Odisha Naxal Encounter: ओडिशा के बौध जिले (Boudh District) में गुरुवार (25 अप्रैल, 2024) को सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो माओवादी ( Two Maoist) मारे गए. राज्य की पुलिस ने यह जानकारी दी.


एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कांतामल पुलिस थाने की सीमा के अंतर्गत आने वाले पारहेल आरक्षित वन क्षेत्र में माओवादियों और ओडिशा के विशेष अभियान समूह (एसओजी) के कर्मियों के बीच गोलीबारी हुई.






उन्होंने कहा, ''घटनास्थल से दो माओवादियों के शव मिले हैं और उनके पास से हथियार, हथगोले और अन्य सामान भी बरामद हुआ है.''


ये ऐसे समय में सामने आ रहा है जब हाल ही में छत्तीसगढ़ के कांकेर में सुरक्षा बलों की नक्सलियों से मुठभेड़में 29 नक्सली मारे गए हैं, इसमें 25 लाख का इनामी नक्सली शंकर राव भी शामिल है. साथ ही इस दौरान बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं. बरामद किए गए हथियारों में एके-47 सहित अन्य आधुनिक किस्म के हथियार हैं. 


ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Anti Naxal Operation: छत्तीसगढ़ में 10 साल में सबसे बड़ा ऑपरेशन, 29 नक्सली हुए ढेर, इस साल अकेले बस्तर में 79 मारे गए