Train Fire Highlights: नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन की दो बोगियों में लगी भीषण आग
Darbhanga Express Fire Highlights: नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस की दो बोगियों में बुधवार (15 नवंबर) को आग लग गई. इस हादसे में कई यात्री घायल हो गए.
एबीपी लाइव, एजेंसी Last Updated: 15 Nov 2023 07:10 PM
बैकग्राउंड
Train Fire Highlights: नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस की दो बोगियों में बुधवार (15 नवंबर) को आग लग गई. एस-1 में आग लगी थी और ये आग एस-2 की बढ़ गई. फिर...More
Train Fire Highlights: नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस की दो बोगियों में बुधवार (15 नवंबर) को आग लग गई. एस-1 में आग लगी थी और ये आग एस-2 की बढ़ गई. फिर रेल से एस-1, एस-2 और एस-3 कोच को अलग कर दिया गया. उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) हिमांशु उपाध्याय ने कहा कि इटावा के पास सराय भूपत जंक्शन के स्टेशन मास्टर ने नयी दिल्ली-दरभंगा स्पेशल एक्सप्रेस के कोच संख्या एस-1 से धुआं निकलते देखा.उन्होंने कहा, ‘‘ट्रेन को तुरंत रोक दिया गया और सभी यात्रियों को बाहर निकाला गयाय सभी सुरक्षित हैं और अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.’’ प्रभावित कोच को ट्रेन से अलग कर दिया गया है और दमकल गाड़ियों को आग बुझाने के काम पर लगाया गया है. पुलिस क्या बोली?इटावा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजय कुमार ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए बताया, ''दिल्ली से दरभंगा जा रही एक ट्रेन के दो डिब्बों में आग लग गई.'' उन्होंने बताया कि इस हादसे में कुछ यात्री जख्मी भी हुए हैं. हालांकि पुलिस अधीक्षक ने उनकी संख्या के बारे में बताने से इनकार कर दिया. एसपी ने कहा, 'आग कैसे लगी और उससे कितना नुकसान हुआ, इसका पता लगाया जा रहा है.'
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
New Delhi Darbhanga Train Fire: खिड़की से निकलकर बचाई जान- यात्री
न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए एक यात्री ने कहा कि आग लगने के बाद हम लोग किसी तरीके से खिड़की से भागे. उन्होंने बताया कि भागने के दौरान कुछ लोग घायल भी हुए हैं.