Omar Abdullah on UT Foundation Day: जम्मू कश्मीर में व‍िधानसभा चुनाव नहीं कराए जाने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बीजेपी पर न‍िशाना साधा है. उन्‍होंने बीजेपी पर आरोप लगाया क‍ि वो हार के डर की वजह से चुनाव नहीं करा रही है. नेशनल कॉन्‍फ्रेंस नेता मंगलवार (31 अक्‍टूबर) को कश्‍मीर के कुपवाड़ा में दौरे के दूसरे दिन जनसभा को संबोध‍ित कर रहे थे.  


पूर्व सीएम उमर अब्‍दुल्‍ला ने कहा क‍ि आप संकल्प की बात करते हो. चुनाव करा कर देखो, हम आपको हमारा संकल्प दिखाएंगे. बीजेपी पर न‍िशाना साधते हुए उमर ने कहा क‍ि यह लोग दावा करते हैं कि 80 फीसदी जनता उनके साथ है, लेक‍िन मैं चुनौती देता हूं कि अगर 10 फीसदी लोग भी उनके साथ हैं तो अपना नाम बदल दूंगा.  


'कश्मीर के युवाओं से क‍िए थे नौकरी के झूठे वादे'  


नेशनल कॉन्‍फ्रेंस नेता ने कहा कि 31 अक्टूबर को प्रशासन की ओर से केंद्र शास‍ित प्रदेश द‍िवस के रूप में मनाया जा रहा है. यह फैसला हमसे पूछ कर नहीं लिया गया था और उल्टा जो कश्मीर के युवाओं को नौकरी के झूठे वादे क‍िए गए थे, वह भी सपना ही बन गए हैं. 


'जिलों से स्थानीय भाषा बोलने वाले अफसर गायब' 


उन्‍होंने कहा, 'कौन-सा UT दिवस, क्या यह हम से पूछकर UT बनाया गया था? मौजूदा हाल यह हैं कि यहां के जवानों को नौकरी नहीं मिली है और बाहर के लोग अफसर बन रहे हैं. पहले सचिवालय को स्थानीय अफसरों से खाली किया गया और फिर पुलिस, अब जिलों से भी स्थानीय भाषा बोलने वाले अफसर गायब हैं. यहां पर मज़हब की तो बात ही नहीं.' 


'जेके प्रशासन में नहीं कोई मुस्‍ल‍िम वरिष्ठ अधिकारी' 


उमर अब्दुल्ला ने आरोप लगाया कि जम्मू कश्मीर प्रशासन में कोई भी वरिष्ठ अधिकारी अब मुस्‍ल‍िम समुदाय से नहीं है. इसलिए जम्मू-कश्मीर में चुनाव नहीं कराए जा रहे हैं. यह सब वह उत्तर प्रदेश में करवा कर देखें. 


'सरकार ने स‍िर्फ टैक्स बढ़ाने के नाम पर खोली शराब की दुकानें' 


बीजेपी सरकार पर जम्मू कश्मीर में नशे की लत को फैलाने का आरोप लगाते हुए पूर्व मुख्‍यमंत्री अब्दुल्‍ला ने कहा कि सरकार ने टैक्स बढ़ाने के नाम पर सिर्फ शराब की दुकानें खोली हैं. यहां के युवाओं में मुफ्त में नशा फैला द‍िया है. 


यह भी पढ़ें: 'जम्मू कश्मीर में चुनाव होगा या नहीं, सिर्फ 2 लोगों को पता...', उमर अब्दुल्ला का केंद्र पर वार