नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने हिन्दी दिवस के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के 'हिंदी राष्ट्रभाषा' वाले बयान पर तंज कसा है. असदुद्दीन ओवैसी ने  कहा है कि भारत देश हिन्दी, हिन्दू और हिन्दुत्व से कई ज्यादा बड़ा है. इससे पहले अमित शाह ने हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाने की बात कही थी.


ओवैसी ने क्या ट्वीट किया है?


असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट करके कहा है, ''हिन्दी सभी भारतीयों की मातृभाषा नहीं है. क्या आप कई मातृभाषाओं की विविधता और सुंदरता की सराहना करने की कोशिश करेंगे. संविधान का अनुच्छेद 29 प्रत्येक भारतीय को एक अलग भाषा, लिपि और संस्कृति का अधिकार देता है.'' ओवैसी ने आगे कहा,'' भारत देश हिन्दी, हिन्दू और हिन्दुत्व से कई ज्यादा बड़ा है.''



अमित शाह ने क्या कहा है?


बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने आज हिंदी दिवस के मौके पर हिंदी को राष्ट्र भाषा बनाने की बात कही थी. उन्होंने कहा,'' हिंदी दिवस के अवसर पर मैं देश के सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि हम अपनी-अपनी मातृभाषा के प्रयोग को बढाएं और साथ में हिंदी भाषा का भी प्रयोग कर देश की एक भाषा के पूज्य बापू और लौह पुरूष सरदार पटेल के स्वप्न को साकार करने में योगदान दें.’’


हिंदी दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि भारत विभिन्न भाषाओं का देश है और हर भाषा का अपना महत्व है, लेकिन पूरे देश की एक भाषा होना अत्यंत आवश्यक है जो विश्व में भारत की पहचान बने. अमित शाह ने कहा कि आज देश को एकता की डोर में बांधने का काम अगर कोई एक भाषा कर सकती है तो वो सर्वाधिक बोले जाने वाली हिंदी भाषा ही है.


यह भी पढ़ें-

ABP न्यूज़ की खबर पर एक्शन: यूपी में अब मुख्यमंत्री और मंत्री अपनी कमाई पर खुद टैक्स भरेंगे


यूपी में फिलहाल लागू नहीं होगा नया मोटर व्हीकल एक्ट, मंत्री बोले- जुर्माने की पुरानी दरें ही लागू होंगी

अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाएगी सरकार, आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन कर सकती हैं बड़े एलान
तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले ABP न्यूज़ का ओपिनियन पोल जल्द

यह भी देखें