NOIDA Murder Case: नोएडा में गार्डन गलेरिया मॉल के लॉस्ट लेमन बार में एक व्यक्ति की बार स्टाफ ने सोमवार की रात को पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. अब बुधवार को नोएडा डीएम ने लॉस्ट लेमन बार का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया. इस बार का मालिक रघुराज सिंह मुरादाबाद का रहने वाला है. मंगलवार को इस बार में बिलिंग को लेकर हुए झगड़े के दौरान बाउंसरों ने एक मैनेजर की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. इस मामले में नोएडा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और 7 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. अभी इस केस में शामिल 2 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए हैं. मारे गए शख्स का नाम ब्रजेश राय था, ब्रजेश की आटोप्सी रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि उनकी मौत सिर में चोट लगने और पेट में तरल पदार्थ पाए जाने की वजह से हुई है.

नोएडा के एडीसीपी रणविजय सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया, गार्डन गैलेरिया मॉल में एक व्यक्ति के साथ मॉल और बार स्टाफ के कुछ लोगों ने मारपीट की थी जिसके बाद उस व्यक्ति को गंभीर चोटें लगी और उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. इस पूरे मामले में 9 लोग शामिल थे जिसमें पुलिस ने 8 की शिनाख्त कर ली है. इसमें 7 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है जबकि एक अज्ञात की तलाश जारी है.

स्टाफ का होगा प्रोफाइल वेरिफिकेशन

नोएडा के ADCP रणविजय सिंह ने कहा, 'मॉल, बार और रेस्टोरेंट में काम करने वाले सभी लोगों के प्रोफाइल वेरिफिकेशन का कार्य किया जाएगा. कार्य शुरू कर दिया गया है. सिक्योरिटी एजेंसियों से भी हम पूरी सूचना लेंगे, यह सुनिश्चित कराया जाएगा कि जितने भी लोग यहां काम कर रहे हैं, सभी का सत्यापन हो.'

ये था पूरा मामलासोमवार की रात को बृजेश नोएडा सेक्टर-39 के गार्डन गैलरिया मॉल में स्थित लॉस्ट लेमन रेस्टोरेंट में अपने 5 साथियों के साथ पार्टी करने गए थे. जब पार्टी खत्म होने के बाद होटल का बिल आया तो उस बिल में बियर की बोतलों के दाम भी जुड़े हुए थे. ब्रजेश और उनके साथियों ने बार स्टाफ पर आरोप लगाया था कि उन लोगों ने 7400 रुपये के बिल में एक्स्ट्रा चार्ज लगाया था. ब्रजेश और उनके साथियों ने बार स्टाफ से इस एक्स्ट्रा चार्ज को हटाने की बात कही थी जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया और मार-पीट की नौबत तक बात आ गई. इस बीच मॉल के सिक्योरिटी गॉर्ड्स और बार के स्टाफ ने ब्रजेश और उनके साथियों पर हमला कर दिया इस दौरान ब्रजेश को गंभीर चोटें लगीं उन्हे अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन उनकी मौत हो गई. 

पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज कियामंगलवार को अतिरिक्त डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया, इस मामले में नोएडा के सेक्टर 39 पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है. पूरे मामले में नोएडा पुलिस ने 16 लोगों को हिरासत में लिया था. नोएडा पुलिस ने धारा 302 के तहत एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने बताया कि 9 आरोपियों में से 7 लॉस्ट लेमन के कर्मचारी हैं जबकि दो गॉर्डन गैलेरिया मॉल के निजी सुरक्षा गार्ड हैं. फिलहाल पुलिस ने बार में सबूतों से छेड़छाड़ रोकने के लिए बार को सील कर दिया है.  

Tax On Petrol-Diesel: पेट्रोल डीजल पर कितनी कमाई कर रही है सरकार? डीलर का कमीशन भी जानिए

दिल्ली में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी जारी, आज आए 1300 से अधिक केस