नई दिल्लीः टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए एक मात्र गोल्ड मेडल जीतने वाले ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा को दिल्ली में सम्मानित किया गया. इस दौरान अन्य टोक्यो ओलंपिक पदक विजेताओं को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और केंद्रीय राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणित सहित अन्य लोग मौजूद थे.


अनुराग ठाकुर ने आयोजित किया सम्मान समारोह


खेल मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा आयोजित किए गए इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने खुलासा करते हुए कहा कि वह टोक्यो खेलों में अपने ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद काफी दर्द में थे, लेकिन उनके द्वारा हासिल किए गए ऐतिहासिक परिणाम को देखते हुए यह सहन करने लायक था.


अपने थ्रो के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि 'मुझे पता था कि मैंने कुछ खास किया है, वास्तव में मुझे लगा कि मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ हासिल कर लिया है. थ्रो वास्तव में अच्छी तरह से चला गया था.' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 'अगले दिन मेरे शरीर ने काफी दर्द महसूस किया, लेकिन मेडल जीतने की खुशी के आगे यह दर्द सहन करने लायक था.'


युवा खिलाड़ियों को दिया निडर बनने का संदेश


23 वर्षीय नीरज चोपड़ा भारतीय सेना के जवान हैं. उन्होंने देश के लाखों युवा खिलाड़ियों को संदेश देते हुए कहा कि कभी भी डरना नहीं है. उन्होंने कार्यक्रम के दौरान कहा 'मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि विपक्ष चाहे कोई भी हो, अपना सर्वश्रेष्ठ दें. आपको बस इतना ही करना है और इस बात का सबूत यह स्वर्ण पदक है.'


बता दें कि नीरज चोपड़ा ने खेलों से पहले अपने लंबे बालों को काट दिया था और जब इस बारे में उनसे पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 'मुझे लंबे बाल पसंद हैं लेकिन मुझे गर्मी से काफी जलन हो रही थी, लंबे बालों के कारण बहुत पसीना आता है. इसलिए मैंने बाल कटवा दिए थे.'


इसे भी पढ़ेंः
Corona Vaccination: अब विदेशी नागरिक भी ले सकते हैं कोरोना वैक्सीन, CoWin पर कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन


मुंबई: कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज़ लगवा चुके लोगों को कैसे मिलेगा लोकल ट्रेन का पास, जानें पूरा तरीका