MCD Election Result 2022: एमसीडी चुनावों में आम आदमी पार्टी (AAP) की जीत के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों का शुक्रिया अदा किया और नागरिक सुविधाओं में सुधार के लिए बीजेपी और कांग्रेस के साथ-साथ केंद्र और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आशीर्वाद मांगा. आप के राष्ट्रीय संयोजक ने बुधवार (7 दिसंबर) को भारत को दुनिया का नंबर एक देश बनाने के लिए देश में सकारात्मक राजनीति की वकालत की.


दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित ‘आप’ के मुख्यालय में पार्टी की जीत के बाद केजरीवाल ने कहा, “हम सभी को दिल्ली की हालत सुधारनी है और मुझे बीजेपी और कांग्रेस सहित सभी के सहयोग की आवश्यकता है. हमें ऐसा करने के लिए सभी के सहयोग की जरूरत है, खासकर केंद्र और प्रधानमंत्री की मदद और आशीर्वाद की.”


बीजेपी का 15 साल का शासन खत्म


एमसीडी चुनाव में सभी 250 सीटों के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक ‘आप’ ने 134 तो भाजपा ने 104 और कांग्रेस ने नौ सीटों पर जीत दर्ज की. चुनाव में तीन निर्दलीय उम्मीदवार भी विजयी रहे. ‘आप’ की इस जीत से एमसीडी में बीजेपी का 15 साल का शासन भी खत्म हो गया.


केजरीवाल ने कहा- ये जीत है बड़ी


आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की चुनाव नतीजों पर पहली प्रतिक्रिया भी आई है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों का शुक्रिया करते हैं. ये बहुत बड़ी जीत है. दिल्ली के लोगों को बहुत-बहुत बधाई, आई लव यू टू (I Love You Too). हम लोगों ने रात दिन मेहनत करके स्कूल और अस्पतालों को ठीक किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज दिल्ली के लोगों ने दिल्ली को साफ करने की जिम्मेदारी दी है. मैं दिल्ली की जनता का कर्ज कभी नहीं चुका पाऊंगा.


दिल्ली में आप कार्यालय पर जश्न का माहौल है. पार्टी मुख्यालय में जीत के जश्न में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें: MCD Election Result 2022: जीत से गदगद AAP कार्यकर्ताओं ने लगाया नारा- भ्रष्‍टाचार का एक ही काल... केजरीवाल बोले- I Love You Too