Continues below advertisement

भारतीय जनता पार्टी ने बिहार के मंत्री नितिन नबीन को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है. नितिन नबीन ने अपनी नियुक्ति को पार्टी कार्यकर्ताओं को समर्पित की है. उन्होंने पद संभालते ही एक अहम बयान दिया. नितिन ने पश्चिम बंगाल में होने वाले चुनावों को लेकर कहा कि पार्टी के लिए बंगाल चुनौती नहीं है. उन्होंने इस दौरान एनडीए गठबंधन को लेकर भी प्रतिक्रिया दी.

Continues below advertisement

एनडीए गठबंधन ने हाल ही में बिहार चुनावों में शानदार जीत दर्ज की. भाजपा और नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड का अच्छा प्रदर्शन रहा. अब एनडीए गठबंधन बंगाल चुनाव की तैयारी में है. इससे ठीक पहले नितिन नबीन ने कहा, 'पार्टी ने एक कार्यकर्ता पर भरोसा किया है. बंगाल भारतीय जनता पार्टी के लिए कोई चुनौती नहीं है. एनडीए गठबंधन के लिए कोई चुनौती नहीं है. एनडीए गठबंधन मिलकर चुनाव लड़ेगा और जीतेगा.'

दर्शन के लिए महावीर मंदिर पहुंचे नितिन नबीन

भाजपा के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन सोमवार (15 दिसंबर) को पटना स्टेशन के नजदीक स्थित प्रसिद्ध महावीर मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने बजरंगबली की पूजा अर्चना की और आशीर्वाद मांगा. इस दौरान उनके साथ बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल भी थे. नितिन नबीन ने महावीर मंदिर में पूजा अर्चना के बाद पटना स्थित नबीन सिन्हा स्मृति पार्क पहुंचे और यहां अपने पिता, स्वर्गीय नबीन किशोर प्रसाद सिन्हा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.

पार्टी को लेकर क्या बोले नितिन नबीन

इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि पार्टी ने कार्यकर्ताओं को सिखाने, संवारने के साथ-साथ बढ़ाने का भी काम किया है. उन्होंने कहा, 'यह स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के हर गांव, कस्बे में विकास भी पहुंचा और भाजपा का विस्तार हुआ. आज भाजपा गरीबों की पार्टी बनकर खड़ी हुई है.' नबीन कहा कि कोई ऐसा वर्ग नहीं है जिसे भाजपा और एनडीए ने विकास के जरिए छुआ नहीं है. 

इनपुट - आईएएनएस