नई दिल्लीः नीरज कुंदन को कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नीरज की नियुक्ति इस पद पर की है. नीरज कुंदन इस समय एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव हैं. इससे पहले नीरज कुंदन एनएसयूआई के जम्मू कश्मीर इकाई के प्रेसिडेंट थे. साल 2013 में उन्हें एनएसयूआई की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किया गया था.
पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कुंदन की नियुक्ति का एलान करते हुए प्रेस रिलीज जारी की है. इसके तहत उन्हें तुरंत प्रभाव से एनएसयूआई का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया है.
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सात फरवरी को कुंदन को लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार समिति का सदस्य बनाया गया था. इस नियुक्ति पर नीरज ने राहुल गांधी को धन्यवाद भी कहा था.
16वीं लोकसभाः तय समय के मुकाबले 728 घण्टे ज्यादा काम हुआ, जानें ऐसे ही बड़े आंकड़े
कल पूरे हो रहे हैं दिल्ली की केजरीवाल सरकार के 4 साल, जानें कैसा रहा सफर
यूपी: प्रियंका गांधी की अगुवाई में कांग्रेस का बड़ा फैसला, लोकसभा चुनाव के लिए महान दल से किया गठबंधन दिल्ली में अफसरों पर किसका नियंत्रण, कल आएगा सुप्रीम कोर्ट का फैसला पीएम पर मेहरबान मुलायम सिंह यादवः कहा- हमारी कामना है कि मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनें