Land Dispute: पैंगोंग लेक पर चीन ने दूसरे पुल का निर्माण कर लिया है इस मामले पर विदेश मंत्रालय प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा है कि दोनों ही पुल उस इलाके में हैं जिस पर 1960 से चीन ने अवैध तरीके से कब्ज़ा कर रखा है. हमने न तो कभी चीन के इस कब्जे को स्वीकार किया है और ना ही उन क्षेत्र में किसी निर्माण को स्वीकार करते हैं. भारत ने क़ई अवसरों पर यह स्प्ष्ट किया है कि जम्मू-कश्मीर उसका अविभाज्य अंग है. हमारी अपेक्षा है कि अन्य देश भारत की सम्प्रभुता और अक्षुण्णता का सम्मान करें. सरकार देश की सुरक्षा से जुड़े सभी घटनाक्रमों पर लगातार नज़र रखती है और इसको सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.


एलएसी के पास बनाया पुल


गौरतलब है पूर्वी लद्दाख की विवादित पैंगोंग झील पर चीन की पीएलए ने दूसरे पुल का निर्माण-कार्य शुरू कर दिया है. जिसे लेकर ओपन-सोर्स इंटेलीजेंस, डेड्रस्फा (डैमिन सिमोन) ने सैटेलाइट इमेज के जरिए इस बात का खुलासा किया था. हालांकि, चीन ने इस पुल का निर्माण भी पहले ब्रिज की तरह ही अपने अधिकार-क्षेत्र वाली झील पर शुरू किया है लेकिन चिंता की बात ये है कि ये भारत से सटी एलएसी के बेहद करीब में तैयार किया गया है.


पहले वाले पुल से सटा हुआ है नया पुल


डेट्रस्फा ने जो सैटेलाइट इमेज जारी की थी, उससे पता चलता है कि दूसरा पुल पहले ब्रिज से सटा हुआ है. दूसरा पुल पैंगोंग झील के दोनों छोर यानी उत्तर और दक्षिण दोनों तरफ से बनाया जा रहा है. ये पुल पहले वाले ब्रिज से बिल्कुल सटा हुआ है जिसका निर्माण-कार्य हाल ही में चीन ने पूरा किया था. माना जा रहा है कि या तो चीन की पीएलए सेना आने और जाने के लिए अलग-अलग पुलों का निर्माण कर रही है. या फिर हो सकता है कि एक पुल पैदल-सैनिकों के लिए हो और दूसरा टैंक, आर्म्ड पर्सनेल कैरियर (एपीसी) और दूसरे मिलिट्री-व्हीकल्स के लिए हो.


पैंगोंग लेक पर है विवाद


चीन पैंगोंग लेक पर इन पुल का निर्माण इसलिए कर रहा है ताकि उसके सैनिक झील के उत्तर और दक्षिण इलाकों में आसानी से आवागमन कर सकें. दरअसल,  2019 में पैंगोंग लेक के उत्तर और दक्षिण दोनों में भारत और चीन की सेनाओं में विवाद हुआ था.


ये भी पढ़ें: China Bridge on Pangong: पैंगोंग में चीन के नए पुल को लेकर राहुल गांधी का सरकार पर तंज, जानें क्या कहा


ये भी पढ़ें: India-China Border Dispute: ड्रैगन ने फिर चली नापाक चाल, अब लद्दाख के पैंगोंग त्सो में बना रहा दूसरा पुल