Congress President Election News: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव (Congress President Election) से पहले राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने रविवार (16 अक्टूबर) को कहा कि सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पार्टी के शीर्ष पद के लिए मना करके बहुत बड़ा त्याग किया है. 


गहलोत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ''हम सब इस अध्यक्ष पद के चुनाव का हिस्सा बनेंगे. सभी के अंदर चुनाव को लेकर उत्साह है. यह एक नई शुरूआत होगी. सोनिया गांधी और राहुल ने बहुत बड़ा त्याग किया यह कहकर कि कांग्रेस के परिवार से कोई भी अध्यक्ष नहीं बनेगा, यह कहने के लिए हिम्मत चाहिए.'' 






खड़गे का समर्थन करने के सवाल पर यह बोले गहलोत


कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे को समर्थन करने के सवाल पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि उन्होंने ऐसा करके चुनाव प्रक्रिया का उल्लंघन नहीं किया है. गहलोत ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं खड़गे का प्रस्तावक बना था तो कुछ लोगों ने विवाद पैदा किया कि मैंने खड़गे के समर्थन में प्रचार किया. प्रचार करना होता तो मैं हर राज्य में जाता और बात करता. वो तो मैंने किया नहीं लेकिन उनका मैं प्रस्तावक बना हूं. क्या मैं उनके लिए अपील नहीं कर सकता?’’


उन्होंने कहा, ‘‘फिर प्रस्तावक बनने के मायने क्या हुए? प्रस्तावक के रूप में मैंने जो कुछ किया, उसमें मैंने चुनाव प्रक्रिया का कोई उल्लंघन नहीं किया.’’ गहलोत ने कहा कि कुछ लोगों ने इस मामले को तूल देने का प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि सोमवार (17 अक्टूबर) को चुनाव होगा और 19 अक्टूबर को परिणाम आएंगे और एक नई शुरूआत होगी.


राजस्थान के इतने डेलिगेट्स करेंगे मतदान


उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले गुरुवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे के समर्थन में मतदान करने की अपील की थी. अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए राजस्थान के 414 डेलिगेट्स (निर्वाचक मंडल के सदस्य) सोमवार को मतदान करेंगे.


कांग्रेस के वरिष्ठ मल्लिकार्जुन खड़गे का मुकाबला तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर से है. कांग्रेस पार्टी में 24 साल बाद ऐसा मौका है जब नेहरू-गांधी परिवार के बाहर से कोई अध्यक्ष बनेगा.


सोनिया-प्रियंका दिल्ली तो राहुल बेल्लारी में डालेंगे वोट


प्रदेश कांग्रेस समितियों (पीसीसी) के 9,000 से ज्यादा प्रतिनिधि गुप्त मतदान के जरिये पार्टी के नए अध्यक्ष का चुनाव करेंगे. दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय और देशभर में 65 से ज्यादा केंद्रों पर मतदान होगा. कांग्रेस के 137 साल के इतिहास में छठी बार अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हो रहा है.


कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा दिल्ली में एआईसीसी मुख्यालय में मतदान कर सकती हैं, वहीं राहुल गांधी कर्नाटक में बेल्लारी के संगनाकल्लू में 'भारत जोड़ो यात्रा' के शिविर स्थल पर मतदान में भाग लेंगे. उनके साथ पीसीसी के करीब 40 प्रतिनिधि भी मतदान करेंगे जो यात्रा में शामिल हैं.


मजबूत दावा पेश कर रहे थरूर


गांधी परिवार के करीबी होने और कई वरिष्ठ नेताओं के समर्थन के कारण खड़गे को पार्टी अध्यक्ष पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. हालांकि थरूर भी खुद को पार्टी में बदलाव के लिए मजबूत उम्मीदवार के रूप में पेश कर रहे हैं.


थरूर ने चुनाव प्रचार के दौरान असमान अवसरों के मुद्दे उठाए लेकिन खड़गे और पार्टी के साथ उन्होंने यह भी माना है कि गांधी परिवार के सदस्य तटस्थ हैं और कोई ‘आधिकारिक उम्मीदवार’ नहीं है.


यह भी पढ़ें-


Congress President Election: 'गांधी परिवार से सलाह लेने पर नहीं आएगी शर्म', रिमोट कंट्रोल का उठा सवाल तो बोले मल्लिकार्जुन खड़गे