Omicron Death: भारत में ओमिक्रेन वेरिएंट के संक्रमण की वजह से पहली मौत रिपोर्ट की गई है. राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) में ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) संक्रमण से 72 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई है. देश में ओमिक्रोन से पहली मौत को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने भी पुष्टि की है. जानकारी के मुताबिक मृतक 15 दिसंबर को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था और तब से वो अस्पताल में ही भर्ती था. उसे डायबिटिज, ब्लड प्रेशर समेत कई और बीमारियां भी थी.


ओमिक्रोन से देश में पहली मौत


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अस्पताल में भर्ती के दौरान होने के दौरान उसके जांच नमूने को जीनोम सीक्वेंसिग (Genome Sequencing) के लिए भेजे गए थे. इस बीच उन्हें 21 दिसंबर को कोविड निगेटिव पाया गया था. जानकारी के मुताबिक उस व्यक्ति को दोनों टीके लगाए गए थे और उसका कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं था. राजस्थान सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने भी इसकी पुष्टि ओमिक्रोन संक्रमण से हुई मौत के रूप में की है. बताया जा रहा है कि जीनोम सीक्वेंसिग (Genome Sequencing) के परिणाम 25 दिसंबर को आए और उन्हें ओमिक्रोन से संक्रमित पाया गया. छह दिन बाद 31 दिसंबर को सुबह करीब साढ़े तीन बजे उनकी मौत हो गई.


ये भी पढ़ें: Covid Cases In Maharashtra: महाराष्ट्र में बेकाबू कोरोना, जेजे अस्पताल समेत कोविड की चपेट में 305 रेजीडेंट डॉक्टर


देश में ओमिक्रोन के 21,35 मामले


बता दें कि देश मे कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) के मामले तेजी से बढ़ रहे है. अब तक कुल 24 राज्यों में 2,135 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 828 मरीज ठीक हो चुके है. देश मे सबसे ज्यादा ओमिक्रोन से संक्रमण के मामले महाराष्ट्र से आए हैं. यहां अब तक कुल 653 मामले रिपोर्ट हुए है जिसमें से 259 मरीज ठीक भी हुए. वहीं दिल्ली में दिल्ली में 464 ओमिक्रोन संक्रमण के मामले सामने आए हैं. वहीं ओमिक्रोन वेरिएंट संक्रमण से देश मे पहली मौत होने के बाद लोगों में भय का माहौल है. देश में टीकाकरण अभियान तेजी से जारी है. वहीं देश के कई शहरों में कोरोना को लेकर पाबंदियां लगाई गईं हैं.


ये भी पढ़ें: Gujarat Gas Leak: सूरत में केमिकल लीक होने के चलते बड़ा हादसा, 5 लोगों की मौत और 25 से ज्यादा की हालत गंभीर