Oommen Chandy Passed Away: केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी का लंबी बीमारी के बाद मंगलवार (18 जुलाई) की सुबह निधन हो गया है. इस खबर को सुनकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ए. के. एंटनी भावुक हो गए. चांडी छह दशक पहले छात्र राजनीति के दिनों से ही केरल के कठिन राजनीतिक हालात में एंटनी के साथ चट्टान की तरह खड़े रहे.


केरल के पूर्व मुख्यमंत्री चांडी का आज सुबह बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. जिन्हें याद करते हुए केरल के पूर्व रक्षा मुख्यमंत्री एंटनी ने कहा कि उनकी वजह से मेरा पारिवारिक जीवन है. साथ ही उन्होंने चांडी का अपने निजी जीवन पर भी हुए प्रभाव का जिक्र किया.


'45 साल की उम्र तक था अविवाहित'
ए. के. एंटनी ने बताया कि चांडी और उनकी पत्नी ने उन पर विवाह करने का दबाव बनाया था. एंटनी ने कहा कि मैं 45 साल की उम्र तक अविवाहित था. साथ ही उन्हें विवाह के बंधन में बंधने का कोई इरादा नहीं था, लेकिन चांडी और उनकी पत्नी मुझ पर शादी करने के लिए दबाव डालते रहे. जिसके बाद मैंने उनकी इच्छा के आगे घुटने टेक दिए. उनकी पत्नी ने मेरे लिए जीवन संगिनी ढूंढी और उनके घर में हमारी शादी हुई. लिहाजा उनकी वजह से मेरा परिवार है.


एंटनी ने कहा, इसलिए उनका असामयिक निधन मेरे, मेरी पत्नी और मेरे परिवार के लिए बड़ी क्षति है. एंटनी के चेहरे से उनका दुख साफ झलक रहा था. उन्होंने कहा कि उनके पास यह बताने के लिए शब्द नहीं हैं कि चांडी उनके लिए कितनी अहमियत रखते थे. चांडी उनके लिए एक छोटे भाई की तरह थे.


राजनीति के दिनों से ही थे  वह मेरे सबसे करीबी दोस्त
एंटनी ने कहा कि 1960 के दशक में हमारी छात्र राजनीति के दिनों से ही वह मेरे सबसे करीबी दोस्त थे. जिनके साथ मैं हर बात खुलकर साझा कर सकता था. हालांकि हमारे बीच विचारों में मतभेद रहे होंगे, लेकिन ऐसा कोई रहस्य नहीं था जो हमने एक दूसरे से शेयर ना किया हो.


चांडी का कोई विकल्प नहीं है, न तो उनके निजी जीवन में, न ही केरल के बड़े राजनीतिक परिदृश्य में. उन्होंने कहा कि उनकी मृत्यु मेरे लिए बहुत बड़ी व्यक्तिगत क्षति है और यह दुख मरते दम तक मेरे साथ रहेगा.


ये भी पढ़ें- Opposition Meet: राहुल गांधी की तरफ इशारा करते हुए ममता बनर्जी बोलीं, 'हमारा फेवरेट...'