मिर्जापुर: यूपी बीजेपी अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने शुक्रवार को कहा कि राज्य के आगामी स्थानीय निकाय चुनाव से पहले पार्टी प्रान्तीय संगठन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. पाण्डेय ने गुरुवार की रात एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘निकाय चुनाव के पूर्व संगठन में कोई फेरबदल नहीं किया जाएगा.’’


महेद्र नाथ पाण्डेय ने कहा, ‘‘संगठन में जहां कोई कमी होगी उसे दूर किया जाएगा. उस संगठन से छेड़छाड़ करने की कोई आवश्यकता नहीं है जिसने विधानसभा की 325 सीटें जीत कर दी हैं.’’ मालूम हो कि प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव नवंबर में होने की संभावना है.


पाण्डेय ने कहा, ‘‘केन्द्र में नरेन्द्र मोदी और प्रदेश में योगी आदित्यनाथ कर्म पुरूष है. बीजेपी लोकतांत्रिक पार्टी है और सरकार सभी वर्गों के लिए काम कर रही है.’’ उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है. संगठन को आगे बढ़ाना चुनौती पूर्ण काम है जो कार्यकर्ता के बदौलत पूरी होगा क्योंकि संगठन ही पूंजी है.