राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Coronavirus) के नए मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी देखी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शाम के करीब साढ़े सात बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1367 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और एक मरीज की मौत हुई है. इतने ही समय में 1042 मरीज संक्रमण से उबरे हैं. संक्रमण दर 4.5 फीसदी दर्ज की गई है. शहर में मंगलवार को कुल 30,346 नमूनों की जांच की गई.


इस समय 4832 मरीजों का इलाज चल रहा है, जो 10 फरवरी के बाद से सबसे ज्यादा है. 10 फरवरी को सक्रिय मरीजों की संख्या 5438 थी. दिल्ली में अब तक 1878458 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 1847456 लोग ठीक हो चुके हैं. 26170 मरीजों की मौत हुई है. 


दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1204 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 4.64 प्रतिशत थी. वहीं सोमवार को 1,011 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर  6.42 प्रतिशत हो गई थी. रविवार को 1,083 मामले सामने आए थे और सकारात्मकता दर 4.48 प्रतिशत थी. शनिवार को यहां 1,094 मामले सामने आए थे जबकि शुक्रवार को 1,042 मामले दर्ज किए थे.


कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन का कहना है कि फिलहाल पैनिक होने की ज़रूरत नहीं है. उन्होंने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कहा कि दिल्ली के अंदर पूरी आबादी वैक्सीनेटेड है, ज़्यादातर लोगों को कोराना हो भी चुका है. अब जो कोरोना हो रहा हा लोग ज़्यादा बीमार नहीं हो रहे है.


Delhi में फिर से कोरोना पाबंदियां लगना शुरू होंगी? जानें क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन