India Pakistan Ceasefire News Highlights: 'कराची पोर्ट पर हमला करने को तैयार थी भारतीय नौसेना', बोले DGNO वाइस एडमिरल एएन प्रमोद
Pakistan Ceasefire Violations News Live: शनिवार (10 मई, 2025) को भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो गया. ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारतीय सेना ने पूरी जानकारी दी है.
बैकग्राउंड
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने शनिवार (10 मई, 2025) रात कहा कि इस्लामाबाद ने भारत और पाकिस्तान के बीच जमीन, हवा और समुद्र में सभी प्रकार की गोलीबारी और सैन्य...More
यह पूछे जाने पर कि कितने पाकिस्तानी विमान मार गिराए गए, एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा, "उनके विमानों को हमारी सीमा में घुसने से रोका गया. निश्चित रूप से, हमने कुछ विमान मार गिराए हैं. निश्चित रूप से, उनकी तरफ भी नुकसान हुआ है, जो हमने पहुंचाया है."
वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने कहा, "इस बार अगर पाकिस्तान कोई कार्रवाई करने की हिम्मत करता है, तो पाकिस्तान जानता है कि हम क्या करने जा रहे हैं."
वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने कहा, "22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों की ओर से निर्दोष पर्यटकों पर किए गए कायराना हमलों के बाद, भारतीय नौसेना के वाहक युद्ध समूह, सतही बल, पनडुब्बियों और विमानन परिसंपत्तियों को पूरी तरह से युद्ध की तैयारी के साथ तुरंत समुद्र में तैनात किया गया था. हमने आतंकवादी हमले के 96 घंटों के भीतर अरब सागर में कई हथियारों की फायरिंग के दौरान समुद्र में रणनीति और प्रक्रियाओं का परीक्षण और परिशोधन किया. हमारे बल उत्तरी अरब सागर में निर्णायक और निवारक मुद्रा में पूरी तत्परता और क्षमता के साथ तैनात रहे, ताकि हम अपने चुने हुए समय पर कराची सहित समुद्र और जमीन पर चुनिंदा लक्ष्यों पर हमला कर सकें. भारतीय नौसेना की अग्रिम तैनाती ने पाकिस्तानी नौसेना और वायु इकाइयों को रक्षात्मक मुद्रा में रहने के लिए मजबूर किया, ज्यादातर बंदरगाहों के अंदर या तट के बहुत करीब, जिस पर हमने लगातार नजर रखी. हमारी प्रतिक्रिया पहले दिन से ही संतुलित, आनुपातिक, गैर-उग्र और जिम्मेदार रही है. जैसा कि हम कह रहे हैं, भारतीय नौसेना पाकिस्तान की ओर से किसी भी शत्रुतापूर्ण कार्रवाई का निर्णायक रूप से जवाब देने के लिए विश्वसनीय निवारक मुद्रा में समुद्र में तैनात है."
एयर मार्शल एके भारती ने कहा, "हमने जो भी तरीके और साधन चुने, उनका दुश्मन के ठिकानों पर वांछित असर हुआ. कितने लोग हताहत हुए? कितने घायल हुए? हमारा उद्देश्य हताहत करना नहीं था, लेकिन अगर हुए हैं, तो उन्हें गिनना उनका काम है. हमारा काम लक्ष्य को भेदना है, शवों की गिनती करना नहीं."
पाकिस्तानी सेना को हुए जान-माल के नुकसान के बारे में पूछे जाने पर डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, "मैंने नियंत्रण रेखा पर 35-40 लोगों के मारे जाने का उल्लेख किया है और कृपया याद रखें कि जब ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया गया था, तो पाकिस्तानी सेना की प्रतिक्रिया भी भारतीय सेना या भारतीय सशस्त्र बलों के बुनियादी ढांचे पर थी. हमारे लक्ष्य आतंकवाद था और बाद में, जब उन्होंने हमारे बुनियादी ढांचे पर हवाई घुसपैठ और हवाई अभियान शुरू किए, तो हमने भारी हथियारों का इस्तेमाल किया और हताहत हुए होंगे, लेकिन उनका अभी भी आकलन किया जा रहा है."
एयर मार्शल एके भारती ने कहा, "8 और 9 की रात को, 22:30 बजे से ही, हमारे शहरों पर ड्रोन, मानवरहित हवाई वाहनों का व्यापक हमला हुआ, जो श्रीनगर से शुरू होकर नलिया तक गया. हम तैयार थे और हमारी हवाई रक्षा तैयारियों ने सुनिश्चित किया कि जमीन पर या दुश्मन की ओर से नियोजित किसी भी लक्षित लक्ष्य को कोई नुकसान न पहुंचे. एक संतुलित और संतुलित प्रतिक्रिया में, हमने एक बार फिर लाहौर और गुजरांवाला में सैन्य प्रतिष्ठानों, निगरानी रडार साइटों को निशाना बनाया. ड्रोन हमले सुबह तक जारी रहे, जिनका हमने जवाब दिया. जबकि ड्रोन हमले लाहौर के नजदीक कहीं से किए जा रहे थे, दुश्मन ने अपने नागरिक विमानों को भी लाहौर से उड़ान भरने की अनुमति दे दी थी, न केवल उनके अपने विमान बल्कि अंतर्राष्ट्रीय यात्री विमान भी, जो काफी असंवेदनशील है और हमें अत्यधिक सावधानी बरतनी पड़ी."
डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, "जमीन पर हमने भारतीय वायुसेना के साथ एक एकीकृत ग्रिड स्थापित करने के लिए वायु रक्षा और इलेक्ट्रॉनिक युद्धक परिसंपत्तियों की तैनाती जैसे कुछ उपाय भी किए हैं और मैंने आपमें से कुछ लोगों को हवाई घुसपैठ को नकारने और उसका मुकाबला करने के लिए इस तरह की संरचना के लाभों के बारे में बहुत कुछ कहते और सुनते देखा है. हमने जमीन, समुद्र और वायु क्षेत्रों में अपने बलों की आवाजाही को शामिल करने के लिए तैनाती भी की. 9-10 मई की रात को ड्रोन और विमानों की ओर से इसी तरह की घुसपैठ देखी गई और इस बार हवाई क्षेत्रों और कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण रसद प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने का एक ठोस प्रयास किया गया, हालांकि एक बार फिर असफल रहा और एकीकृत भारतीय वायुसेना और भारतीय सेना की वायु रक्षा की ओर से बहादुरी और कुशलता से इसका खंडन किया गया."
डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, "कुछ हवाई क्षेत्रों और डंपों पर हवा से बार-बार हमले हुए. सभी को विफल कर दिया गया. बताया गया है कि 7 से 10 मई के बीच नियंत्रण रेखा पर तोपखाने और छोटे हथियारों से गोलीबारी में पाकिस्तानी सेना के लगभग 35 से 40 जवान मारे गए हैं."
भारतीय सेना ने बताया कि वायुसेना ने मुरीदके और बहावलपुर में हमले को अंजाम दिया, जबकि बाकी बचे आतंकी ठिकानों पर बाकी थलसेना ने कार्रवाई की.
एयर मार्शल एके भारती ने कहा, "जैसा कि डीजीएमओ ने पहले ही बताया है, पहलगाम में हुई निंदनीय हरकत के बाद यह अभियान शुरू किया गया था. घटनाक्रम का क्रम विस्तार से साझा किया गया है. नौ निर्धारित लक्ष्यों में से, भारतीय वायु सेना को बहावलपुर और मुरीदके में कुख्यात आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर सौंपे गए थे, जो दोनों पाकिस्तानी क्षेत्र में स्थित हैं. टारगेट सिस्टम के गहन विश्लेषण के बाद, हमने प्रभावी संलग्नता और न्यूनतम संपार्श्विक क्षति सुनिश्चित करने के लिए हवा से सतह पर निर्देशित युद्ध सामग्री का उपयोग करके सटीक हमले किए."
ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी देते हुए भारतीय सेना ने बताया कि 6-7 मई की रात को लॉन्च किए गए ऑपरेशन के बाद से अब तक पाकिस्तानी सेना के 30 से 35 जवान की जान चुकी है.
ऑपरेशन सिंदूर पर भारत की तीनों सेनाओं की ओर से रविवार (11 मई) को प्रेस ब्रीफिंग की गई. भारतीय सेना के डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में कहा, "आप सभी अब तक उस क्रूरता और नृशंस तरीके से परिचित हो चुके हैं, जिसमें 22 अप्रैल को पहलगाम में 26 निर्दोष लोगों की असमय हत्या कर दी गई थी. जब आप उन भयावह दृश्यों और परिवारों के दर्द को जोड़ते हैं, जो राष्ट्र ने हमारे सशस्त्र बलों और निहत्थे नागरिकों पर हाल ही में हुए कई अन्य आतंकवादी हमलों के साथ देखा तो हम जानते थे कि एक राष्ट्र के रूप में हमारे संकल्प को एक और मजबूत संदेश देने का समय आ गया है. ऑपरेशन सिंदूर की अवधारणा आतंक के अपराधियों और योजनाकारों को दंडित करने और उनके आतंकी ढांचे को नष्ट करने के स्पष्ट सैन्य उद्देश्य के साथ की गई थी. मैं यहां जो नहीं कह रहा हूं, वह भारत का अक्सर कहा जाने वाला दृढ़ संकल्प और आतंक के प्रति उसकी असहिष्णुता है. सेना ने आतंकी हमले का जवाब दिया है. आतंकियों के ठिकानों पर सटीक निशाना बनाया गया है. 7 मई की सुबह सेना की ओर से नौ आतंकी ठिकानों पर अभियान चलाकर 100 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया गया. 6-7 मई के ऑपरेशन में यूसुफ अजहर, अब्दुल मलिक रऊफ और मुदासिर अहमद जैसे हाईवैल्यू टारगेट शामिल थे, जो IC814 के अपहरण और पुलवामा अटैक के सूत्रधार थे. इसके तुरंत बाद पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा का भी उल्लंघन किया गया और हमारे दुश्मन की दहशत और अनिश्चितता से भरी का मुंहतोड़ जवाब दिया. पाकिस्तानी सेना के इस हमले में नागरिकों, गांवों और गुरुद्वारों जैसे धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया गया. दुर्भाग्य से उनके हमले में कई लोगों की दुखद मृत्यु हुई."
भारत आतंकवाद में पाकिस्तान की संलिप्तता के नवीनतम सबूतों के साथ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में एक टीम भेजेगा. अगले सप्ताह UNSCR 1267 प्रतिबंध समिति की बैठक होगी: सूत्र
आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने भारत-पाकिस्तान तनाव पर कहा, "जब देश में यह परिस्थिति बनी तो मैंने पूरे देश को आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए एकजुट देखा. आज देश एकजुट खड़ा है और इंतजार कर रहा है कि आतंकवाद पर कड़ा प्रहार करेंगे. इसके बाद सीजफायर हुआ और दोनों देश इस पर सहमत हुए. यह कैसा सीजफायर है, जिसका खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है. मैं पाकिस्तान को कहना चाहता हूं कि वे अपने देश में आतंकियों को पनाह देना बंद करें, इसी में उनकी भलाई है."
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "सरकार स्पष्टीकरण दे. प्रधानमंत्री भाषण में बताएं कि कहां से क्या हुआ? 26/11 के समय प्रमुख लोगों ने इस्तीफा दिया था और विशेष सत्र बुलाकर देश के प्रधानमंत्री ने अपनी बात रखी थी. ये सरकार की ज़िम्मेदारी बनती है. सरकार ज़िम्मेदारी को निभाए. लोकतंत्र में सभी देशवासियों को जानने का अधिकार है."
22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत से जिन भी देशों ने बातचीत की, उन सभी को साफ तौर पर बता दिया गया था कि एक्शन होगा. भारत का रुख इस मामले में बिल्कुल साफ था. सूत्रों के मुताबिक भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकी शिविरों पर हमला करने के बाद पाकिस्तान को बता दिया था. 7 मई की सुबह DGMO लेवल पर जानकारी दी गई थी. आतंकी शिविरों पर स्ट्राइक के बाद भारत ने जानकारी दी थी. 9 मई, 2025 की रात अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वांस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत की थी.
(इनपुट-विशाल पांडे)
समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने सीजफायर के बाद एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ''वर्तमान के अति संवेदनशील माहौल में ’प्रतिरक्षा-सुरक्षा’ और भी अधिक गंभीर विषय बन गया है. राजनीतिज्ञों से आग्रह है कि कृपया इसे फोटो बैकग्राउंड अथवा सेल्फी पाइंट न बनाएं. ये आत्म-प्रदर्शन के लिए अकेले खड़े होकर तस्वीरें खिंचवाने की बजाय सैन्य बलों के साथ खड़े होने का समय है.''
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "राजकोट में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का भव्य पूजन हुआ है. उनकी यह मूर्ति यहां आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को प्रेरणा और ऊर्जा देगी. पहले शिवाजी महाराज की मूर्ति का लोकार्पण प्रधानमंत्री मोदी के हाथों हुआ था. प्रधानमंत्री मोदी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं."
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "पाकिस्तान दुनिया में आतंकवादियों को पोषित करने वाले देश घोषित हो चुका है. पाकिस्तान भरोसे लायक देश नहीं है. भारत सरकार से हमारा आग्रह है कि तुरंत संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए ताकि उसमें एक स्वर में सभी देशवासी हमारी सेना के पराक्रम का आभार व्यक्त कर सकें. संसद के सत्र में सरकार भी पहलगाम हमले, ऑपरेशन सिंदूर और अमेरिका के युद्ध विराम की घोषणा पर अपनी बात रखे."
कश्मीर पर डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता के दावे पर पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हमारे आंतरिक मामले को सुलझाने के लिए किसी तीसरे व्यक्ति की जरूरत नहीं.
RS पुरा सेक्टर में सीमा पार से गोलीबारी में वीरगति को प्राप्त हुए राइफलमैन सुनील कुमार के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए लाया गया.
न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि बहावलपुर (पाकिस्तान) स्थित जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया गया क्योंकि पाकिस्तान को संदेश देने के लिए भारत ने सबसे ज्यादा ताकतवर हथियार का इस्तेमाल किया था. जैश-ए-मोहम्मद को ISI ने बनाया था.
पाकिस्तान ने सीजफायर के लिए एक बार फिर अमेरिका का आभार जताया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि सीजफायर करने में मित्र देशो के साथ-साथ अमेरिका द्वारा निभाई भूमिका की सराहना करते हैं, यह तनाव कम करने और क्षेत्रीय स्थिरता की दिशा में एक कदम है.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय सेना की धमक रावलपिंडी तक दिखाई दी है. सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारा. ऑपरेशन सिंदूर में हमने दिखाया कि भारत आतंक के खिलाफ कारवाई कर रहा है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान में सिर्फ आतंकियों को निशाना बनाया, लेकिन पाकिस्तानी सेना ने आम नागरिकों को निशाना बनाया. इसके अलावा पाक सेना ने मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और गिरिजाघर को निशाना बनाया.
