Bangladesh Unrest: भारत सरकार ने हाल के महीनों में बांग्लादेश के हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों से निपटने के लिए बांग्लादेश की यूनुस सरकार के तौर-तरीकों पर बार-बार चिंता जताई है. कई बार कार्यवाहक प्रशासक मोहम्मद यूनुस को इसके लिए हिदायत भी दी जा चुकी है. हालांकि इन सब के बावजूद आए दिन वहां से इस तरह की खबरें आती रहती हैं.

बांग्लादेश में हो रही इन घटनाओं पर सोमवार (24 फरवरी) को फाउंडेशन अगेंस्ट कंटीन्यूइंग टेररिज्म (FACT) ने प्रदर्शनी और विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन (VIF) ने पैनल डिस्कशन आयोजित किया था. इसमें कई एक्सपर्ट, राजनयिक और पत्रकार शामिल हुए. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल भी यहां पहुंचे. इस इवेंट में उनकी एंट्री ने निश्चित तौर पर बांग्लादेश को एक चेतावनी जरूर दे दी है.

डोभाल ने देखी दमन की तस्वीरेंप्रदर्शनी में बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के फोटोग्राफ प्रदर्शित किए गए. यहां बांग्लादेश में मानवाधिकारों के उल्लंघन, जबरन विस्थापन और हिंदुओं, बौद्धों, ईसाइयों और अहमदिया मुसलमानों सहित अन्य अल्पसंख्यकों पर हमलों के दृश्य दिखाए गए. अजित डोभाल काफी देर तक इन फोटोग्राफ्स को देखते हुए नजर आए.

इसके बाद उन्होंने 'बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर कभी न खत्म होने वाला उत्पीड़न' विषय पर एक पैनल डिस्कशन में हिस्सा लिया. यहां उन्होंने क्या कहा, यह तो सामने नहीं आया लेकिन VIF ने बयान जारी कर बताया कि इस इवेंट में डोभाल की उपस्थिति बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की दुर्दशा पर भारत की गहरी चिंता को रेखांकित करती है.

VIF की इस पैनल डिस्कशन में पूर्व डेप्यूटी एनएसए और VIF के उपाध्यक्ष सतीश चंद्रा, बांग्लादेश में पूर्व राजदूत वीना सीकरी भी पहुंचे. इसकी अध्यक्षता VIF के निदेशक अरविंद गुप्ता ने की. 

शेख हसीना सरकार गिरने के बाद से बिगड़े हालातपिछले साल अगस्त में शेख हसीना सरकार के हटने और उसके बाद नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार के गठन के बाद से बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों का दमन शुरू हुआ, जो अब तक जारी है. वहां भारत विरोधी प्रदर्शन भी हो रहे हैं. बांग्लादेश जो अब तक भारत का महत्वपूर्ण साथी रहा है, वह अब चीन और पाकिस्तान की ओर आकर्षित होता जा रहा है. बांग्लादेश के अस्तित्व में आने के बाद से यह पहली बार है जब भारत के साथ उसके संबंध इतनी खराब स्थिति में है.

यह भी पढ़ें...

Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन जंग पर यूएन में पास हुआ प्रस्ताव, भारत-चीन किसके साथ, किसे किया वोट, जानें