Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में हुए रेल एक्सीडेंट को लेकर राज्यपाल गणेशी लाल ने शनिवार (3 जून) को कहा कि पीएम मोदी के सहयोग से हम किसी भी स्थिति का सामना कर सकते. उन्होंने कहा, ''केंद्र की मदद से ओडिशा सरकार किसी भी चुनौती से लड़ सकती है. हमने चक्रवात फणी या किसी दूसरी लड़ाई तक का सामना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की मदद से सफलतापूर्वक किया. इससे भी लड़ लेंगे.''


कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने और एक मालगाड़ी से टकराने से जुड़े रेल हादसे में मृतक संख्या शनिवार (3 जून) को बढ़कर 261 हो गई और इस हादसे में 900 से अधिक यात्री घायल हुए हैं. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गय़ा है, लेकिन जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़ सकती है. 


एक्सीडेंट कैसे हुआ?
हावड़ा जा रही 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे बाहानगा बाजार में पटरी से उतर गए और दूसरी पटरी पर जा गिरे. इसके बाद पटरी से उतरे ये डिब्बे 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए और इसके डिब्बे भी पलट गए. रेलवे के मुताबिक कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद एक मालगाड़ी से टकरा गए, जिससे मालगाड़ी भी दुर्घटना की चपेट में आ गई.''






स्थिति कैसी है?
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि हादसे का शिकार हुए कई लोगों के रिश्तेदार अभी तक शहर नहीं पहुंच पाए हैं, क्योंकि प्रमुख रेल मार्ग पर दुर्घटना के कारण कई ट्रेन को रद्द कर दिया गया है, कई के मार्ग में परिवर्तन किया गया है और कई ट्रेन देरी से चल रही हैं.  अस्पताल के मुर्दाघर में शवों का ढेर लगा हुआ है, जिनमें से कई की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. 


ये भी पढ़ें- Odisha Train Accident: 'क्यों एक्टिव नहीं था कवच सिस्टम?' रेल हादसे वाली जगह पर आमने सामने आए CM ममता और रेल मंत्री, हुई टोकाटोकी