पाकिस्तान से सीजफायर के बाद भारतीय वायु सेना (IAF) ने बड़ी जानकारी दी है. सेना ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है. IAF ने कहा कि हमने इस ऑपरेशन के लक्ष्य को पूरा किया है और इसके बारे में डिटेल में जानकारी दी जाएगी.
अमृतसर जिला कलेक्टर ने कहा है कि अमृतसर में स्थिति सामान्य है. लोग अपने रोजमर्रा के काम कर रहे हैं. रविवार को ऑफिस नहीं खुलते, लेकिन बाजार खुले रहते हैं और जनजीवन सामान्य रहता है. उन्होंने लोगों से सहयोग के लिए धन्यवाद कहा है.
केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने भारत-पाकिस्तान सीजफायर को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि देश की सेना और पीएम मोदी ने जवाब दिया है. कुछ लोग हैं जो वैसा कहते रहेंगे, लेकिन प्रधानमंत्री देश की सेवा करते रहेंगे.
भारत पाकिस्तान के बीच सीजफायर को लेकर कांग्रेस ने सर्वदलीय बैठक बुलाए जाने की मांग दोहराई. जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पहलगाम हमला, ऑपरेशन सिंदूर और पहले अमेरिका और बाद में भारत-पाकिस्तान की सरकारों द्वारा किए गए सीजफायर के ऐलान पर संसद के विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग करती है.
भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बाद NSA अजीत डोभाल भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे हैं. रक्षा मंत्री रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, तीनों सेना प्रमुख और सीडीएस अनिल चौहान भी पीएम आवास पहुंचे हैं.
पाकिस्तान से सीजफायर समझौते के बाद सीडीएस अनिल चौहान, तीनों सेनाओं के चीफ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे हैं.
भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर समझौते पर सीनियर वकील और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि पूरा देश भारतीय सेना के साथ है. उन्होंने कहा कि अभी की स्थिति के हिसाब से जल्द संसद का सत्र बुलाना चाहिए. कपिल सिब्बल ने कहा कि पीएम मोदी पहलगाम क्यों नहीं गए, इस पर भी सवाल उठता है. उन्होंने सरकार से मांग की कि जल्द ही ऑल पार्टी मीटिंग बुलानी चाहिए पीएम को सारे सवालों का जवाब देना चाहिए.
जम्मू कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद ने भारत-पाकिस्तान सीजफायर समझौते पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, "सीजफायर समझौता हुआ है. बहुत सारी चीजें हमारी लीडरशीप जानती है. हर भारतीय चाहता था कि हमारे सेना और फोर्सस को दो तीन दिन और मिलने चाहिए थे. पंजाब, गुजरात सहित काई जगहों पर पाकिस्तान ने हमले किए. भारत ने अमेरिका के सामने कोई कंडीशन रखा होगा. क्या गारंटी है कि दोबारा पहलगाम और पुलवामा जैसा हमला नहीं होगा?"
पूर्व आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवणे ने भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, "जमीन, समुद्र और हवा में सैन्य अभियानों का बंद होना एक बहुत ही स्वागत योग्य कदम है. हालांकि, हमें स्थायी समाधान तक पहुंचने के लिए अन्य मामलों पर दबाव बनाए रखना चाहिए. हम आतंकी हमलों में जान नहीं गंवा सकते. भविष्य में और मौके न दिए जाएं."
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर समझौते पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि दोनों देशों ने तनाव कम कर आपसी समझौते पर समहति जताई है. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका इस ऐतिहासिक और साहसी फैसले तक पहुंचने में दोनों देशों की मदद कर सका. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि आने वाले समय में वे दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ाने जा रहे हैं.
जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसआईए (स्टेट जांच एजेंसी) आतंकवाद से जुड़े एक मामले में दक्षिण कश्मीर के कई जिलों में छापेमारी कर रही है. शोपियां, कुलगाम और अनंतनाग जिले में छापेमारी की जा रही है.
चिनाब नदी पर बने सलाल बांध के कई गेट खुले दिखाई दे रहे हैं. इसका वीडियो भी सामने आया है.
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में स्थिति सामान्य दिख रही है. रात भर किसी ड्रोन, गोलीबारी या गोलाबारी की खबर नहीं मिली है.
बीती रात से हुए ब्लैकआउट के बाद अभी सुबह 6:30 पर पठानकोट में लाइट बहाल कर दी गई है. सभी से सुरक्षित रहने और न घबराने की अपील की गई है.
अमृतसर DC ने सुबह 5.24 बजे एक बयान जारी किया है, जिसमें लिखा है, "हमने आपकी सुविधा के लिए बिजली आपूर्ति बहाल कर दी है, लेकिन हम अभी भी रेड अलर्ट पर हैं. अब सायरन बजेगा, जो इस रेड अलर्ट का संकेत देगा. कृपया अपने घर से बाहर न निकलें; घर के अंदर रहें और खिड़कियों से दूर रहें. जब हमें हरी झंडी मिलेगी तो हम आपको सूचित करेंगे. कृपया अनुपालन सुनिश्चित करें और कृपया घबराए नहीं."
प्रधानमंत्री शहबाज ने भारत के साथ हाल ही में हुए युद्ध विराम को सुनिश्चित करने में उनकी भूमिका के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से लेकर चीन, सऊदी अरब, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राष्ट्र प्रमुख और अन्य कई हस्तियों और सहयोगी देशों को धन्यवाद दिया है.
शहबाज ने कहा "हमें पूरा विश्वास है कि जल संसाधनों के वितरण और जम्मू-कश्मीर सहित सभी मुद्दों को सुलझाने के लिए न्याय के सिद्धांतों के अनुरूप शांतिपूर्ण वार्ता का रास्ता अपनाया जाएगा."
युद्ध के डर से भारत को सीजफायर के लिए फोन लगाने वाले पाकिस्तान ने इस अपनी जीत बताया. शहबाज शरीफ ने कहा, "यह हमारे सिद्धांतों और सम्मान की जीत है. हमने दुश्मन के खिलाफ वही किया जो एक सम्माननीय राष्ट्र के लिए उचित है. यह सिर्फ सशस्त्र बलों की ही नहीं, बल्कि पूरे देश की जीत है."
शहबाज ने फर्जी दावा किया और कहा कि भारत के राफेल लड़ाकू विमानों को पाकिस्तानी वायुसेना ने निशाना बनाया और विफल कर दिया.
शहबाज ने पाकिस्तानी जनता को झूठ परोसते हुए कहा कि पाकिस्तान की सेना ने ‘कुछ ही घंटों में’ भारतीय सैन्य ठिकानों को खामोश कर दिया और इस बात को इतिहास हमेशा याद रखेगा. उन्होंने कहा कि दुश्मन के सैन्य डिपो, गोला-बारूद भंडारण स्थल और एयरबेस खंडहर में तब्दील हो गए.
शहबाज शरीफ ने सैन्य प्रतिष्ठानों और जल भंडारों पर हमला करने का झूठा दावा किया. उन्होंने शेखी बघारते हुए कहा, “हमने दुश्मन को उस भाषा में जवाब देने का फैसला किया है जिसे वह अच्छी तरह समझता है. हमने स्पष्ट कर दिया है कि अब जो बैठकें टेबल पर होनी थीं, वे युद्ध के मैदान में होंगी.”
शहबाज शरीफ ने झूठा दावा करते हुए कहा, ''अपने अहंकार में भारत ने व्यर्थ में हमारी क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता को चुनौती देने की कोशिश की. ड्रोन और मिसाइलों के ज़रिए निर्दोष लोगों, मस्जिदों और नागरिक आबादी को निशाना बनाया गया और हमारे धैर्य की परीक्षा ली गई.''
