Delhi Railway Station Stampede Live: 'एक घंटे तक स्टेशन पर ही उसके हाथ मलते रहे लेकिन..', NDLS भगदड़ में बहन को खोने वाले भाई ने बताया आंखों देखा मंजर

New Delhi Railway Station Stampede Live: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ मच गई. इसमें अब तक 18 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है. दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हैं.

एबीपी लाइव Last Updated: 16 Feb 2025 02:35 PM

बैकग्राउंड

New Delhi Railway Station Stampede Live: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ मच गई. इसमें 18 लोगों की मौत हो गई. इस संख्या में और इजाफा हो सकता...More

NDLS Stampede Live: 'कोई पुलिस नहीं, कोई प्रशासन नहीं'

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में अपनी बहन को खोने वाले संजय बताते हैं, 'भगदड़ के बाद आधे घंटे तक मुझे मेरी बहन नहीं मिली. आधे घंटे बाद जब वह मिली तो मर चुकी थी. हमने करीब एक घंटे तक उसके हाथ मले, मुंह से सांस देते रहे लेकिन कुछ नहीं हुआ. बाद में हम लोग उसे पटरी पार करके स्टेशन से बाहर लाए. मतलब स्टेशन में कोई पुलिस नहीं थी, प्रशासन नहीं था.'