New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की घटना के प्रभावित लोगों को मुआवजे का ऐलान हो चुका है. सरकार मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए का मुआवजा देगी. इसके साथ ही गंभीर रूप से घायल लोगों को 2.5 लाख का मुआवजा और मामूली रूप से घायल लोगों को एक लाख का मुआवजा देने का ऐलान भी हुआ है.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात करीब 9.30 बजे भगदड़ मची. इसमें अब तक 18 लोगों के जान गंवाने की पुष्टि हो चुकी है. इस संख्या में और इजाफा भी हो सकता है. मरने वालों में 14 महिलाएं और 3 बच्चे हैं. 25 से ज्यादा लोग घायल हैं.

कैसे बने भगदड़ के हालात?प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, महाकुंभ के लिए जाने वाली दो ट्रेनें लेट हो गई थी, इस कारण स्टेशन पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए थे. ये लोग अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे थे.  इसी बीच अचानक प्लेटफॉर्म चेंज का अनाउंसमेंट होने के कारण लोग एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म की तरफ भागने लगे, जिसकी वजह से भगदड़ के हालात बने. हालांकि कई प्रत्यक्षदर्शियों का यह भी कहना है कि ट्रेन के प्लेटफॉर्म में बदलाव का कोई अनाउंसमेंट नहीं हुआ, लोगों को लगा कि उनकी ट्रेन दूसरे प्लेटफॉर्म पर है, इसलिए अफरा-तफरी मची. 

प्रत्यक्षदर्शियों ने यह भी बताया कि प्लेटफॉर्म से ज्यादा भीड़ पुल पर थी और वहीं पर भगदड़ मची. घटना स्थल पर मौजूद लोगों का यह भी कहना है कि आज तक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर इतनी भीड़ नहीं देखी गई.

शोक संवेदना के साथ ही आरोप-प्रत्यारोप का दौरराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से लेकर पीएम मोदी तक इस हादसे पर शोक जता चुके हैं. विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने इस मामले में केंद्र सरकार को भी घेरा है. उन्होंने रेलवे की बदइंतजामी पर भी सवाल खड़े किए हैं. कई विपक्षी नेताओं ने इस हादसे के लिए मोदी सरकार पर निशाना साधा है.

यह भी पढ़ें...

New Delhi Railway Station Stampede Live: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली भगदड़ पर जताया दुख, प्रत्यक्षदर्शी बोले- प्लेटफॉर्म चेंज का अनाउंसमेंट नहीं हुआ; अब तक 18 मौतें