Gujarat Elections Opinion Poll: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election 2022) को एक बार फिर एक ओपिनियन पोल (Opinion Poll) के नतीजों में बीजेपी (BJP) की सरकार बनती दिख रही है. India TV-Matrize Opinion Poll के मुताबिक, 16 फीसदी लोग ही गुजरात में बीजेपी सरकार से संतुष्ट हैं, लेकिन पार्टी 49.5 फीसदी वोट शेयर के साथ 104 से लेकर 109 सीटें तक जीतकर सरकार बना सकती है.


16 प्रतिशत लोगों के संतुष्ट होने पर भी बीजेपी की सरकार क्यों बनती दिख रही है, इसका जवाब भी सर्वे के अन्य सवालों पर मिले नतीजों से मालूम होता है. पोल के मुताबिक, जब लोगों से यह सवाल किया गया क्या वे सरकार बदलना चाहते हैं? जवाब में 34 फीसदी लोगों ने कहा कि वे नाखुश हैं और सरकार बदलना चाहते हैं. 48 फीसदी लोगों ने कहा कि सरकार से खुश नहीं हैं, लेकिन इसे बदलना भी नहीं चाहते हैं.


चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा क्या है?


वहीं, चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा क्या है? यह पूछे जाने पर 44 फीसदी लोगों ने कहा, ''नरेंद्र मोदी का समर्थन या विरोध करना, सबसे बड़ा मुद्दा है. 14 फीसदी लोगों ने कहा कि केंद्र और राज्य की योजनाओं का लाभ, मुख्य मुद्दा है. आठ फीसदी लोगों ने बढ़ी कीमतें, आठ फीसदी ने राज्य सरकार का प्रदर्शन, पांच फीसदी ने स्थानीय विधायकों का कामकाज, पांच फीसदी ने बेरोजगारी, तीन फीसदी ने भ्रष्टाचार, तीन फीसदी ने ध्रुवीकरण और चार फीसदी लोगों ने किसानों की समस्याओं को सबसे बड़े मुद्दे के रूप में बताया.


क्या गेम चेंजर साबित होंगे पीएम मोदी?


बीजेपी चुनाव क्यों जीत सकती है, इसका अंदाजा पोल के इस सवाल से लगता है, जिसमें पूछा गया कि क्या पीएम नरेंद्र मोदी चुनाव में गेम चेंजर साबित होंगे? 46 फीसदी लोगों ने कहा, ''हां.'' 35 फीसदी लोगों ने कहा, ''कुछ हद तक पीएम मोदी गेम चेंजर होंगे.'' 17 फीसदी लोगों ने कहा कि इससे फर्क नहीं पड़ेगा. 


किसका चुनाव अभियान डालेगा ज्यादा असर?


किसका चुनाव अभियान सबसे ज्यादा असर डालेगा? यह पूछे जाने पर 64 फीसदी लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी का नाम लिया. 20 फीसदी लोगों ने कहा कि राहुल गांधी का चुनाव अभियान असर डालेगा. वहीं, केवल छह फीसदी लोगों ने इस मामले अरविंद केजरीवाल का नाम लिया.


कौन बनाएगा सरकार? 


वहीं, जब यह पूछा गया कि सरकार कौन बनाएगा? जवाब में 65 फीसदी लोगों ने बीजेपी का नाम लिया. 28 फीसदी लोगों ने कांग्रेस को दूसरे स्थान पर रखा. वहीं, केवल दो फीसदी लोगों ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार बनाएगी. 


यह भी पढ़ें- Gujarat Election 2022: विनिंग मार्जिन... समय के साथ कांग्रेस को खा गई ये बीमारी, अब बीजेपी भी इसकी शिकार!