CPI (Maoist) Terror Funding: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सीपीआई (माओवादी) टेरर फंडिंग मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. एजेंसी की तरफ से बताया गया कि बिहार के मगध क्षेत्र में एक प्रतिबंधित संगठन को फिर से जिंदा करने की कोशिश की जा रही थी. इस मामले में आनंद पासवान नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पहले से ही बिहार के तमाम पुलिस थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. इससे पहले भी एजेंसी इस मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. 

संगठन को खड़ा करने की कर रहे थे कोशिशमगध क्षेत्र में सीपीआई (माओवादी) कैडरों और ओवर ग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) के संयुक्त रूप से चलाए जा रहे टेरर फंडिंग नेटवर्क से जुड़े मामलों में ये चौथी गिरफ्तारी है. एनआईए की अब तक की जांच से पता चला है कि प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन सीपीआई (माओवादी) मगध जोन क्षेत्र में खुद को फिर से स्थापित करने की कोशिश कर रहा है. इसके लिए वो हथियारों और गोला-बारूद की खरीद और नए कैडरों की भर्ती के लिए धन जुटाने की कोशिश कर रहे थे. जिससे वो आपराधिक और हिंसक घटनाओं को अंजाम दे सकें. इन गतिविधियों की जानकारी एजेंसी को मिली, जिसके बाद आनंद पासवान नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया. 

कई हिंसक घटनाओं में शामिलसीपीआई (माओवादी) ने पिछले कुछ सालों में कई तरह की हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया है. कई नक्सली हमलों की इस संगठन ने जिम्मेदारी ली. इस संगठन पर भारत में प्रतिबंध लगाया गया है, इसके बावजूद बिहार और झारखंड में कई जगहों पर इसके कैडर होने की जानकारी सामने आती रही है. एनआईए लगातार इस मामले में छापेमारी कर रही है और इस संगठन से जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है. एजेंसी के मुताबिक सीपीआई (माओवादी) के कुछ लोग इस संगठन को फिर से वजूद में लाने की पूरी कोशिश में जुटे हैं.

ये भी पढ़ें - Wrestlers Protest: अब सड़क पर खत्म हुआ 'दंगल', पहलवानों का एलान- बृजभूषण के खिलाफ कोर्ट में जारी रहेगी जंग