शहबाज ने पाकिस्तान की जनता को सफेद झूठ बोलते हुए कहा कि भारत ने पहलगाम की घटना का इस्तेमाल पाकिस्तान पर गैर-वाजिब जंग थोपने के लिए बहाने के तौर पर किया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने स्वतंत्र और तटस्थ जांच की पेशकश की और भारत के निराधार आरोपों पर संयम दिखाया.
पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने अपनी पीठ थपथपाते हुए कहा कि PAK आर्मी ने पिछले कुछ दिनों में दुश्मन के हालिया आक्रमण का पेशेवर और प्रभावी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि दुश्मन ने जो किया वह कायरतापूर्ण और शर्मनाक कृत्य था. यह खुला आक्रमण था.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शनिवार (10 मई,2025) की देर रात देश को संबोधित करते हुए युद्धविराम के बाद नागरिकों को बधाई दी. उन्होंने कहा, "आपने दुनिया को यह स्पष्ट कर दिया है कि पाकिस्तान एक स्वाभिमानी राष्ट्र है. हमारा सम्मान और वीरता हमारे लिए अपनी जिंदगी से भी ज्यादा प्यारा है. अगर कोई उन्हें चुनौती देता है तो हम अपनी जमीन की हिफाजत के लिए लोहे की दीवार बन जाते हैं."
सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन पाकिस्तान की सीमा से सटे राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक की है. इस दौरान उन्हें कई तरह के निर्देश दिए गए हैं.
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ा है और उसने समझौते का घोर उल्लंघन किया है. सेना को सख्त कदम उठाने के आदेश दे दिए गए हैं. वो इस पर नजर रख रही है.
सेना के अधिकारी ने कहा कि ड्रोन आए थे लेकिन उनमें से ज्यादातर वापस चले गए. उन्होंने ये भी बताया कि उरी, बारामूला या उत्तरी कश्मीर में कोई गोलाबारी, गोलीबारी या ड्रोन नहीं देखा गया. एहतियात के तौर पर उत्तरी कश्मीर में सभी जगहों पर ब्लैकआउट किया गया. इसके अलावा, प्रशासन ने ये भी साफ किया है कि अमृतसर में एयर बेस पर कोई हमला नहीं हुआ है.
एलओसी पर अब कोई गोलाबारी नहीं हो रही है. इस बात की पुष्टि सेना के अधिकारी ने की है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि श्रीनगर में कोई विस्फोट नहीं हुआ.
सीजफायर को लेकर शहबाज शरीफ की ओर से एक ट्वीट किया गया, लेकिन जब तक उन्होंने ये पोस्ट की तब तक ये सीजफायर तोड़ दिया गया. जिसमें उन्होंने कहा हम राष्ट्रपति ट्रंप को क्षेत्र में शांति के लिए उनके नेतृत्व और सक्रिय भूमिका के लिए धन्यवाद देते हैं. पाकिस्तान इस परिणाम को सुगम बनाने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका की सराहना करता है, जिसे हमने क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के हित में स्वीकार किया है. हम दक्षिण एशिया में शांति के लिए उनके बहुमूल्य योगदान के लिए उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और विदेश मंत्री मार्को रुबियो को भी धन्यवाद देते हैं. पाकिस्तान का मानना है कि यह उन मुद्दों के समाधान की दिशा में एक नई शुरुआत है, जिन्होंने इस क्षेत्र को परेशान किया है और शांति, समृद्धि और स्थिरता की ओर इसके मार्ग को बाधित किया है.
गुजरात के कच्छ में 10 पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए हैं, जिन्हें भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया है. इसके साथ ही श्रीनगर में भी ड्रोन मार गिराए गए हैं.
राजस्थान के बाड़मेर, श्रीनगर, बरनाला, मुक्तसर में टोटली ब्लैक आउट कर दिया गया है. बाड़मेर में एक के बाद एक कई ड्रोन देखे गए हैं. बरनाला में इमरजेंसी सायरन बज रहे हैं.
पठानकोट में फिर से ब्लैकआउट हुआ है और पूरे जिले की लाइट बंद कर दी गई है. फिरोजपुर में भी ब्लैक आउट किया गया है. प्रशासन ने कहा एहतियात के तौर पर ब्लैक आउट किया गया है.
पठानकोट में फिर से ब्लैकआउट हुआ है और पूरे जिले की लाइट बंद कर दी गई है. फिरोजपुर में भी ब्लैक आउट किया गया है. प्रशासन ने कहा एहतियात के तौर पर ब्लैक आउट किया गया है.
अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर जम्मू, आरएसपुरा सेक्टर में पाकिस्तान की क्रॉस बॉर्डर फायरिंग का बीएसएफ जवाब दे रही है. एलओसी के अखनूर सेक्टर में भी फायरिंग की घटनाएं. सेना इसके बारे में लोकल फॉर्मेशन से जानकारी इकठ्ठा करने में जुटी.
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुष्टि की है कि कश्मीर के श्रीनगर में कई विस्फोट हुए हैं. लालचौक, बीबी कैंट एरिया और सफापोरा में विस्फोट हुए हैं.
भारत सरकार के सूत्रों ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल को जम्मू-कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान के संघर्ष विराम उल्लंघन का कड़ा जवाब देने की अनुमति दे दी गई है.
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अबुल्ला ने कहा कि आखिर संघर्ष विराम का क्या हुआ? श्रीनगर में धमाकों की आवाजें सुनी गईं!!!
उधमपुर में ब्लैकआउट के बीच भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तानी ड्रोन को रोका, लाल धारियां दिखीं और विस्फोटों की आवाज सुनी जा सकती है.
पाकिस्तान की ओर से 3 घंटे बाद ही सीजफायर तोड़ दिया. उसने उधमपुर, अखनूर, नौशेरा, पूंछ, राजौरी, मेंढर, जम्मू, सुंदरबनी, आरएस पुरा, अरनिया और कठुआ के इलाकों में ताबड़तोड़ फायरिंग की.
राजस्थान के जैसलमेर में ब्लैक आउट का समय फिर दिया गया है. रात 11:00 के बजाय तत्काल प्रभाव से ब्लैक आउट लागू हो गया है. सुबह 4:00 के बजाय अब 6:00 तक रहेगा. सीजफायर के ऐलान के बाद समय बदला गया था. निर्देश में कहा गया कि जिला कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार वर्तमान परिपेक्ष्य को दृष्टिगत रखते हुए आज रात्रि 8:30 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक पूर्ण ब्लैकआउट रहेगा. अतः आमजन से अपील है कि रात्रि में अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें तथा प्रकाश का उपयोग न्यूनतम रखें। आपके सहयोग की अपेक्षा है।
भारत-पाकिस्तान सीजफायर की घोषणा के कुछ ही घंटों में पाकिस्तान ने फिर अपना असली चेहरा दिखा दिया. उसने एलओसी पर फायरिंग की है, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. पाकिस्तान ने जम्मू के कई इलाकों में फायरिंग की.
पाकिस्तान के साथ सीजफायर के ऐलान के बाद पीएम मोदी ने हाई लेवल मीटिंग की. इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर, NSA अजित डोवल, विदेश सचिव विक्रम मिसरी, CDS, तीनों सेनाओं के प्रमुख और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
भारत-पाकिस्तान के बीच गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने के लिए सहमति बनने के बाद, पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या द्विवेदी ने कहा, "मैं बहुत आभारी हूं. जिस तरह से ऑपरेशन सिंदूर के जरिए 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया. मुझे सशस्त्र बलों और प्रधानमंत्री मोदी पर पूरा भरोसा है. यह लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ है. उन्होंने आतंकवाद को खत्म करने के लिए यह लड़ाई शुरू की. जब तक आतंकवाद रहेगा, ऑपरेशन सिंदूर जारी रहेगा."
