संबलपुर (ओडिशा): ओडिशा के संबलपुर में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में एक ट्रक का भारी-भरकम चालान कटा है. चालान का राशि 6.5 लाख से भी ज्यादा है. घटना नए मोटर वाहन एक्ट 2019 के लागू होने से पहले की है. चालान पर अंकित डेट के हिसाब से यह 10 अगस्त का है. चालान के मुताबिक ट्रक का मालिक नागालैंड राज्य का रहने वाला है.

चालान पर्ची के मुताबिक ट्रक का परमिट फेल था. ट्रक मालिक जुलाई 2014 से लेकर सितंबर 2019 तक किसी भी तरह का टैक्स नहीं भरा था. इसके अलावा कई अन्य तरह के टैक्स ट्रक के ऊपर बकाया था.

चालान पर्ची के मुताबिक ट्रक मालिक शैलेश शंकर लाल गुप्ता पिछले 5 साल से टैक्स नहीं भर रहा था. इसके अलावा ट्रक वायु और ध्वनि प्रदूषण के मानकों का भी उल्लंघन करते पकड़ा गया.

दिल्ली में कटा था 2 लाख का चालान

इससे पहले दिल्ली में यातायात नियमों का उल्लंघन करने के जुर्म में एक ट्रक का 2 लाख रुपये का चालान काटा गया था. हरियाणा नंबर के ट्रक में 43 टन रेत भरा हुआ था, जब कि लोडिंग सिर्फ 25 टन ही परमिटेड हैं.

आर्थिक मंदी: अपने कारखानों मे 17 दिन तक उत्पादन ठप रखेगी महिंद्रा एंड महिंद्रा

Section 375 Movie Review: रिश्ते में किया गया सेक्स भी है रेप?