नई दिल्ली: संसद में एसपी के दिग्गज नेता मुलायम सिंह यादव ने मोदी के दोबारा पीएम बनने की बात कहकर विपक्ष की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. बीजेपी को हराने के लिए एक तरफ जहां पूरा विपक्ष लामबंद है, वहीं मुलायम सिंह यादव ने कहा कि वो चाहते हैं मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनें. हालांकि एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार की बेटी और बारामती से सासंद सुप्रिया सुले ने कहा कि मुलायम ने 2014 में मनमोहन सिंह को भी दोबारा पीएम बनने की बात कही थी.

मुलायम के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सुप्रिया सुले ने कहा, ''मैं चाहता हूं मोदी दोबारा पीएम बने. मुलायम को 2014 में यही बात मैंने 2014 में मनमोहन सिंह के लिए कहते हुए सुना था.''

बीजेपी को सत्ता में आने से रोकने के लिए यूपी में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रही हैं. ऐसे में मुलायम सिंह का ये बयान विपक्ष की एकता में सेंध के तौर पर देखा जा रहा है. 16वीं लोकसभा के आखिरी सत्र में बोलते हुए मुलायम सिंह यादव ने कहा, ''पीएम को बधाई देना चाहता हूं कि पीएम ने सबको साथ लेकर चलने की कोशिश की है. मैं कहना चाहता हूं कि सारे सदस्य फिर से जीत कर आएं और आप (नरेंद्र मोदी) दोबारा प्रधानमंत्री बनें.''

बता दें कि एसपी और बीएसपी ने यूपी में गठबंधन का एलान करते हुए राज्य की 38-38 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान किया है. गठबंधन में जगह ना मिलने के बाद कांग्रेस ने यूपी में प्रियंका गांधी को मैदान में उतरा है. त्रिकोणीय मुकाबले की वजह से यूपी के राजनीति दिलचस्प हो गई है. वहीं खबरें हैं कि जीत को संभावना को बढ़ाने के लिए महाराष्ट्र में पवार परिवार के चार सदस्य लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं.

लोकसभा में मुलायम सिंह यादव का बड़ा बयान, दोबारा पीएम बनें नरेंद्र मोदी

अभी बहुत काम करना बाकी, मुलायम सिंह ने हमें आशीर्वाद दिया है- पीएम मोदी