सीजफायर के ऐलान के बाद जैसलमेर में बाजार खुलने लगे हैं. लोग सड़कों पर भी निकलने लगे हैं. फिलहाल पुलिस किसी को रोक नहीं रही है.
पटियाला डिप्टी कमिश्नर प्रीति यादव की ओर से जिले में लगाई गई सभी पाबंदियों को हटाया गया.
भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम समझौते पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा , "सबसे पहले मैं इसमें मध्यस्थता करने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को धन्यवाद देना चाहूंगी और इसके साथ ही मैं अपने देश के नेतृत्व और पाकिस्तान को भी बधाई देना चाहूंगी. ये दोनों देश संघर्ष विराम पर सहमत हुए, क्योंकि जब हमारे देश और पाकिस्तान के बीच युद्ध होता है तो सबसे ज्यादा नुकसान जम्मू-कश्मीर के लोगों को होता है. आज जम्मू कश्मीर के लोगों के लिए खुशी का दिन है. आतकंवाद को कोई बर्दाश्त नहीं करेगा. हम अपने सभी मसले बैठकर हल करने चाहिए, जैसे वाजपेयी जी ने किया था."
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के ऐलान पर कहा, ''अभी हाल ही में थोड़ी देर पहले दोबारा सीजफायर को कायम करने का ऐलान हुआ है. मैं इसका दिल की गहराईयों से खैरमकदम करता हूं. आखिरकार पाकिस्तान के डीजीएमओ ने हमारे डीजीएमओ को फोन उठाकर बात की. देर आए दुरूस्त आए. जहां जहां लोग जख्मी हैं, उनका सही इलाज हो. जहां जहां जान गई है, उन लोगों की भरपाई करें. जम्मू में नुकसान हुआ है, पुंछ में नुकसान हुआ है. कल रात जम्मू में भी बहुत नुकसान हुआ है. असेसमेंट कर हमें बताएं फिर उस पर काम करेंगे. हवाईअड्डा खुलने के बात हाजियों को हम भेज सकेंगे.''
आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने कहा, ''प्रधानमंत्री जी से आग्रह है कि संसद का विशेष सत्र बुलाकर पहलगाम की आतंकी घटना से लेकर सीजफायर तक तिथिवार और बिंदुवार जानकारी देते हुए देश को भरोसे में लें ताकि समस्त भारतवासी संसद के माध्यम से एक स्वर एक ध्वनि में भारतीय सेना के शौर्य, वीरता और पराक्रम को धन्यवाद देते हुए विभिन्न पहलुओं पर विचार रखें और आतंक की प्रयोगशाला चलाने वाले देश “आंतकिस्तान“ को समस्त भारत वर्ष से एक साझा संदेश जाए.''
रक्षा मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, "पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने अपने JF 17 से हमारे S400 और ब्रह्मोस मिसाइल बेस को नुकसान पहुंचाया, जो पूरी तरह से गलत है. दूसरे, उसने एक गलत सूचना अभियान भी चलाया कि सिरसा, जम्मू, पठानकोट, भटिंडा, नलिया और भुज में हमारे हवाई अड्डों को नुकसान पहुंचाया गया, और उसकी यह गलत सूचना भी पूरी तरह से गलत है. तीसरे, पाकिस्तान के गलत सूचना अभियान के अनुसार, चंडीगढ़ और व्यास में हमारे गोला-बारूद डिपो को नुकसान पहुंचाया गया, जो भी पूरी तरह से गलत है. पाकिस्तान ने झूठे आरोप लगाए कि भारतीय सेना ने मस्जिदों को नुकसान पहुंचाया. मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है और हमारी सेना भारत के संवैधानिक मूल्य का एकबहुत ही सुंदर प्रतिबिंब है. भारत की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए भारतीय सशस्त्र बल पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. हम पूरी तरह से तैयार हैं."
वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने भारत पाकिस्तान संघर्षविराम समझौते पर कहा , "हम इसका स्वागत करते हैं. संघर्ष विराम होना चाहिए था क्योंकि जो आम आदमी मासूम लोग हैं वही मारे जाते हैं लेकिन पाकिस्तान को समझना चाहिए कि इसकी वजह क्या थी, हमारे 26 नागरिकों को बेरहमी से मारा गया ... संघर्षविराम हुआ अच्छी बात है लेकिन आगे से ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए."
कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, पाकिस्तान ने झूठी खबरें फैलाईं. पाकिस्तान की पीसी में बात की गई कि भारतीय सेना ने मस्जिदों को निशाना बनाया लेकिन ऐसा नहीं था. हमारी नपी चुली और जिम्मेवारी वाली कार्रवाई थी.
भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, शांति सर्वोपरि है और सम्प्रभुता भी!
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, "वाशिंगटन डीसी से अभूतपूर्व घोषणाओं के मद्देनजर, अब इन बातों पर ध्यान देने की पहले से कहीं अधिक जरूरत है - 1. प्रधानमंत्री एक सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करें और राजनीतिक दलों को विश्वास में लें. 2. संसद का एक विशेष सत्र बुलाएं जिसमें पिछले अठारह दिनों की घटनाओं पर चर्चा हो, जिसमें क्रूर पहलगाम आतंकवादी हमलों और आगे की रणनीति शामिल हो तथा सामूहिक संकल्प प्रदर्शित हो."
भारत-पाकिस्तान युद्ध विराम समझौते पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद्य ने कहा, "यह समझौता भारत और पूरे क्षेत्र के लिए एक स्वागत योग्य विकास है क्योंकि हम किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते हैं. किसी भी पड़ोसी देश को. पाकिस्तान को भारत से सीखना चाहिए और आतंकवाद को राज्य की नीति के रूप में इस्तेमाल करने की अपनी नीति को छोड़ देना चाहिए. यह एक अच्छी बात है. मुझे लगता है कि भारत ने यह शर्त रखी है कि पाकिस्तान को अपनी आतंकी गतिविधियां बंद करनी होंगी. अमेरिका मध्यस्थता कर रहा था. इसलिए यह समझौता हुआ. युद्ध विराम का स्वागत है."
भारत-पाकिस्तान युद्ध विराम पर राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा, "मैं दोनों पक्षों को बधाई देता हूं, क्योंकि युद्ध के परिणामस्वरूप अंततः जान-माल का नुकसान होता है और विनाश होता है. हालांकि, पाकिस्तान को यह भी समझना चाहिए कि वे अपने क्षेत्र से आतंकवादियों को नियंत्रण रेखा पार करने और निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने की अनुमति नहीं दे सकते."
ट्रंप की भारत-पाकिस्तान युद्ध विराम घोषणा के बाद कांग्रेस ने मांग की है कि पीएम मोदी को सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करनी चाहिए, राजनीतिक दलों को विश्वास में लेना चाहिए.
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि पहलगाम हमले से शुरू होकर पिछले 18 दिनों की घटनाओं पर चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए.
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ट्वीट किया, "भारत और पाकिस्तान ने आज गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनाई है. भारत ने सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में आतंकवाद के खिलाफ लगातार दृढ़ और अडिग रुख बनाए रखा है. वह ऐसा करना जारी रखेगा."
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "पाकिस्तान के डीजीएमओ ने आज दोपहर 15:35 बजे भारतीय डीजीएमओ को फोन किया. उनके बीच सहमति बनी कि दोनों पक्ष 5 बजे IST से जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर देंगे. इस सहमति को लागू करने के लिए दोनों पक्षों को निर्देश दिए गए हैं. वे 12 मई को 12 बजे फिर से बात करेंगे."
