Mamata Banerjee On Coromandel Train Accident: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ओडिशा रेल हादसे (Odisha Train Accident) की जांच पर सवाल खड़ा करते हुए पुलवामा हमले का जिक्र किया. उन्होंने साथ ही ये आरोप भी लगाया कि हादसे को दबाने की कोशिश की जा रही है. ममता बनर्जी ने बुधवार (7 जून) को कहा, "इतना बड़ा रेल हादसा हुआ, इसे दबाया न जाए. क्यों यह रेल हादसा हुआ? आपने पुलवामा देखा था न, क्या कहा था वहां के राज्यपाल ने, इसलिए सच सामने आना चाहिए."


उन्होंने कहा, "इतनी बड़ी घटना को छुपाने की कोशिश हो रही है. सीबीआई क्या करेगी? क्रिमनल केस हो तो सीबीआई काम करती है. मैं रेल मंत्री थी तो 15 लाख रुपये देते थे, पैसे दया में नहीं दे रहे. जो इस हादसे के लिए जिम्मेदार हैं उन्हें सजा मिले." उन्होंने कहा, "रेल हादसे की जांच न करके सीबीआई की टीम 14-15 नगर निगम में घुस गई है, नगर उन्नय विभाग में घुस गई है. यह सब करके आप सच दबा नहीं सकते हैं. सीबीआई कहां-कहां घुस रही है, बस टॉयलेट में घुसना बाकी है." 


"सच छिपाने के लिए छापे मारे"


मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "एक्सीडेंट का सच छिपाने के लिए आज नगर निगमों पर छापे मारे." पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने बुधवार को रेल हादसे में मृत 86 लोगों के परिवार के सदस्यों को पांच-पांच लाख रुपये राहत राशि बांटी और होमगार्ड की नौकरी का नियुक्ति पत्र सौंपा है. ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य के 40-50 लोग अब भी मिसिंग हैं. 


रेलवे अधिकारी ने क्या कहा?


बालासोर ट्रेन हादसे की जांच सीबीआई कर रही है. इस हादसे पर दक्षिण पूर्व रेलवे के सीपीआरओ आदित्य कुमार चौधरी ने बुधवार को कहा कि दोनों (सीबीआई और रेलवे सुरक्षा आयोग) टीमें अलग-अलग स्थानों पर काम कर रही हैं और मामले की जांच कर रही हैं. ये रेल हादसा दो जून को ओडिशा के बालासोर जिले में हुआ था. इस दुर्घटना में अब तक 288 लोगों की मौत हो गई है और एक हजार से ज्यादा घायल हैं.


ये भी पढ़ें- 


Delhi Ordinance: सीएम अरविंद केजरीवाल ने अखिलेश यादव से की मुलाकात, दिल्ली अध्यादेश पर मांगा समर्थन