Shalimar-Chennai Coromandel Express: ओडिशा के ट्रिपल ट्रेन हादसे के बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस चार दिन बाद एक बार फिर से चली. बालासोर जिले में बाहानगा बाजार स्टेशन के पास से शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस चेन्नई से डाउन ट्रेन ने मंगलवार (6 जून) को 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दुर्घटना स्थल को पार किया.


अब से कोरोमंडल एक्सप्रेस 7 जून से अपने निर्धारित समय 15:20 घंटे पर शालीमार से चलेगी. 2 जून को ओडिशा के बालासोर जिले में बहानगर बाजार स्टेशन के पास हुई तीन ट्रेनों की दुर्घटना में 288 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और 1200 से अधिक घायल हो गए. सभी घायलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.


ट्रेन को देखने के लिए लोग मौजूद रहे


वहीं, दुर्घटना के चार दिन बाद बाहानगा बाजार स्टेशन के पास शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस ने चेन्नई से डाउन ट्रेन ने मंगलवार (6 जून) को 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दुर्घटना स्थल को पार किया. कोरोमंडल ट्रेन जैसे ही घटनास्थल से गुजरी, बड़ी संख्या में लोग वहां मौजूद थे.


70 से अधिक ट्रेनें बाहानगा बाजार स्टेशन से गुजरीं


रविवार की रात अप और डाउन दोनों लाइनों के बहाल होने के बाद से अब तक वंदे भारत एक्सप्रेस सहित 70 से अधिक ट्रेनें बाहानगा बाजार स्टेशन से गुजर चुकी हैं. जबकि, ट्रेन हादसे की जांच सीबीआई ने अपने हाथ में ले ली है. 6 जून को सीबीआई ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया. सीबीआई के प्रवक्ता ने बताया कि एक टीम ने बालासोर पहुंचकर घटनास्थल का दौरा किया है.  


CBI दर्ज किया केस


सीबीआई ने रेल मंत्रालय के अनुरोध, ओडिशा सरकार की सहमति और केंद्र सरकार के आदेशों पर कोरोमंडल एक्सप्रेस, यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी से संबंधित ट्रेन दुर्घटना के संबंध में केस दर्ज किया है.  


सीबीआई की टीम ने मंगलवार को सिग्नल रूम और रेल पटरियों का निरीक्षण किया. साथ ही बाहानगा बाजार रेलवे स्टेशन पर तैनात रेलवे के अधिकारियों से पूछताछ भी की. सीबीआई अधिकारियों के साथ फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची थी.


ये भी पढ़ें: Farmers Protest: कुरुक्षेत्र के शाहबाद में किसानों ने किया NH जाम, पुलिस ने तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का किया इस्तेमाल