NIA Action Against Terrorism: देश में आतंकवाद एक अहम मुद्दा है और इस पर लगाम लगाने के लिए कई तरह के प्रयास जारी हैं. इन सब के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) ने इस साल देशभर में आतकंवाद के खिलाफ एक्शन लेते हुए कुल 625 मुकदमे दर्ज किए और 1040 जगहों पर छापेमारी की.  


साल 2023 में एनआईए ने कुल 625 मुकदमे दर्ज किए. जो साल 2022 में 490 मामलों के मुकाबले करीब 28 परसेंट ज्यादा रहे. साल 2022 के मुकाबले 2023 में देश भर में रेड और सर्च आपरेशन की संख्या भी बढ़ी है. एनआईए की ओर से साल 2022 में की गई रेड की संख्या 957 थी जो साल 2023 में बढ़कर 1040 हो गई.


एनआईए ने 2023 में लगाई आतंकवाद पर लगाम


एनआईए के मुताबिक साल 2023 में उन्होंने 47 फरार अपराधियों को गिरफ्तार किया जिनमें से 5 को फिलीपींस और यूएई से डिपोर्ट किया गया. एनआईए ने साल 2023 में 513 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जिसकी संख्या साल 2022 में महज 459 ही थी.


इसके अलावा एनआईए ने साल 2023 में आतंकवाद पर कार्रवाई करते हुए कई आतंकी संगठनों, नक्सलियों, गैंगस्टर पर लगाम लगाने में सफलता हासिल की. एनआईए के मुताबिक साल 2023 में अलग अलग मामलों में गिरफ्तार गैंगस्टर औऱ आतंकियों में रिकॉर्ड 94.70 परसेंट मामलों में सजा दिलवाने में कामयाबी हासिल की है.


आतंकियों की संपत्तियां जब्त


सुरक्षा एजेंसी ने खालिस्तानी अर्श दल्ला, रिन्दा और 3 अन्य को आतंकी घोषित करने में सफलता हासिल की. इतना ही नही 4 आतंकी संगठनों को एनआईए की सिफारिश के बाद भारत सरकार ने बैन किया. टेरर फंडिंग पर लगाम लगाते हुए एनआईए ने संदिग्ध आतंकियों और उनसे जुड़े लोगों की 56 करोड़ की संपत्ति सीज़ करने में कामयाबी हासिल की है.


देश मे अपनी जड़ें फैला रहे आतंकी संगठन आईएसआईएस और हिज़्ब उत ताहिर के नेटवर्क को तोड़ने में भी सफलता हासिल की है. ओटावा और लंदन में भारतीय दूतावास पर हुए हमले और सैन फ्रांसिस्को में कॉन्सुलेट जनरल ऑफ इंडिया पर हमले के आरोपीयो की पहचान करने के लिए भी एनआईए ने कई रेड्स की.


ये भी पढ़ें: Israel Embassy: इजरायल एंबेसी के CCTV में नजर आए दो संदिग्ध, कहां से आए थे...कहां गए? अब तक की छानबीन का अपडेट जानें