बीजापुर (कर्नाटक): कर्नाटक विधानसभा चुनाव में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) चेयरपर्सन सोनिया गांधी आज खुद कांग्रेस का मोर्चा संभालने उतरीं. उन्होंने सीधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि भाषणों से देश का पेट नहीं भरता है और न ही रोजगार मिलता है. सोनिया ने बीजापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी पर कांग्रेस मुक्त भारत का जुनून है, उन्हें इसका भूत लगा है, कांग्रेस मुक्त भारत तो छोड़िये, वो अपने सामने किसी को बर्दाश्त नहीं कर सकते.
'मोदी कर रहे हैं भेदभाव' सोनिया गांधी ने कहा, ''मोदी जी को इस बात का गर्व है कि वह बहुत अच्छा भाषण देते हैं. वे अभिनेता की तरह भाषण देते हैं. अगर उनके भाषण से देश का पेट भर सकता है तो वो और भी भाषण दें. लेकिन केवल भाषण से तो पेट नहीं भर सकता. किसानों को राहत और सुविधाएं नहीं मिल सकती, युवाओं को रोज़गार नहीं मिल सकता.''
सोनिया ने प्रधानमंत्री के ‘‘सबका साथ , सबका विकास’’ नारे पर सवाल उठाया और उन पर कर्नाटक की उपेक्षा करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ''मोदी सरकार कांग्रेस शासित कर्नाटक के साथ भेदभाव कर रही है.'' कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ''दुःख की बात ये है कि कांग्रेस के विरोधी इन असरदार योजनाओं का बार-बार विरोध करते हैं. जब हमने रोजगार के लिये मनरेगा योजना लागू की थी तब भी बीजेपी जैसे दलों ने और नरेन्द्र मोदी जी ने इसका मजाक उड़ाया.''
लोकपाल का क्या हुआ? सोनिया गांधी ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस विकास के काम कर रही है वहीं मोदी जी चार साल से एक ही काम कर रहे हैं कि कांग्रेस ने जो अच्छा काम किया उसको खत्म करना. सोनिया गांधी ने भ्रष्टाचार समाप्त करने के वादे को लेकर मोदी से सवाल किया. उन्होंने कहा, ''भ्रष्टाचार पर आपके वादे का क्या हुआ? लोकपाल का क्या हुआ ? मोदी जी क्या आपके सबसे भरोसेमंद साथी के बेटे का मॉडल अपनायेंगे?'' उनका इशारा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह की ओर था.
'मोदी गलत बोलते हैं' सोनिया गांधी ने कहा कि देश ये देखकर हैरत में है कि प्रधानमंत्री जहां भी जाते हैं गलत ही बोलते हैं और हमारे महान् स्वतंत्रता सेनानियों का शतरंज के मोहरों की तरह इस्तेमाल करते हैं. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों कांग्रेस को देशभक्ति का पाठ पढ़ाते हुए कहा था कि राहुल गांधी ने वंदे मातरम् का अपमान किया. कांग्रेस के नेताओं ने सेना प्रमुखों को अपमानित किया.
कर्नाटक चुनाव से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
'मोदी नफरत फैलाते हैं' सोनिया गांधी ने कहा कि मोदी जी आते हैं और नफरत फैलाकर चले जाते हैं. लेकिन मैं जानती हूं कि इस बार आप इनके एक-एक जुमले का खुलासा करके कांग्रेस को जिताएंगे. आपको बता दें कि कर्नाटक में 12 मई को वोट डाले जाएंगे. नतीजों की घोषणा 15 मई को की जाएगी. कर्नाटक में कांग्रेस सत्तारूढ़ है. जिसे बीजेपी बड़ी चुनौती पेश कर रही है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी मैदान में डंटे हैं. वहीं सोनिया गांधी करीब 21 महीने बाद चुनावी जनसभा में आज नजर आयी हैं. उन्होंने उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में भी सक्रियता से रैलियां नहीं की थी.
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव: ममता की टीएमसी को रोकने के लिए CPI(M)-BJP ने मिलाया हाथ