (TMC) ने पहले ही साफ कह दिया है कि वह तटस्थ रहेगी. न वो यूपीए (UPA) की उम्मीदवार मारग्रेट अल्वा (Margaret Alva) को वोट देगी और न ही एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) को लेकिन टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष (Kunal Ghosh) की बातों से ऐसा नहीं लग रहा है. उन्होंने एक बार कहा भी है कि ममता (Mamata Banerjee) के लिए धनखड़ का सम्मान किसी से छिपा नहीं है. इन दोनों के बीच महत्वपूर्ण संबंध रहे भले तल्खियां कितनी भी रही हों.


ये भी पढ़ें: Vice President Election 2022: विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने TMC के फैसले को बताया निराशाजनक, जानें क्या कुछ कहा?


ये भी पढ़ें: Vice President Election 2022: विपक्षी उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को समर्थन देंगी ममता बनर्जी? TMC आज लेगी फैसला