विक्रम मिस्री ने कहा कि पाकिस्तान के DGMO ने आज दोपहर 3:35 बजे भारत के DGMO से बात की. 12 मई को दोपहर 12 बजे दोनों देशों के DGMO दोबारा बात करेंगे. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने का फैसला दोनों देशों के बीच सीधे तौर पर हुआ. किसी अन्य मुद्दे पर किसी अन्य जगह पर बातचीत करने का कोई निर्णय नहीं हुआ है.
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने ट्वीट किया, "पिछले 48 घंटों में वीपी वेंस और मैंने वरिष्ठ भारतीय और पाकिस्तानी अधिकारियों से बातचीत की है, जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शहबाज शरीफ, विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर, सेना प्रमुख असीम मुनीर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और असीम मलिक शामिल हैं. मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान की सरकारें तत्काल युद्ध विराम और तटस्थ स्थल पर व्यापक मुद्दों पर बातचीत शुरू करने पर सहमत हो गई हैं. हम शांति का मार्ग चुनने में प्रधानमंत्री मोदी और शरीफ की बुद्धिमत्ता, विवेक और राजनीति कौशल की सराहना करते हैं."
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, "रातभर चली मध्यस्थता के बाद मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं." इसके अलावा पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने इसकी पुष्टि की है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान सीजफायर के लिए तैयार हो गए हैं. उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें इस बात की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है.
अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी केंद्रों पर भारत के हमलों में इन संगठनों के पांच सर्वाधिक वांछित आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया, जिनमें 1999 में आईसी-814 अपहरण का मास्टरमाइंड भी शामिल है.
बॉर्डर से सटे हुए राजस्थान के जैसलमेर जिले में पाकिस्तान ने आज लगातार तीसरे दिन भी हमले की नाकाम कोशिश की है. दो दिनों के ड्रोन हमले में बुरी तरह पिटे पाकिस्तान ने आज जैसलमेर में दो जगहों पर मिसाइल से हमला किया. हालांकि उसकी इस कोशिश को भी भारत ने नाकाम कर दिया. उसकी मिसाइल को हवा में ही मार गिराया. मिसाइल के कुछ टुकड़े रिहाइशी बस्तियों में घरों के अंदर के आंगन में भी मिले हैं.
जयपुर एयरपोर्ट पर आतंकी हमले से निपटने के लिए टर्मिनल वन पर मॉक ड्रिल की गई है.
हाल ही में सीमा पार तनाव के मद्देनजर, सिविलियन ड्रोन की सभी आवाजाही को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है. यह 10 मई की आधी रात से लागू होगा. प्रतिबंध के किसी भी उल्लंघन से कानून के अनुसार सख्ती से निपटा जाएगा.
जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थापा के आवास पर पहुंचकर उनके परिवार से मुलाकात की, जिनकी पाकिस्तान की ओर से राजौरी शहर पर गोलाबारी में मौत हो गई. उन्होंने कहा, "मैंने उनके परिवार से मुलाकात की. उन्हें दुख है लेकिन उनका बेटा देश के लिए शहीद हुआ है. देश जब कुर्बानी मांगता है तब कुर्बानी देनी पड़ती है. लोगों का हौसला बुलंद है."
भारत-पाकिस्तान तनाव पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "सैनिक बहादुरी से लड़ रहे हैं. पाकिस्तान कायरतापूर्ण व्यवहार कर रहा है और धार्मिक स्थलों, स्कूल, कॉलेजों को निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए. सशस्त्र बल पाकिस्तान के नापाक तत्वों को मुंहतोड़ जवाब देंगे. भारत ने हमेशा बातचीत के जरिए समाधान निकालने की कोशिश की है लेकिन पाकिस्तान सरकार आतंकवादियों को पनाह दे रही है."
आतंकवाद के खिलाफ भारत की नई नीति पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद्य ने कहा कि भारत सरकार ने घोषणा की है कि भविष्य में किसी भी आतंकवादी कार्रवाई को युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा, यह नई दिल्ली की ओर से एक साफ संदेश है.
रेल यात्रियों की सुविधा और ज्यादा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने जम्मू से नई दिल्ली तक वन वे स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है.
पाकिस्तान की ओर से दागे गए बम को सुरक्षा बलों और एनएसजी (राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड) के बम निरोधक दस्ते ने नष्ट कर दिया. यह ड्रोन जम्मू के पास एक गांव में मिला.
ऑपरेशन सिंदूर पर विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय की ओर से आज शनिवार (10 मई, 2025) शाम 6 बजे मीडिया ब्रीफिंग हॉल, जेएनबी में स्पेशल ब्रीफिंग होगी. इस बात की जानकारी विदेश मंत्रालय ने दी है.
भारत ने निर्णय लिया है कि भविष्य में किसी भी आतंकवादी कार्रवाई को भारत के विरुद्ध युद्ध कार्रवाई माना जाएगा और उसी के अनुसार जवाब दिया जाएगा. इस बात की जानकारी भारत सरकार के टॉप के सोर्स ने दी.
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "ओसामा बिन लादेन को एक मिलिट्री एरिया में शेल्टर लेते हुए पाया गया था और उसे पाकिस्तान के सैन्य प्रतिष्ठानों ने पूरा समर्थन दिया था. पश्चिमी दुनिया को यह महसूस करना चाहिए कि पाकिस्तान एक असफल देश है और यह सही समय है कि हर वरिष्ठ राष्ट्र उठ खड़ा हो और यह सुनिश्चित करे कि पाकिस्तान के पास मौजूद परमाणु बमों को निरस्त्र कर दिया जाए. वे पूरी मानवता के लिए खतरा हैं. वे भारत को अस्थिर करने के लिए आतंकवाद का इस्तेमाल कर रहे हैं."
पंजाब के पठानकोट के पास स्थित कांगड़ा जिले के डमताल गांव में खोखली जमीन, जहां एक प्रजोक्टाइल का मलबा मिला है. पुलिस का कहना है, "कुछ देर पहले यहां एक धमाका सुना गया था. इसके बाद हम यहां पहुंचे. हमने इलाके को सुरक्षित कर लिया है. विशेषज्ञ ही बता पाएंगे कि यह क्या है."
भारत-पाकिस्तान तनाव पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "यह बहुत दुख की बात है कि जो लोग इस देश को तोड़कर चले गए, उन्होंने पिछले 75 सालों से भारत को कमजोर करने, हिंदुओं और मुसलमानों के बीच संघर्ष पैदा करने और भारत को अस्थिर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. लोगों के पास बंटवारे के बारे में कहने के लिए बहुत कुछ है लेकिन मेरा मानना है कि जो नापाक थे वे यहां से चले गए और जो पसंदीदा थे वे यहां रह गए."
पाकिस्तान से बढ़ते संघर्ष को देखते हुए राजस्थान के जैसलमेर में रेलवे स्टेशन को बंद कर दिया गया है. लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी गई है.
भारतीय सेना ने पाकिस्तान की तरफ से हमले की एक और कोशिश को नाकाम कर दिया है. सेना ने नौशेरा में ड्रोन को मार गिराया है.
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि पाकिस्तान एक तरफ कहता है कि वह युद्ध नहीं चाहता है, लेकिन वह दूसरी तरफ हम पर हमला कर देता है. पाकिस्तान का यह दोहरा चरित्र नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि पंजाब ने हमेशा फ्रंट से लड़ाई लड़ी है और अभी भी फ्रंट पर लड़ाई लड़ेगा. किसी को घबराने की जरुरत नहीं है. पंजाब के पास सभी तरह की सुविधाएं हैं. इस समय सभी धर्म के लोग साथ हैं और सभी राजनीतिक पार्टियां एक साथ हैं. आज 4 बजे सभी धर्म के लोगों की मीटिंग बुलाई गई है और 5 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है.
