Odisha Elections 2024 Full Schedule: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो चुका है. चुनाव आयोग ने देश की सभी 543 सीटों पर मतदान की तारीखों का ऐलान कर दिया है. ओडिशा की 21 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव की तारीख सामने आ चुकी है. यहां लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव भी हो रहे हैं और उसकी तारीखें भी सामने आ चुकी हैं. चुनाव आयोग के शेड्यूल के अनुसार देश की अलग-अलग सीटों पर अलग-अलग चरणों में मतदान होगा. हालांकि, सभी सीटों के नतीजे एक साथ जारी किए जाएंगे. मतदान की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही पूरे देश में आचार संहिता भी लागू हो गई है. आचार संहिता चुनाव के नतीजे आने तक लागू रहेगी. इस दौरान राजनीतिक दलों पर कई तरह की पाबंदियां रहेंगी. इस दौरान संबंधित सरकार भी किसी नई योजना का ऐलान नहीं कर सकती है. प्रधानमंत्री और अन्य मंत्री भी कोई नई घोषणा नहीं कर सकते हैं.



किस चरण में कब मतदान

चरण नामांकन की तारीख नाम वापस लेने की तारीख मतदान की तारीख
पहला चरण     13 मई 2024
दूसरा चरण     20 मई 2024
तीसरा चरण     25 मई 2024
चौथा चरण     1 जून 2024

2019 में पहले चरण में हुआ था मतदान

2019 में यहां 4 चरण में मतदान हुआ था. राज्य में 21 लोकसभा सीट हैं, इनमें से 4 सीटों पर पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान हुआ था. 5 सीट पर दूसरे चरण में 18 अप्रैल को वोटिंग हुई थी. 6 सीट पर तीसरे चरण में 23 अप्रैल को वोटिंग हुई थी और 6 सीट पर चौथे चरण में 29 अप्रैल को वोटिंग हुई थी. हालांकि, लोकसभा चुनाव के बाद सभी 543 सीटों पर एक साथ नतीजों का एलान हुआ था. ओडिशा की 21 सीटों के नतीजे भी अन्य राज्यों की लोकसभा सीटों के नतीजों के साथ जारी हुए थे. 2014 में यहां 1 चरण में 10 अप्रैल को मतदान हुआ था. 2009 में भी यहां 2 चरण में वोटिंग हुई थी. पहले चरण का मतदान 16 अप्रैल और दूसरे चरण का मतदान 23 अप्रैल को हुआ था.

इन लोकसभा सीटों के लिए होंगे चुनाव

ओडिशा में लोकसभा की 21 सीटों में अराकू, श्रीकाकुलम, विजयनगरम, विशाखापत्तनम, अनाकापल्ली, काकीनाडा, अमलापुरम, राजमुंदरी, नरसापुरम, एलुरु, मछलीपट्टनम, विजयवाड़ा, गुंटूर, नरसारावपेट, बापटला, ओंगोल, नंद्याल, कुरनूल, अनंतपुर, हिंदूपुर, कडप्पा, नेल्लोर, तिरूपति, राजमपेट व चित्तूर शामिल हैं.

2019 में 4 चरण में हुए थे विधानसभा चुनाव

ओडिशा में 147 सीटों के लिए 2019 विधानसभा चुनाव 4 चरण में हुए थे. पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल, दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल, तीसरे चरण का मतदान 23 अप्रैल और चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल को हुआ था. इससे पहले 2014 में विधानसभा चुनाव दो चरण (10 अप्रैल और 17 अप्रैल) में हुए थे. 2009 में (16 अप्रैल और 23 अप्रैल) और 2004 में (20 अप्रैल और 26 अप्रैल) को हुए थे.

7 चरण में हुए थे 2019 के चुनाव
2019 में लोकसभा चुनाव में मतदान 7 चरण में हुआ था और चुनाव के नतीजे 23 मई को जारी हुए थे. पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को हुआ था. दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल, तीसरे चरण का मतदान 23 अप्रलै, चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल, पांचवें चरण का मतदान 6 मई , छठे चरण का मतदान 12 मई, सातवें और आखिरी चरण का मतदान 19 मई को हुआ था. 

इन राज्यों में भी हुए थे चुनाव
लोकसभा चुनाव के साथ 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव भी हुए थे. अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, सिक्किम और ओडिशा में लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव भी हुए थे.