Odisha News: ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में नगर निगम (BMC) के आयुक्त रत्नाकर साहू पर जनसुनवाई के दौरान 5 से 6 लोगों ने मिलकर हमला किया. इस हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस हमले के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
आयुक्त को मारे थप्पड़ और मुक्के
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में नगर निगम (BMC) के आयुक्त रत्नाकर साहू को एक सार्वजनिक शिकायत निवारण बैठक के दौरान कुछ युवकों ने कार्यालय के भीतर ही बेरहमी से पीट दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ युवक साहू को गालियां देते हुए थप्पड़ और मुक्के मार रहे हैं. इसकी खबर पुलिस को दी गई, जिसमें पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
क्यों हुआ आयुक्त पर हमला?
बीएमसी के आयुक्त रत्नाकर साहू पर सोमवार को जनसुनवाई के दौरान करीब पांच से छह लोगों ने मिलकर हमला कर दिया है. कुछ लोगों ने उनके चैंबर में जाकर उनका कॉलर भी पकड़ लिया. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग आयुक्त को लात मार रहे हैं और सिर पर भी हमला कर रहे हैं.
आयुक्त रत्नाकर साहू पर आरोप लगाया गया था कि बीजेपी नेता जगन्नाथ प्रधान का अपमान किया है, जिसके बाद उनके समर्थकों ने मारपीट की है. यही वजह है कि घटना के विरोध में ओडिशा प्रशासनिक सेवा संघ ने सामूहिक अवकाश का ऐलान किया है.
आयुक्त ने सुनाई आपबीती
बाद में आयुक्त रत्नाकर साहू ने अपनी आपबीती सुनाई. उन्होंने बताया कि जब वो जनसुनवाई कर रहे थे, तब उनके कैबिन में 5 से 6 लोग आ गए. उन्हें लगा कि वो शिकायत लेकर आए हैं. इस दौरान उनके साथ एक पार्षद भी मौजूद था, जिसने कहा कि बीजेपी नेता जगन्नाथ प्रधान के साथ अपने दुर्व्यवहार किया है. इसी बातचीत के दौरान ही उन्होंने मुझे मारा और घसीटा. साथ ही आयुक्त ने बताया कि मारपीट करने के बाद उन लोगों ने मेरा अपहरण करने की कोशिश की.
ये भी पढ़ें-
मुजफ्फरनगर में भीषण हादसा, गुजरात से केदारनाथ जा रही कार फ्लाईओवर से नीचे गिरी, 4 की मौत