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जवाबी कार्रवाई के बीच सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान ने एस जयशंकर से और पाकिस्तान के डिप्टी पीएम इशाक डार से फोन पर बात की. न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने सूत्रों के हवाले से बताया कि फैसल बिन फरहान ने दोनों देशों के बीच तनाव कम करने और चल रहे सैन्य टकराव को खत्म करने के उद्देश्य से राजनयिक प्रयासों पर चर्चा की.
होशियारपुर जिले के टांडा के पास दूरदराज के गांव सीकरी से एक वीडियो सामने आया है, जहां एक खेत में एक ड्रोन दुर्घटनाग्रस्त पाया गया, जिसे स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद पुलिस को सौंप दिया गया.
पाकिस्तान को जवाबी कार्रवाई के बीच तीनों सेनाओं के प्रमुख पीएम मोदी से मिलने पहुंचे हैं. पीएम आवास पर होने वाली इस बैठक में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और सीडीएस अनिल चौहान भी मौजूद हैं. पीएम मोदी इससे पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ मीटिंग कर चुके हैं.
पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा है कि अगर भारत रुका तो हम भी रुकने को तैयार हैं.
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान द्वारा बिना उकसावे के की गई गोलाबारी के कारण हुई जान-माल की हानि से दुखी हूं. हमने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए एडीडीसी राजौरी डॉ. राज कुमार थापा सहित बहादुर नागरिकों को खो दिया है. पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.
श्रीनगर में तीन बड़े धमाकों की आवाज सुनी गई. एयरपोर्ट इलाके में संदिग्ध ड्रोन गतिविधि देखी गई थी, जिसके बाद एंटी-ड्रोन मिसाइलें दागी जा रही हैं. कई इलाकों में बिजली भी काटी गई है.
कल रात पाकिस्तान द्वारा किए गए हमलों के बाद राजस्थान के बाड़मेर में एक बड़ी मिसाइल के टुकड़े मिले हैं, जिसका वीडियो अब सामने आया है.
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "आज सुबह पाकिस्तान ने राजौरी शहर पर गोलाबारी की, जिसमें अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थापा की मौत हो गई, जिससे राज्य में नागरिक हताहतों की संख्या और क्षति बढ़ गई..."
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच उत्तराखंड में सुरक्षा कारणों से केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है.
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा, "एक त्वरित और सुनियोजित प्रतिक्रिया में भारतीय सशस्त्र बलों ने केवल चिन्हित सैन्य लक्ष्यों पर सटीक हमला किया...पाकिस्तान ने लगातार दुर्भावनापूर्ण गलत सूचना अभियान चलाने का प्रयास किया है, जिसमें भारतीय एस-400 प्रणाली को नष्ट करने, सूरतगढ़ और सिरसा में एयरफील्ड को नष्ट करने का दावा किया गया है... भारत पाकिस्तान द्वारा फैलाए जा रहे इन झूठे दावों को स्पष्ट रूप से खारिज करता है."
पाकिस्तान की तरफ से की जा रही ड्रोन हमले की कोशिश को लेकर सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने आज सुबह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पूरी स्थिति की जानकारी दी है.
विक्रम मिस्री ने कहा, "पाकिस्तानी गतिविधियां पिछले 2-3 दिनों उकसाने वाली देखी जा रही है , इसके जवाब में भारत ज़िम्मेदाराना तरीक़े से जवाब दे रहा है. भारत में अपनी गतिविधियों के बारे में पाकिस्तान के दावे झूठ, गलत सूचना और दुष्प्रचार पर आधारित हैं."
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "पिछले दो तीन ब्रीफिंग में हम बता चुके हैं कि पाकिस्तान की तरफ से प्रोवोकेटिव गतिविधियां की जा रही हैं ,भारत ने पाकिस्तान को मजबूती से जवाब दिया है."
कर्नल सोफिया क़ुरैशी ने कहा कि भारत तनाव नहीं चाहता लेकिन पाकिस्तान की तरफ से उकसावे की कार्रवाई की जा रही है.
कर्नल सोफिया क़ुरैशी ने कहा, "पाकिस्तान भारतीय रक्षा प्रतिष्ठानों को निशाना बना रहा है. पाकिस्तान ने पंजाब में हाई स्पीड मिसाइल दागी जिसका जवाब दिया जा रहा है. भारतीय सशस्त्रों बलों ने जवाब दिया ,पाक के सैन्य ठिकानों पर नियंत्रित प्रहार किया गया. भारतीय सेना ने पाक सेना को काफ़ी क्षति पहुंचाई है."
सेना की प्रेस ब्रीफिंग में बताया गया है, "पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दिया जा रहा है. पाकिस्तान आम नागरिकों को निशाना बना रहा है. भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को बड़ा नुकसान पहुंचा है."
कर्नल सोफिया क़ुरैशी ने आगे कहा, "उधमपुर, भुज, बठिंडा, पठानकोट सहित 5 जगहों पर उपकरण को हानि पहुंचाई. श्रीनगर, अवंतीपुर में चिकित्सा परिसर और स्कूल को निशाना बनाया."
कर्नल सोफिया क़ुरैशी ने कहा कि पाक सेना ने पूरे पश्चिम मोर्चे पर आक्रामक गतिविधियां जारी रखी. लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया.
पाकिस्तान से बढ़ते संघर्ष के बाद विदेश और रक्षा मंत्रालय की तरफ से संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की जा रही है. कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से 26 से ज्यादा जगहों पर हमले किए हैं.
पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन पर पाकिस्तान ने ड्रोन से हमले की कोशिश की है, जिसे नाकाम कर दिया गया है.
पाकिस्तान से बढ़ते संघर्ष के बीच NSA अजीत डोभाल पीएम मोदी से मिलने उनके आवास पहुंचे हैं. बता दें कि पाकिस्तान लगातार भारत पर ड्रोन से हमले कर रहा है, जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है.
दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें कहा गया है कि हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों की वजह से कुछ उड़ानों के कार्यक्रम प्रभावित हो सकते हैं और सुरक्षा प्रक्रिया में अधिक समय लग सकता है. यात्रियों को सलाह दी गई है कि अपनी संबंधित एयरलाइनों से अपडेट लेते रहें. हैंड बैगेज और चेक-इन बैगेज नियमों का पालन करें. एयरपोर्ट पर समय से पहले पहुंचें और सफर आसान बनाने के लिए यरलाइन और सुरक्षा कर्मचारियों के साथ सहयोग करें.
पंजाब के गुरदासपुर के छिछरा गांव का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें जमीन धंसी हुई नजर आ रही है. पुलिस के अनुसार, आज सुबह यहां विस्फोट की आवाज भी सुनी गई. इंस्पेक्टर जसविंदे पाल सिंह ने कहा, "...यह सुबह करीब 4.45 बजे हुआ. कोई नुकसान नहीं हुआ है. सेना के अधिकारियों सहित सभी अधिकारी यहां आ गए हैं. मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे यहां न आएं और इकट्ठा न हों. मैं उनसे घर पर रहने की अपील करता हूं."
अखनूर क्षेत्र के सामने पाकिस्तान के सियालकोट जिले के लूनी में आतंकवादी लॉन्च पैड को बीएसएफ ने पूरी तरह से नष्ट कर दिया. इसका वीडियो अब सामने आया है.
सिरसा में पाकिस्तान की फतह मिसाइल को भारत की बराक (एमआरसैम-मीडियम रेंज सर्फेस टू एयर मिसाइल) से गिराई गई. बराक मिसाइल को डीआरडीओ ने इजरायल की मदद से बनाई है.
