राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 6725 नए मामले सामने आए हैं, जो रिकॉर्ड स्तर है. इससे पहले एक दिन में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 6 हज़ार के पार नहीं पहुंचा था.


30 अक्टूबर को आए थे सबसे ज्यादा मामले


त्योहारी सीजन में राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य में अब तक कोरोना के 4 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले 30 अक्टूबर को सबसे ज्यादा 5,891 नए मामले सामने आए थे, जो अब तक का सर्वाधिक था. लेकिन 3 नवंबर को पिछला रिकॉर्ड भी टूट गया. बता दें कि राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या 4 लाख के आंकड़े को पार करते हुए 4,03,096 हो गई है. वहीं मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 6652 हो गई है.


अस्पतालों में जारी है मरीजों का इलाज 


इस समय दिल्ली में 6798 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं. वहीं, कोविड केयर सेंटर में 973 व कोविड हेल्थ सेंटर में 358 मरीज भर्ती हैं. 21, 521 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं.


बढ़ाए गए कंटेनमेंट जोन


आपको बता दें कि कोरोना का संक्रमण बढ़ने के कारण दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ती जा रही है. दिल्ली में एक दिन पहले तक 3416 कंटेनमेंट जोन थे, जो मंगलवार को 37 नए कंटेनमेंट जोन बनने से बढ़कर 3453 हो गए हैं.


देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले 


स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार की सुबह कोरोना के आंकड़ों को जारी किया. इसके मुताबिक, देश में अभी एक्टिव केस 5,41,405 हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 38,310 नए मामले आने से कुल संक्रमितों की संख्या 82,67,623 हो गई है. बीते 24 घंटों में 490 लोगों की मौत हुई है. अबतक कुल 1,23,097 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है.


यह भी पढ़ें-


SRH vs MI: हैदराबाद ने मुंबई को मात देकर प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई, वॉर्नर-साहा रहे जीत के हीरो


जावेद अख्तर ने कंगना रनौत के खिलाफ शिकायत दायर की, अभिनेत्री बोलीं- एक थी शेरनी और