पंजाब के जालंधर ग्रामीण के एक गांव के खेत में मिसाइल के हिस्से मिले. पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.
पाकिस्तान से बढ़ते संघर्ष के बीच ओडिशा सरकार ने आरडीसीएस, कलेक्टर और डीएमएस की सभी स्वीकृत छुट्टियां रद्द कर दी हैं. उन्हें तुरंत मुख्यालय लौटने और ड्यूटी शुरू का निर्देश दिया गया है. इस दौरान कोई और छुट्टी नहीं दी जाएगी.
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने आज सुबह पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर से बात की, अमेरिकी विदेश विभाग ने इसकी जानकारी दी. विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने आज सुबह पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर से बात की. उन्होंने दोनों पक्षों से तनाव कम करने के तरीके खोजने का आग्रह किया और भविष्य में संघर्ष से बचने के लिए बातचीत शुरू करने में अमेरिकी सहायता की पेशकश की.
पाकिस्तान की ओर से ड्रोन हमलों पर एक रक्षा अधिकारी ने बयान दिया है. उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, "पाकिस्तान की ओर से ड्रोन हमलों और अन्य हथियारों के साथ हमारी पश्चिमी सीमाओं पर लगातार हमले जारी हैं। ऐसी ही एक घटना में, आज सुबह लगभग 5 बजे, अमृतसर के खासा कैंट के ऊपर दुश्मन के कई हथियारबंद ड्रोन उड़ते देखे गए। हमारी वायु रक्षा इकाइयों ने तुरंत ही दुश्मन के ड्रोनों पर हमला कर उन्हें नष्ट कर दिया."
होशियारपुर जिले के संधार गांव के पास अड्डा सरां में भारतीय सेना द्वारा नष्ट किया गया ड्रोन खेतों में गिरा हुआ मिला. इस समय जान-माल की कोई हानि नहीं हुई है.
भारतीय सेना ने जानकारी दी है कि पश्चिमी सीमा पर पाकिस्तान ने ड्रोन और दूसरे हथियारों से हमला बढ़ा दिया है. आज सुबह करीब 5 बजे, अमृतसर कैंट के ऊपर कई ड्रोन उड़ते हुए देखे गए. वायु रक्षा टीम ने तुरंत कार्रवाई की और सभी ड्रोन को गिरा दिया.
पाकिस्तान ने BSF चौकियों पर बीती रात लगभग 9 बजे गोलीबारी की. BSF ने उचित तरीके से जवाब दिया है, जिससे अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान रेंजर्स की चौकियों और संपत्तियों को व्यापक नुकसान पहुंचा है.
अमेरिकी विदेश विभाग ने बताया कि अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने आज सुबह पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर से बात की.
Watch: जम्मू-कश्मीर के अखनूर में एक प्रोजेक्टाइल का मलबा बरामद हुआ है. इसका वीडियो अब सामने आया है.
पाकिस्तान के साथ बढ़ते संघर्ष के बीच विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय द्वारा ऑपरेशन सिंदूर पर आज यानी 10 मई, 2025 को सुबह 10:30 बजे मीडिया ब्रीफिंग की जाएगी.
कच्छ जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि सभी घर के अंदर सुरक्षित रहें. अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें. साथ ही घबराने की जरूरत नहीं है.
चूरू की तारानगर तहसील के साहवा में गुरुनानक टीला के पास खाली खेतों में रात को गिरे मिसाइल, ड्रोन के टुकड़े मिले. ये टुकड़े तेज धमाके के साथ देर रात को 2:40 पर गिरे की खबर है. ग्रामीणों की सूचना के बाद अन्नान फानन में प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और ड्रोन के हिस्से को अपने कब्जे लिया. इस बीच पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.
जम्मू-कश्मीर के रामबन में चिनाब नदी पर बने बगलिहार जलविद्युत परियोजना बांध के कई गेट खोल दिए गए हैं. इसका वीडियो भी सामने आया है.
राजस्थान के बाड़मेर में पाकिस्तान द्वारा नागरिक क्षेत्रों को मिसाइल से निशाना बनाने की कोशिश की गई. आज सुबह मिसाइल के अवशेष मिले हैं, जिसका वीडियो सामने आया है.
भारत की जवाबी कार्रवाई से डरे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने राष्ट्रीय कमांड प्राधिकरण (National Command Authority) की बैठक बुलाई है.
एम्स भुवनेश्वर ने भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते संघर्ष को देखते हुए कर्मचारियों की सभी प्रकार की छुट्टियों को रद्द करने की घोषणा की है.
जम्मू के पास भारतीय सेना ने पाकिस्तानी चौकियों और आतंकवादी लॉन्च पैड्स को तबाह कर दिया है, जहां से ड्रोन लॉन्च किए जा रहे थे. रक्षा सूत्र के हवाले से इसकी जानकारी मिली है.
राजौरी में पाकिस्तान की तरफ से की गई फायरिंग में एक सरकारी अधिकारी की मौत हो गई है. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने एक्स पर ट्वीट किया, "राजौरी से दिल दहला देने वाली खबर आई है. हमने जम्मू-कश्मीर प्रशासन सेवा के एक समर्पित अधिकारी को खो दिया. कल तक वे उपमुख्यमंत्री के साथ जिले का दौरा कर रहे थे और मेरे द्वारा आयोजित ऑनलाइन बैठक में भी शामिल हुए थे. आज उनके आवास पर पाकिस्तान की तरफ से गोलाबारी हुई, जिसमें हमारे अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थप्पा शहीद हो गए. इस दुखद क्षति पर मेरे पास शब्द नहीं हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे."
जालंधर के कंगनीवाल गांव में हुए विस्फोट के बाद एक पाकिस्तानी ड्रोन के हिस्से बरामद किए गए हैं.
जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में जोरदार धमाके सुनाई दे रहे हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई ने इसका वीडियो शेयर किया है.
पाकिस्तान की गोलाबारी के कारण जम्मू शहर के नागरिक इलाकों को नुकसान पहुंचा है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने इसका वीडियो शेयर किया है.
श्रीनगर और आस-पास के इलाकों में पाकिस्तान के साथ भारी मुठभेड़ चल रही है. सेना ने इलाके में सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली सक्रिय कर दी है. सूत्रों के हवाले से इसकी जानकारी मिली है.
G7 देशों ने भारत पाकिस्तान में तत्काल तनाव कम करने की अपील की है. साथ ही पहलगाम आतंकी हमले की निंदा का है. सूमह ने दोनों देशों से डायरेक्ट डायलॉग करने को कहा है.
बाड़मेर के गिड़ा इलाके में परेउ पीराणियों की ढाणी के पास, एक खेत में मिसाइल के अवशेष मिलने की सूचना मिली है. इसके बाद गिड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची है. थानाधिकारी विशाल कुमार ने इसकी पुष्टि की है.
भारत ने पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचाया है. रावलपिंडी के नूर खान एयरबेस, चकवाल के मुरीद एयरबेस और शोरकोट के रफीकी एयरबेस पर हमला किया है. वहां की स्थिति और बिगड़ गई है.
पाकिस्तान ने भारत पर मिसाइल अटैक करने की कोशिश की है लेकिन उसे सिरसा एयरबेस द्वारा वहीं रोककर नष्ट कर दिया गया है. सूत्रों के हवाले से इसकी जानकारी मिली है.
- हिंदी न्यूज़
- न्यूज़
- इंडिया
- India Pakistan Ceasefire News Highlights: 'कराची पोर्ट पर हमला करने को तैयार थी भारतीय नौसेना', बोले DGNO वाइस एडमिरल एएन प्रमोद